Maa Gomti Physiotherapy Center Lalitpur Up

Maa Gomti Physiotherapy Center Lalitpur Up Maa Gomti Physiotherapy focused on paralysis patient GBs syndrome patient handicapped patients

12/03/2025

"कंधे और गर्दन का दर्द आपको रोक न पाए! फिजियोथेरेपी से राहत पाएं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएं। 💪✨

"

11/03/2025

क्या आपको चक्कर आना, संतुलन बिगड़ना या सिर घूमता हुआ महसूस होता है?
👉 यह वर्टिगो (Vertigo) हो सकता है, जिसे दवाओं से नहीं, फिजियोथेरेपी से प्रभावी रूप से ठीक किया जा सकता है!

💡 फिजियोथेरेपी कैसे मदद करती है?
✅ Epley Maneuver – कान के अंदरूनी हिस्से में असंतुलन को सुधारकर चक्कर खत्म करता है।
✅ Vestibular Rehabilitation Therapy (VRT) – संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
✅ Gaze Stabilization Exercises – आँखों और सिर के बीच तालमेल सुधारता है।

📢 कल हमारे विशेष फिजियोथेरेपी कैंप में आएं और वर्टिगो से स्थायी राहत पाएं!
स्थान: मां गोमती फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर नई तहसील ललितपुर l
📅 दिनांक: 12march 2025
समय - दोपहर 2:00 से 4:00 तक

10/03/2025
घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..Every bird here is injured. But the one who could fly ag...
23/11/2023

घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
Every bird here is injured. But the one who could fly again is alive.
इसी क्रम में,,
मां गोमती फिजियोथेरेपी क्लिनिक के द्वारा ऑपरेशन के कुछ दिन बाद फिजियोथेरेपी के माध्यम से बच्चे के हाथ को पूरी तरह से चलने योग्य बनाया गया। एवं ईश्वर से प्रार्थना है,, सभी स्वस्थ रहें ।
In this order,,
A few days after the operation, the child's hand was made fully functional through physiotherapy by Maa Gomti Physiotherapy Clinic. And I pray to God that everyone remains healthy.









Saurabh Deoliya

In Memory of Shree Murari lal deoliya jii.... Physiotherapy health camp & Physiotherapy Awareness program no. 31...........
09/11/2023

In Memory of Shree Murari lal deoliya jii....
Physiotherapy health camp & Physiotherapy Awareness program no. 31.........🙂🙂

09/11/2023

“नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है।”

“Nothing is impossible. We can do everything we can think and think what we never thought possible. Everything is possible.”

इसी क्रम में,,
मां गोमती फिजियोथेरेपी क्लिनिक के द्वारा ऑपरेशन के एक माह बाद फिजियोथेरेपी के माध्यम से बच्चे के हाथ को पूरी तरह से चलने योग्य बनाया गया। एवं ईश्वर से प्रार्थना है,, सभी स्वस्थ रहें ।

In this order,,
One month after the operation, the child's hand was made fully functional through physiotherapy by Maa Gomti Physiotherapy Clinic. And I pray to God that everyone remains healthy.









“मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।”इसी क्रम में,,मां ...
03/11/2023

“मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।”

इसी क्रम में,,
मां गोमती फिजियोथेरेपी क्लिनिक के द्वारा ऑपरेशन के 15 दिन बाद कुछ दिनों की फिजियोथेरेपी के माध्यम से बच्चे के हाथ को पूरी तरह से चलने योग्य बनाया गया। एवं ईश्वर से प्रार्थना है,, सभी स्वस्थ रहें ।

In this order,,
Maa Gomti Physiotherapy Clinic made the child's hand fully functional through a few days of physiotherapy 15 days after the operation. And I pray to God that everyone remains healthy.








01/11/2023

On occasion of world stroke day

Physiotherapy health camp &Physiotherapy Awarness programme no 28.

Place -satsrmas village tehseel lalitpur.

Succussfully organized Total 75 patient seen including Cervical spondylosis, lumbar spondylosis, paralysis and other multiple joint pain.

Detail about physiotherapy -
फिजियोथेरेपी को बार-बार होने वाले पीठ दर्द के समाधान के रूप में प्रयोग किया जाता है, ज्यादातर पीठ दर्द के रोगी को सर्जरी जैसे आक्रामक उपचार विकल्पों का उपयोग करने के बजाए आठ सप्ताह के फिजियोथैरेपी सेशन के लिए सलाह देते हैं फिजियोथेरेपी के पीछे का उद्देश्य सूजन, दर्द और पीठ के बढ़ते कार्यों को कम करना है. फिजियोथेरेपी के माध्यम से मरीज को को ऐसी कसरत एवं फिजियोथैरेपी व्यायाम करवाए जाते हैं जिससे हमारी रीड की हड्डी मजबूत एवं लचीलापन वापस आ जाता है जिस वजह से कमर की तकलीफ काफी हद तक कम हो जाती है ऐसे मरीजों को नियमित कसरत करने की सलाह घर पर भी दी जाती है l
फिजियोथेरेपी के दो रूप-
पैसिव थेरेपी: यह फिजियोथेरेपी का एक रूप है जिसमें आइस पैक, इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन, और हीट एप्लीकेशन शामिल हैं. यह सभी शुरूआती स्टेप्स है जो नियमित फिजिकल थेरेपी के पहले किया जाता है जिसमें एक्सरसाइज, श्वास तकनीक आदि शामिल हैं.
एक्टिव थेरेपी: एक्टिव फिजियोथेरेपी में विशिष्ट अभ्यास कार्यक्रम और कुछ स्ट्रेचिंग की गतिविधियों का उपक्रम शामिल है. दर्द और स्थान की अवधि के आधार पर सटीक अनुसूची फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा तय की जाती है l
व्यायाम के लाभ
कमर की स्थिरता पीछे की मांसपेशियों और पेट की रीढ़ की हड्डी पर काफी निर्भर है, पेट की मांसपेशियों में लम्बर स्पाइन होती है क्योंकि वे रीढ़ की हड्डी के माध्यम से दबाव उत्पन्न कर सकते हैं, डिस्क एवं स्पाइन सभी मांसपेशियों से घिरा हुआ है, जोड़ों और डिस्क पर कम दबाव डालने के लिए इन मांसपेशियों को ताकत बनाए रखना आवश्यक है, पर्याप्त चिकित्सा साहित्य इस तथ्य को बताते हुए हैं कि एक्टिव फिजियोथेरेपी डिस्क की आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करती है l एक अच्छा शारीरिक व्यायाम रीढ़ से संबंधित दर्द की संभावना को खत्म कर देता है l


















Address

Maa Gomti Physiotherapy Centre Near New Tehseel Lalitpur
Lalitpur
284403

Opening Hours

Monday 8am - 8pm
Tuesday 8am - 8pm
Wednesday 8am - 8pm
Thursday 8am - 8pm
Friday 8am - 8pm
Saturday 8am - 8pm
Sunday 8am - 3pm

Telephone

+91 81749 21989

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maa Gomti Physiotherapy Center Lalitpur Up posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Maa Gomti Physiotherapy Center Lalitpur Up:

Share