
08/07/2025
❗ बच्चों में वायरल संक्रमण को हल्के में न लें ❗
समय रहते पहचानें लक्षण, बचाएँ अपने नन्हे-मुन्नों की ज़िंदगी!
नवजात शिशु और छोटे बच्चों में वायरल संक्रमण बेहद सामान्य है, लेकिन समय पर ध्यान न देने पर यह गंभीर रूप ले सकता है। खासकर मौसम बदलने पर वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपके बच्चे में नीचे दिए गए लक्षण दिखाई दें तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें:
✅ लगातार सर्दी-जुकाम – बार-बार छींक आना, नाक बहना या बंद रहना
✅ गले में खराश – बच्चा खाना पीना छोड़ दे या गला साफ करने की कोशिश करे
✅ आँखों में पानी आना – आँखें लाल हो जाना या लगातार आँसू आना
✅ बुखार रहना – शरीर का तापमान सामान्य से अधिक रहना
✅ स्किन पर लाल चकत्ते – त्वचा पर छोटे-छोटे रैशेस या दाने निकलना
✅ सुस्ती रहना – बच्चा सामान्य की तुलना में अधिक सोए या थका-थका लगे
👉 ये लक्षण वायरल संक्रमण का संकेत हो सकते हैं, जिसे समय रहते पहचानना ज़रूरी है।
👉 इलाज में देरी गंभीर जटिलताओं को जन्म दे सकती है।
🌟 अब लखीमपुर में उपलब्ध हैं दिल्ली के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर
डॉ. विमल वर्मा (M.B.B.S., DCH, DNB)
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ | गोल्ड मेडलिस्ट
स्थान: चंद्रानी हॉस्पिटल, लखीमपुर
विशेष सुविधा: हर उम्र के बच्चों का समर्पित इलाज, आधुनिक तकनीक व स्नेहपूर्ण परामर्श।
📞 असुविधा से बचने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें:
📱 +91 8317053366
अपने बच्चे की मुस्कान को सुरक्षित रखें, क्योंकि एक छोटी सी सावधानी जीवन भर की राहत बन सकती है।
स्वस्थ बच्चा, खुशहाल परिवार!