Sapastic Society

Sapastic Society This is the Special School for Autism, CP, MR, HI, BI & Multiple Disabled . We have Early Intervention Services, Special Education, Speech Therapy, Physio

https://youtu.be/VSPPEL1PqD0👉                                                                                           ...
07/01/2026

https://youtu.be/VSPPEL1PqD0👉 इस उपयोगी वीडियो को अभी देखें: https://youtu.be/VSPPEL1PqD0

बच्चों के व्यवहार और मनोविज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण विषय को सरल रूप में समझें।

SPECIAL EDUCATION by Dr Shivajee Kumar चैनल को अभी Subscribe करें ताकि आपको और ऐसे शैक्षिक वीडियो मिलते रहें।

In this special education lecture, Dr Shivajee Kumar explains the concept of Curriculum with its meaning, definition, and interpretation in the Indian contex...

पारा पावरलिफ्टिंग में जौशी कुमार की बड़ी उपलब्धि।
07/01/2026

पारा पावरलिफ्टिंग में जौशी कुमार की बड़ी उपलब्धि।

समाचार पत्र, 06/01/2026
06/01/2026

समाचार पत्र, 06/01/2026

आवश्यक सूचना26वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026आप सभी पारा खिलाड़ियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष ...
05/01/2026

आवश्यक सूचना
26वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026
आप सभी पारा खिलाड़ियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2026 को 26वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता स्थल
इंदिरा गांधी स्टेडियम, रंगभूमि मैदान
रंगभूमि रोड, प्रताप नगर
पूर्णिया विश्वविद्यालय, जिला – पूर्णिया, बिहार – 854301
इस चैंपियनशिप में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग में भाग लेंगे।
यह भी ज्ञात हो कि इसी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर आगामी फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश
1. प्रतियोगिता दिनांक 1 फरवरी 2026 को उपरोक्त स्थल पर आयोजित की जाएगी।
2. वे सभी खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो।
3. प्रतियोगिता में निम्नलिखित इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे—
ट्रैक इवेंट्स:
50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर
फील्ड इवेंट्स:
शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, मिनी जैवलिन, सॉफ्टबॉल थ्रो,
लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो
4. प्रतियोगिता में अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
5. भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 25 जनवरी 2026 (अंतिम तिथि) तक
कार्यालय: 103, शीला कॉम्प्लेक्स, न्यू बहादुरपुर, बाजार समिति रोड, राजेंद्र नगर, पटना – 800016
में आकर अपना प्रवेश पत्र भरकर सहभागिता सुनिश्चित करें।
6. खिलाड़ी ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
7. गूगल फॉर्म लिंक:
👉 https://forms.gle/6L7193FDYhfRGKAK8
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
(पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार)
1. एक खिलाड़ी अधिकतम दो (02) इवेंट्स में ही भाग ले सकेगा।
2. सभी खिलाड़ियों का MQS (Minimum Qualification Standard) क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
3. सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण एवं क्लासिफिकेशन के लिए
प्रातः 08:00 बजे स्टेडियम में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
4. इस प्रतियोगिता

आज का  समाचार पत्र में,05/01/2026
05/01/2026

आज का समाचार पत्र में,05/01/2026

“ब्रेल केवल लिपि नहीं, जीवन की रोशनी है”विश्व ब्रेल दिवस पर मुजफ्फरपुर में विशेष संगोष्ठी, डॉ. शिवाजी कुमार ने दिया प्रे...
04/01/2026

