Gauri Homoeo Clinic Lanji - M.P.

Gauri Homoeo Clinic  Lanji - M.P. Try homeopathy for a change! 27 years of experience in homeopathy.

आज दिनांक 2 जुलाई को विश्व को सुरक्षित,सर्व सुलभ एवं अद्भुत  चिकित्सा पद्धति देने वाले, होमियोपैथी के जनक "डॉ हैनिमैन" क...
02/07/2024

आज दिनांक 2 जुलाई को विश्व को सुरक्षित,सर्व सुलभ एवं अद्भुत चिकित्सा पद्धति देने वाले, होमियोपैथी के जनक "डॉ हैनिमैन" के "निर्वाण दिवस" पर उन महात्मा को शत शत नमन।🙏🙏🙏🙏

होम्योपैथी की आत्मा के साथ आप सदा-2 के लिए इस धरा पर विद्ममान रहेंगे।।
होम्योपैथी के जनक महात्मा डा. हैनिमैन के निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन्।।
💐💐💐💐💐
श्रद्धाजंलि....

Happy National Day
01/07/2024

Happy National Day

डेंगू बुखार व इसकी होम्योपैथिक चिकित्सा :**********************************कारण :******        यह बीमारी एडीज एजिप्टाई न...
13/09/2023

डेंगू बुखार व इसकी होम्योपैथिक चिकित्सा :
**********************************

कारण :
******
यह बीमारी एडीज एजिप्टाई नामक मच्छर के काटने से होता है लेकिन इसके मच्छर साफ और ताजे पानी में पनपते हैं l वर्षा ऋतु के दौरान मलेरिया व वाइरल फ़ीवर की तरह डेंगू बुखार बुखार के रोगी शहरी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं l

लक्षण :
******
* प्रायः इसका बुखार 2-7 दिन तक रहता है lतेज बुखार के साथ पूरे शरीर में दर्द, जिसे आमतौर पर लोग हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं l
* आँखों के पीछे व माथे में तेज दर्द के साथ मितली आना l
* त्वचा पर लाल चकते आना व छाती और चहरे पर दाने उभरना l
* रक्तस्राव होना या खून की उल्टी होना l
*रक्त में प्लैटलैट की संख्या में तेजी से कमी आना l
*कमजोरी व चक्कर आना l

निदान :
******
उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो तत्काल समीप के चिकित्सक या अस्पताल जाकर अपनी जाँच करवाएं l
एलाइज़ा टेस्ट डेंगू का कंफर्म टेस्ट है l
Covid -19 की तरह Dengue का भी अभी तक कोई specific उपचार नहीं है लेकिन Dengue का लाक्षणिक उपचार किया जाता है l

होम्योपैथिक उपचार :
*****************
जैसा कि हमने अभी बताया कि Dengue Fever का कोई विशिष्ट उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है , अतः हमें होम्योपैथिक औषधियों का चयन भी लक्षणानुसार ही करना चाहिए l
होम्योपैथी में कुछ कारगर औषधियाँ निम्न हैं - Aconite, Belladona, Bryonia, Eupatorium Perf. , Gelsemium, Rhus tox आदि , जिनका लक्षणानुसार प्रयोग कर सफलतापूर्वक चिकित्सा की जाती है l
चिकित्सकीय उपचार के अलावा और क्या करें :
*************************************
* भोजन में सुपाच्य व हल्का भोजन लें l
* ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थो का सेवन करें, जैसे : नारियल पानी, नीबू पानी वगैरह l
* खून में प्लैटलैटस की संख्या में कमी होने पर पपीते की पत्तियों का अर्क लें l कीवी फल के सेवन से बहुत तेजी से प्लैटलैट की संख्या में वृद्धि होती है l यह एक विदेशी फल है जो आजकल हमारे देश में फलों की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है l

बचाव व रोकथाम :
**************
घरों में पानी संग्रह करके न रखें व अपने आसपास भी पानी संग्रह न होने दें l सफाई का विशेष ध्यान रखें, फीनाइल, मिट्टी तेल या सोडियम हाईपोक्लोराइडड सोल्यूशन का छिड़काव करते रहें l
(तस्वीर :गूगल से साभार)

Conjunctivitis का होम्योपैथिक उपचार.....
24/07/2023

Conjunctivitis का होम्योपैथिक उपचार.....

