
21/04/2025
*तृतीय दिवस योग शिविर का समापन*
*आयुष योग वेलनेस सेन्टर,*
*फूलबेहड़-खीरी*
दिनांक- 21-04-2025
मा० आयुष मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्र 'दयालु' जी के कुशल नेतृत्व में प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार जी, विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया जी उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक सुश्री निशा अनंत जी तथा निदेशक आयुर्वेद सेवाएं श्री मानवेंद्र सिंह जी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, लखीमपुर - खीरी डॉ० सुरेश कुमार सचान जी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय फूलबेहड़-खीरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विभा वर्मा जी के सानिध्य मे योग वेलनेस सेंटर, फूलबेहड़-खीरी के संविदा योग प्रशिक्षक अमित कुमार एवं योग सहायक दीक्षा कुमारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में योग सत्र का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्यार्थिंयों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, वैकल्पिक चिकित्सा आदि का अभ्यास कराया गया तथा शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए आवश्यक आहार-विहार एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु परामर्श भी प्रदान किया गया। साथ ही योग ओ०पी०डी० में आए हुए रोगियों को रोगानुसार योग परामर्श प्रदान किया गया।
Ministry of Ayush, Government of India National Ayush Mission Uttar Pradesh