“ब्रेल केवल लिपि नहीं, जीवन की रोशनी है”
विश्व ब्रेल दिवस पर मुजफ्फरपुर में विशेष संगोष्ठी, डॉ. शिवाजी कुमार ने दिया प्रेरक संदेश
मुजफ्फरपुर | 04 जनवरी 2026 (रविवार)
विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति द्वारा संचालित सफल (SAPHAL) विशेष विद्यालय एवं छात्रावास तथा मुजफ्फरपुर पी०डब्ल्यू०डी० संघ के संयुक्त तत्वावधान में रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर स्थित सेमिनार हॉल में एक विशेष संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार, पूर्व राज्य आयुक्त, नि:शक्तता (बिहार सरकार) उपस्थित रहे। अपने मुख्य संबोधन में उन्होंने ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल के जीवन, संघर्ष एवं ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लुई ब्रेल का जन्म 04 जनवरी 1809 को फ्रांस के कूपव्रे (Coupvray) गाँव में हुआ था। बाल्यावस्था में एक दुर्घटना के कारण दृष्टि बाधित होने के बावजूद उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मात्र 15 वर्ष की आयु में छह-बिंदु आधारित ब्रेल लिपि का विकास किया, जिसने विश्वभर के दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन को नई दिशा दी।
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि “ब्रेल केवल पढ़ने-लिखने का साधन नहीं, बल्कि दृष्टिबाधित व्यक्तियों के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला है।” उन्होंने समावेशी शिक्षा, सुलभ सूचना, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
लालू तुरहा,
रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति एवं पी०डब्ल्यू०डी० संघ,
जिला कार्यक्रम समन्वयक, मुजफ्फरपुर
—सह—
राज्य मीडिया प्रभारी, बिहार
द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति, मुजफ्फरपुर द्वारा विशेष रूप से नेत्रहीन बालिकाओं एवं छात्राओं के लिए निरंतर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा संचालित सफल (SAPHAL) विशेष विद्यालय एवं छात्रावास के माध्यम से नेत्रहीन छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा, ब्रेल शिक्षण, जीवन कौशल प्रशिक्षण, आत्मनिर्भरता उन्मुख व्यावसायिक प्रशिक्षण, कंप्यूटर एवं सहायक तकनीक आधारित शिक्षा, साथ ही सामाजिक पुनर्वास की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान दृष्टिबाधितजनों के

सार्वजनिक अपील / जन-आह्वान(बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज – BAPwD की ओर से)दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाश...
26/12/2025

सार्वजनिक अपील / जन-आह्वान
(बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज – BAPwD की ओर से)

दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार की सार्वजनिक सूचना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों से “जीवन आसान (Ease of Living)” को और अधिक सरल, सुगम एवं प्रभावी बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल सात निश्चय–3 (2025–2030) कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चय–7 : “सबका सम्मान – जीवन आसान” से संबंधित है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन के दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर सरकारी सेवाओं में सुधार करना है। विशेष रूप से निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित हैं—
• प्रमाण-पत्रों की घर-घर डिलीवरी व्यवस्था
• जरूरतमंदों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए घर पर नर्सिंग/देखभाल सेवाएँ
• पैदल यात्रियों एवं दिव्यांगजनों के लिए सुगम, सुरक्षित आवागमन
• सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेहतर, सरल एवं निर्बाध चिकित्सा सुविधाएँ
• सभी वर्गों के लिए सम्मानजनक एवं समावेशी सेवाएँ

सुझाव भेजने का माध्यम

नागरिक अपने सुझाव ऑनलाइन/QR कोड के माध्यम से निम्न लिंक पर साझा कर सकते हैं:
👉 https://scan.page/HhR5UN

इसके अतिरिक्त, लिखित सुझाव अपर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, पटना के पते पर डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।

अंतिम तिथि

📅 4 जनवरी 2026

BAPwD की विशेष अपील

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPwD) राज्य के सभी दिव्यांगजनों, उनके परिजनों, सामाजिक संगठनों, विशेषज्ञों एवं जागरूक नागरिकों से विशेष अपील करता है कि वे इस अवसर का अधिकतम उपयोग करते हुए अपने व्यावहारिक, अनुभव आधारित एवं समाधान उन्मुख सुझाव अवश्य साझा करें। आपके सुझाव नीतिगत सुधार, सेवाओं की सुगमता तथा एक समावेशी, संवेदनशील और सशक्त बिहार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए BAPwD की वेबसाइट देखें:
🌐 www.bapwd.org

— बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPwD)

Scan.page with your logo, frame, colors & more. Create, manage and statistically track your QR codes. For URL, vCard, PDF and more

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर BAPwD गया जिला की बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री से महत्वपूर्ण भेंटगया, बिहार | 23 ...
24/12/2025

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर BAPwD गया जिला की बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री से महत्वपूर्ण भेंट

गया, बिहार | 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार)
बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज (BAPwD), गया जिला की ओर से जिला अध्यक्ष सुश्री रीता रानी प्रसाद ने कल माननीय बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन साहनी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संगठन की प्रमुख मांगों को मंत्री महोदय के नेतृत्व में लागू कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