09/07/2023
*डॉक्टर्स डे-*🩺🩺💊💊💉💉*{ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस}*भारत में हर साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। जब मह...
01/07/2023

*डॉक्टर्स डे-*🩺🩺💊💊💉💉
*{ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस}*

भारत में हर साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। जब महामारी की स्थिति होती है तो डॉक्टर हमेशा आम जनता के लिए इन बीमारियों खिलाफ लड़ने के लिए सबसे पहले आते हैं,
*COVID-19, प्लेग, फ्लू, एड्स, इबोला* आदि जैसी कई महामारी की स्थिति होती है जहां डॉक्टर सार्वजनिक सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य के लिए सबसे आगे रहते हैं। .

देश के वीर जो सरहदों पर नहीं लड़ते लेकिन जान जोखिम में डालकर जीवन बचाने और जीवन प्रत्याशा में सुधार के लिए समर्पित रूप से काम करते हैं, *हम उन्हें डॉक्टर कहते हैं।* मानव स्वास्थ्य के प्रति उनका योगदान अपेक्षाओं से परे है।

*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का इतिहास*
********************************
भारत में, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पहली बार 01 जुलाई 1991 को डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में, स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया था। 01 जुलाई को उनकी मृत्यु और जयंती होती है जो एक ही तारीख को होती है।

डॉ. बिधान चंद्र रॉय (01 जुलाई 1882 - 01 जुलाई 1962) एक प्रसिद्ध चिकित्सक, शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में 14 वर्षों तक (1948-1962) पश्चिम बंगाल की सेवा भी की। उन्हें 04 फरवरी 1961 को सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने लोगों के लिए अपने जीवन का योगदान दिया, कई लोगों का इलाज किया और लाखों लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा, वह महात्मा गांधी के निजी चिकित्सक भी थे।

वर्ष 1976 में, चिकित्सा, विज्ञान, सार्वजनिक मामलों, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति को पहचानने के लिए उनकी स्मृति में बीसी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की गई थी।

भारत रत्न - डॉ बिधान चंद्र रॉय - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
डॉक्टरों का महत्व और भूमिका
डॉक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने रोगियों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, बीमारी या स्थिति से जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वे चिकित्सा विज्ञान में व्यापक ज्ञान रखते हैं और रोगी की चिकित्सा स्थितियों का इलाज करने और उनकी जीवन प्रत्याशा बढ़ाने के लिए अपना ज्ञान समर्पित करते हैं।

कई घटनाओं में जहां मरीजों और उनके रिश्तेदारों के हमले के बावजूद डॉक्टरों ने कभी हार नहीं मानी। आम जनता के लिए अपनी चिकित्सा सेवाएं जारी रखीं। उनके योगदान और अथक प्रयासों को कोई नहीं भूल सकता।

*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का महत्व*
समाज में डॉक्टरों की भूमिका के महत्व की सराहना करने और पहचानने के लिए भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जा रहा है। यह सामान्य आबादी को डॉक्टरों द्वारा मरीजों की देखभाल के प्रति दिए गए महत्व, महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को जानने में भी मदद करता है।

इस विशेष अवसर पर, हम सभी को प्रतिभाशाली चिकित्सा पेशेवरों के होने पर गर्व महसूस करना चाहिए, जो देश के स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम करते हैं। हम सभी को चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान उनके प्रयासों और योगदान के लिए आभारी होना चाहिए।

हम सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए और अपने डॉक्टरों के प्रयास को पहचानना चाहिए, जो सामान्य आबादी के लिए चिकित्सा आपात स्थिति और महामारी की स्थिति से उबरने के लिए थे। COVID-19 महामारी के दौरान हमारे चिकित्सा पेशेवर (डॉक्टरों और नर्सों) के योगदान को कोई नहीं भूल सकता है, वे आज भी ओर अभी भी कोरोनावायरस व अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

🌸〰〰🌸〰〰🌸〰〰🌸〰〰🌸
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः।
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
🌸〰〰🌸〰〰🌸〰〰🌸〰〰🌸

Address

Amgaon Road Lanji
Lanji
481222

Telephone

+919424389093

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gauri Homoeo Clinic Lanji - M.P. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category