Dr Ashok Lilhare

Dr Ashok Lilhare Senior Physician, Farmer, Distt. President,

अहिंसा परमो धर्म:महावीर जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏
09/04/2025

अहिंसा परमो धर्म:
महावीर जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏

13/03/2025

आप सभी को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏🙏

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏
25/01/2025

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें🙏🙏

Happy new year
31/12/2024

Happy new year

🎆🧨🧨🎈✨🎇
29/10/2024

🎆🧨🧨🎈✨🎇

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैनिश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत द...
15/08/2024

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

भारत की कृषि संस्कृति का महापर्व पोला पर्व की आप सभी को हार्दिक व मंगलमय शुभकामनाएं🙏🙏
13/09/2023

भारत की कृषि संस्कृति का महापर्व पोला पर्व की आप सभी को हार्दिक व मंगलमय शुभकामनाएं🙏🙏

अपनी अध्यक्षता में आज, व श्री मोती नगपुरे जी लोधी महासभा समाज वारासिवनी, खैरलांजी के साथ अमर शहीद विरांगना रानी अवंती बा...
29/08/2023

अपनी अध्यक्षता में आज, व श्री मोती नगपुरे जी लोधी महासभा समाज वारासिवनी, खैरलांजी के साथ अमर शहीद विरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती एवं लोधी मंगल भवन (मदनपुर रोड, अवंती नगर, वार्ड नं. 03, वारासिवनी) का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि मान. प्रदीप (गुड्डा) जैसवाल जी (विधायक एवं खनिज निगम अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती. सरिता मनोज दांदरे जी ( नगरपालिका अध्यक्ष वारासिवनी ) शामिल रहे
🌸जय अवंति 🌸जय लोधेश्वर🌸

खैरलांजी में लोधी छत्रीय महासभा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके प्रमुख अतिथि मा. लोकेश लिल्हारे जी और मुख्य अतिथि मा. अन...
28/08/2023

खैरलांजी में लोधी छत्रीय महासभा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके प्रमुख अतिथि मा. लोकेश लिल्हारे जी और मुख्य अतिथि मा. अनुभा मुंजारे जी रहीं ।

27/08/2023
डॉ अशोक लिल्हारे, लोधी महासभा अध्यक्ष, बालाघाट, चन्द्र यान-3 मिशन में शामिल 🏵आकाश धामने 🏵के घर बधाई देने पंहुचे.दी परिजन...
27/08/2023

डॉ अशोक लिल्हारे, लोधी महासभा अध्यक्ष, बालाघाट, चन्द्र यान-3 मिशन में शामिल 🏵आकाश धामने 🏵के घर बधाई देने पंहुचे.
दी परिजनों को बधाई...
गौरतलब रहे कि विश्व पटल पर भारत के लिए चंद्रयान - 3 चंद्रमा के दक्षिण धुव्र पर मिशन की लैडिंग का एतिहासिक पल 23 अगस्त की शाम को होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल बना रहा। यकीनन हर भारतीय के लिए यह गर्व का दिन रहा। ऐसे एतिहासिक मिशन में बालाघाट जैसे छोटे जिले के दो वैज्ञानिकों में आकाश धामने का योगदान होना कहीं न कहीं समूचे बालाघाट और लोधी समाज के लिए गर्व की बात है। साथ ही आकाश के पिता सेवकराम का शॉल श्रीफल से सम्मानीत किए और मिठाई खिलाई।
बता दें कि आकाश धामने वर्तमान में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में त्रिवेंद्रम में कार्यरत है। धामने की शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्ण हुई एवं वेल्लोर यूनिवर्सिटी चेन्नई से पास होकर उन्होंने इसरो में वैज्ञानिक की भूमिका के रूप में कार्य किया है। चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण में यहां पूरे देश में खुशी व्याप्त है। वैसे ही बालाघाट के इस होनहार वैज्ञानिक टीम का सहयोगी होने के कारण जिले में भी और परिवार में खुशी है।

Address

Gram/Post. Miriya & SBI Bank Building Lanji
Lanji
481222

Telephone

+919340549772

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Ashok Lilhare posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Ashok Lilhare:

Share