सुश्री रीता रानी प्रसाद ने गया जिला सहित पूरे राज्य में दिव्यांगजनों से जुड़ी समस्याओं, पेंशन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक समावेशन से संबंधित विषयों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। माननीय बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन साहनी ने BAPwD द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यांगजनों के हित में पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर BAPwD के संरक्षक डॉ. शिवाजी कुमार के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं दिव्यांग अधिकारों के क्षेत्र में उनके सतत योगदान की भी मंत्री महोदय ने विशेष रूप से प्रशंसा की।

यह भेंट राज्य में दिव्यांगजनों के अधिकारों को सुदृढ़ करने तथा कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

🏅 बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरीबिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचारबिहार राज्य के प्रतिभाशाली खिल...
23/12/2025

🏅 बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार

बिहार राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, विशेषकर पैरा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना–2026 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस योजना की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं राज्य के खेल सुधारक आईपीएस श्री रविंद्रन शंकरन द्वारा की गई, जो बिहार में खेलों के समग्र विकास की दिशा में निरंतर प्रभावी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन पोर्टल 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इस योजना से 236 खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त हुआ था, जिससे राज्य के युवा और पैरा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, तैयारी एवं प्रदर्शन के नए अवसर मिले।

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस अवसर पर माननीय बिहार खेल मंत्री श्रीमती श्रेयसी सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर समर्थन की सराहना करता है, जिनके मार्गदर्शन में बिहार में खेलों को नई पहचान मिल रही है। साथ ही, एसोसिएशन राज्य के ऊर्जावान एवं समर्पित खेल सुधारक आईपीएस श्री रविंद्रन शंकरन, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के योगदान की भी प्रशंसा करता है, जिनके प्रयासों से खिलाड़ियों के लिए पारदर्शी, सशक्त और परिणामोन्मुखी योजनाएँ लागू हो रही हैं।

इस संदर्भ में डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना पैरा खिलाड़ियों के सपनों को पंख देने वाली पहल है। उन्होंने सभी पात्र खिलाड़ियों से निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना बिहार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर और अधिक सशक्त बनाएगी।

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (BAPwD) की ओर से आवश्यक सूचनायदि ई-लाभार्थी पोर्टल पर आपका नाम Non-traceable या...
23/12/2025

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (BAPwD) की ओर से आवश्यक सूचना

यदि ई-लाभार्थी पोर्टल पर आपका नाम Non-traceable या गलती से Stop / Death दर्शा दिया गया है, जिसके कारण आपकी पेंशन प्रभावित हो रही है, तो कृपया विलंब न करें।

तुरंत अपने नज़दीकी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) अथवा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि समय पर सुधार किया जा सके और आपकी पेंशन पुनः प्रारंभ हो सके।

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर:
📞 1800-345-62-62

आपकी पेंशन, आपका अधिकार — समय रहते सुधार कराएँ।

बिहार साइक्लिंग टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो रजत एवं दो कांस्य पदकबोकारो स्टील सिटी, झारखंड | 16 दिसंबर 2025ब...
21/12/2025

बिहार साइक्लिंग टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो रजत एवं दो कांस्य पदक

बोकारो स्टील सिटी, झारखंड | 16 दिसंबर 2025

बिहार साइक्लिंग दल ने राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए। यह चैंपियनशिप 16 से 20 दिसंबर 2025 तक बोकारो–धनबाद हाईवे, बोकारो स्टील सिटी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की मेजबानी स्पेशल ओलंपिक्स भारत – झारखंड द्वारा की जा रही है, जिसमें देशभर से प्रतिभाशाली साइक्लिस्ट हिस्सा ले रहे हैं।

अंतिम दिन के उल्लेखनीय प्रदर्शन

बिहार के सीनियर खिलाड़ियों ने टाइम ट्रायल स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया—
• निकेत (सीनियर, कैटेगरी–1) ने 5 किलोमीटर टाइम ट्रायल में कांस्य पदक तथा 10 किलोमीटर टाइम ट्रायल में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट सहनशक्ति और प्रतिस्पर्धी जज़्बे का परिचय दिया।
• शिशिर कुमार (सीनियर, कैटेगरी–3) ने 500 मीटर टाइम ट्रायल में कांस्य पदक जीतते हुए अनुशासित और संतुलित प्रदर्शन किया।
• प्रिंस राज (सीनियर, कैटेगरी–3) ने 1 किलोमीटर टाइम ट्रायल में रजत पदक जीतकर उभरती युवा प्रतिभा के रूप में प्रभावशाली छाप छोड़ी, जबकि 500 मीटर स्पर्धा में उन्होंने चतुर्थ स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही जूनियर एवं सब-जूनियर खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी ने बिहार साइक्लिंग टीम की गहराई और भविष्य की मजबूत संभावनाओं को भी रेखांकित किया। युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हो रहा है।

