05/01/2026
आवश्यक सूचना
26वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026
आप सभी पारा खिलाड़ियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2026 को 26वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता स्थल
इंदिरा गांधी स्टेडियम, रंगभूमि मैदान
रंगभूमि रोड, प्रताप नगर
पूर्णिया विश्वविद्यालय, जिला – पूर्णिया, बिहार – 854301
इस चैंपियनशिप में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग में भाग लेंगे।
यह भी ज्ञात हो कि इसी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर आगामी फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश
1. प्रतियोगिता दिनांक 1 फरवरी 2026 को उपरोक्त स्थल पर आयोजित की जाएगी।
2. वे सभी खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो।
3. प्रतियोगिता में निम्नलिखित इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे—
ट्रैक इवेंट्स:
50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर
फील्ड इवेंट्स:
शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, मिनी जैवलिन, सॉफ्टबॉल थ्रो,
लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो
4. प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
5. भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 25 जनवरी 2026 (अंतिम तिथि) तक
कार्यालय: 103, शीला कॉम्प्लेक्स, न्यू बहादुरपुर, बाजार समिति रोड, राजेंद्र नगर, पटना – 800016
में आकर अपना प्रवेश पत्र भरकर सहभागिता सुनिश्चित करें।
6. खिलाड़ी ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
7. गूगल फॉर्म लिंक:
👉 https://forms.gle/6L7193FDYhfRGKAK8
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
(पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार)
1. एक खिलाड़ी अधिकतम दो (02) इवेंट्स में ही भाग ले सकेगा।
2. सभी खिलाड़ियों का MQS (Minimum Qualification Standard) क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
3. सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण एवं क्लासिफिकेशन के लिए
प्रातः 08:00 बजे स्टेडियम में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
4. इस प्रतियोगिता