15/10/2025
❤️ आज गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिर में 541 वा् विश्नोई धर्म दिवस मनाया गया। जिसके अंदर बिश्नोई समाज एवं पर्यावरणपेमीयो ने भाग लिया भगवान गुरु जंभेश्वर ने 29 नियम बताकर बिश्नोई धर्म की स्थापना की जो व्यक्ति 29 नियम की पालन करता है वही बिश्नोई है।
समाज में फैली बुराइयों का विरोध किया एवं। समाज सुधार के अनेक कार्य किया ।
इस अवसर पर विश्नोई नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विजय नोखड़ा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खिलेरी लोहावट ने बताया कि हमारे भगवान जंभेश्वर के जो 29 नियम शक्ति से पालन करता है वही सच्चा बिश्नोई है जीव दया पालनी यह हमारा समाज का मेंन स्लोगन है ।जिससे हमारे बिश्नोई समाज की पहचान नेशनल स्तर पर बनी है इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रेमियों को में धन्यवाद देता हूं एवं इस अवसर पर समाज में फैली नशे की कुर्तियां को जमकर विरोध किया अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो बाल विवाह, नशा प्रति, मृत्यु भोज आदि यह कुरीतियों को जड़ से उखाड़ना होगा जिसके अंदर हम सब युवाओं को बड चढ़कर भाग लेना है युवा ही समाज की नई है बुजुर्गों का मार्गदर्शन और युवाओं की ताकत दोनों साथ मिलेगी समाज का नया उत्थान होगा इस अवसर पर विष्णु सियाक जांबा ,भागीरथ पूनिया, ओमप्रकाश चाडी, भागीरथ फौजी ,देवाराम खारा ,सुरताराम ,लिखमाराम ,गोपाल सुरपुरा ,श्री राम भोजासर, अशोक नोखड़ा आदि ने भजन कर 29 नियमों का कर समारोह मनाया