समर्पित कोचिंग मार्गदर्शन

टीम का मार्गदर्शन अनुभवी और समर्पित कोचों द्वारा किया जा रहा है—
• लालू तुराहा (सीनियर कोच)
• नीरज कुमार (जूनियर/सब-जूनियर कोच)

मैदान से झलकियाँ

अंतिम दिन हाईवे सर्किट पर जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। ठंडी लेकिन साफ सर्दियों की सुबह में खिलाड़ियों का वार्म-अप, रेस से पहले टीम मीटिंग और साथियों व अधिकारियों की हौसला-अफज़ाई ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। बिहार के साइक्लिस्टों के बीच आपसी समर्थन और एकजुटता टीम के मजबूत मनोबल का स्पष्ट संकेत रही।

🔔 सामान्य निर्देश एवं लाभ(NIRAMAYA योजना – PwID : Autism, CP, ID, MD)NIRAMAYA योजना दिव्यांगजन (PwID) विशेषकर Autism, Ce...
19/12/2025

🔔 सामान्य निर्देश एवं लाभ
(NIRAMAYA योजना – PwID : Autism, CP, ID, MD)

NIRAMAYA योजना दिव्यांगजन (PwID) विशेषकर Autism, Cerebral Palsy (CP), Intellectual Disability (ID) एवं Multiple Disability (MD) के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सहायता योजना है। इसका ऑनलाइन पंजीकरण अब अत्यंत सरल, तेज़ और उपयोगकर्ता-अनुकूल हो गया है।

👉 पंजीकरण हेतु सामान्य निर्देश

पंजीकरण के लिए केवल UDID नंबर, लाभार्थी का आधार नंबर तथा बैंक खाता संख्या व IFSC कोड की आवश्यकता है।

कोई दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

पंजीकरण प्रक्रिया 5–10 मिनट में पूरी हो जाती है।

₹500/- का भुगतान GPay/UPI द्वारा QR कोड से किया जा सकता है।

पंजीकरण के बाद लगभग 15 दिनों में NIRAMAYA कार्ड प्राप्त होने की संभावना रहती है।

सभी विवरण सही एवं लाभार्थी के नाम से ही भरें तथा रसीद सुरक्षित रखें।

✅ NIRAMAYA योजना के प्रमुख लाभ

🏥 स्वास्थ्य व्यय सहायता – इलाज, दवाइयाँ, जाँच, थैरेपी आदि में आर्थिक सहयोग।

♿ दीर्घकालिक देखभाल समर्थन – गंभीर दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए निरंतर स्वास्थ्य सहायता।

👨‍👩‍👧 परिवार/अभिभावक को सुरक्षा – अचानक चिकित्सा खर्च की स्थिति में राहत।

🧾 कैशलेस/रिइम्बर्समेंट सुविधा – निर्धारित नियमों के अनुसार खर्च की भरपाई।

🇮🇳 राष्ट्रीय स्तर पर मान्य योजना – पूरे देश में लागू एवं उपयोगी।

📌 महत्वपूर्ण अपील

सभी पात्र Autism, CP, ID एवं MD श्रेणी के दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे NIRAMAYA योजना में शीघ्र पंजीकरण कराकर इसके लाभ अवश्य प्राप्त करें।


डॉ. शिवाजी कुमार
CHILD CONCERN
🌐

CHILD CONCERN चाईल्ड कन्सर्न (An Institute for Child Development, Mental Health, Rehabilitation & Research For PwD) 103, Sheela Complex, New Bahadurpur, Bazar Samiti Road, Rajendra Nagar, Patna - 800016 (Bihar) “Child Concern: A National Commitment to Children, Disability...

Address

Purani Bazar, Rani Sati Mandir
Lakhisarai
811311

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

9431015499

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sapastic Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sapastic Society:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram