23/07/2023
23-जुलाई-2023 दिन *रविवार* संवत 2080(वर्षा ऋतु) *(पिंगल संवत)* शकसंवत 1945
*सूर्योदय 05:30सूर्यास्त 19:17 सूर्य- राशि (कर्क) दक्षिणायन*
मित्रों आज *श्रावण पुरूषोत्तम (अधिक माह) के शुक्ल पक्ष* कि *पंचमी* तिथि है आज का नक्षत्र *उत्तराफाल्गुनी* रहेगा। आज चन्द्रमा *कन्या* राशि में है आज दिशाशूल :- पश्चिम दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *दूध* का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 17:30 से 19:00* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करें!
*एकादशी (पुरूषोत्तमा एकादशी) व्रत 29 जुलाई दिन शनिवार को रहेगा!*
*प्रदोष व्रत 30 जुलाई रविवार को रहेगा!*
*श्रावण पुरूषोत्तम (अधिक) माह 16 अगस्त तक चलेगा!*
________________________
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ) :-आज किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें।आज आप अपने पसंद की वस्तु की खरीदारी करेंगे। जिससे आपके मन में खुशी और रोमांच रहेगा। छोटी-छोटी खुशियों को इकट्ठा करने की कोशिश करें। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा। बाहर के भोजन से परहेज रखें। ध्यान रखें अधिक चिकनाई या मसालेदार भोजन से पेट खराब हो सकता है।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HkN8h7BdQcnI0MCQKAH7SS
*अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।*
*लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।*
*पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270*
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आज शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। नई योजनाओं को लेकर सहयोगियों से विचार-विमर्श होगा। मन में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार होगा। अगर प्रयास करते हैं तो लंबे समय से रुका कार्य संपन्न हो सकता है। आज आप कुछ बातों को लेकर खुश होंगे। कुछ दिल के खास लोगों से बात करके आप आज काफी भावुक भी होंगे और आपके दिल में प्रेम की भावना रहेगी।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):- आज घूमने-फिरने की तरफ आपका आकर्षण बना रहेगा। धन के खर्चे बढ़ेंगे। संतान की कैरियर के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। किसी के भरोसे रहना आप के अंदर निराशा पैदा करेगा। आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज धन या लाभ की प्राप्ति किसी न किसी रूप में हो सकती हैं। किसी की कही बात आपके मन को ठेस पहुंचा सकती है। जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करना चाहिए। आपका अनुशासित स्वभाव घर को व्यवस्थित बनाकर रखेगा। जिससे बच्चे तथा परिवार में पॉजिटिव माहौल रहेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज मित्रों के साथ मुलाकात होगी। आज लोग आपके व्यवहार से सन्तुष्ट रहेंगे। धन सम्बन्धी समस्या आज दूर हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। आज आप आलस्य से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा।वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :- आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जो की आपके भले के लिए हैं। इसके कारण आपको परेशान नहीं होना चाहिए। आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने सहकर्मियों को प्रभावित कर सकते हैं। मन में उदासी छाई रहेगी। खुद पर भरोसा करें तो आपकी कोशिशों का आपको उम्दा लाभ मिलेगा। आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। नौकरी, व्यापार तथा दैनिक हर कार्य में अनुकूल परिस्थिति रहने से मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने खान-पान और सेहत का ख्याल रखें।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :- ओम् नमः शिवाय मंत्र जप करें इससे ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा। नौकरी को लेकर स्थानांतरण के संभावनाएं बढ़ रही है, किसी लोभ या लालच में आकर नौकरी में बदलाव करना ठीक नहीं। अगर मनचाही जगह पर परिवर्तन हो रहा है तो अवसर बिल्कुल न गंवाएं। शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। आपके प्रियजन का संदेश दिन को महत्वपूर्ण और खुशनुमा बनाएगा। भूमि संबंधी लाभ के योग बनेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):- आज अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। आज आपके मूड में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी, जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। किसी की कही बात आपके मन को ठेस पहुंचा सकती है। अगर आप प्रयास करते हैं तो लंबे समय से चल रही किसी मित्र या परिवारिक सदस्य के साथ नाराजगी दूर हो सकती है। जिन महत्वपूर्ण कार्यों में बार-बार विलंब हो रहा है उन्हें अच्छे से करने के लिए कार्यों की सूची बनाये और मामलों को सुलझाएं।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HkN8h7BdQcnI0MCQKAH7SS
*अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।*
*लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।*
*पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270*
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज दोपहर बाद परिस्थितियां बेहतरीन बन रही है। इसलिए आपके कार्य आसानी से संपन्न होते जाएंगे। आपको किसी भी प्रकार के पचड़े से दूर रहना चाहिए। आने वाले दिनों में आपको धन संबंधी लाभ मिलेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):- आज घर-परिवार तथा सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा। आपको अपना मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों पर भी समय व्यतीत करें। किसी विशेष कारण से यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। वाहन चलाने में सावधानी का प्रयोग करें। अपने जरूरी कागज़ात, पर्स इत्यादि संभाल कर रखें।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आज परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते आयेंगी। किसी के साथ भी अनावश्यक वार्तालाप से बचें। आप अपने किसी खास की नकारात्मक बातों से परेशान हो सकते हैं। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में रहे। आज का दिन आपके लिए अपना काम पर फोकस बनाए रखने और अपना काम ईमानदारी से करने का हैं।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- आज आपमें निर्णय शक्ति का अभाव रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को एक नए ढंग से व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करेंगे। आर्थिक विषयों को लेकर आज थोड़े चिंतित हो सकते हैं। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है। प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातें अलगाव उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए व्यवहार करते समय स्वभाव में मधुरता बनाकर रखें। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी।
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*
https://chat.whatsapp.com/HkN8h7BdQcnI0MCQKAH7SS
*जय श्री अनंत कोटी ब्रम्हांड नायक राजाधिराज योगीराज परंब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरू श्री साईनाथ महाराज की जय ......*
*श्री साई शनि धाम मंदिर" लक्सर*
*पं अवनीश शर्मा (ज्योतिषाचार्य) 9219182270*