Durgawati hospital & research center

Durgawati hospital & research center दुर्गावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ?

04/10/2022
07/07/2022

आज दुर्गावती हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मनोज यादव सर का अवतरण दिवस है       जन्म दिवस की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं 🟢🌺🌹🌷🌹💐💐
07/07/2022

आज दुर्गावती हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर मनोज यादव सर का अवतरण दिवस है जन्म दिवस की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं 🟢🌺🌹🌷🌹💐💐

05/07/2022

Kidney stone surgery (PCNL PROCEDURE) by Dr.ManojYadav in Durgawati Hospital

03/07/2022

लिवर काम क्या होता है? 🤔

तारीख 15-5-2022  को  हमारे हॉस्पिटल में एक एक्सीडेंटल केस आया। पीड़ित ने बताया के खेत में काम करने के दौरान उसका हाथ गेह...
16/05/2022

तारीख 15-5-2022 को हमारे हॉस्पिटल में एक एक्सीडेंटल केस आया।
पीड़ित ने बताया के खेत में काम करने के दौरान उसका हाथ गेहू के थ्रेशर मशीन में फंसकर बुरी तरह कट कर, कुचल कर क्षत विक्षत हो गया।
जिसका ऑपरेशन कराने के लिए इन्होंने ने प्रदेश के अधिकतर उच्च चिकित्सालयों में दिखाया ।
जिसमे इनके गृह जिला बांदा चिरकुट से लेकर लखनऊ तक और फिर दिल्ली तक शामिल है जहां डॉक्टर्स की टीम ने कहा के " हाथ कटवाना ही भविष्य के लिए बेहतर होगा "

इसप्रकार जब ये हमारे हॉस्पिटल पर आए तो हम लोगों की टीम ने इस काम को एक चुनौती के तौर पर लिया। और मरीज़ के दो उंगलियों को सुरक्षित बचाते हुए सक्सेस पूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जिसमें डॉक्टर मनोज यादव सर, डाक्टर आर कुमार और उनकी टीम शामिल थी

जिसकी कुछ विजुअल आपके सामने प्रदर्शित हैं

हमारे हॉस्पिटल पर गुर्दे की पथरी का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन हुआ थाl मरीज के शरीर में खून कम था किंतु आप्रेशन जरूरी था ...
13/04/2022

हमारे हॉस्पिटल पर गुर्दे की पथरी का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन हुआ थाl
मरीज के शरीर में खून कम था किंतु आप्रेशन जरूरी था इसलिए सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की जाने लगी किंतु मरीज का पुत्र अन्य शहर में था एवं गार्डियन के तौर पर एक पुत्री ही मौजूद थी l इसलिए 1 यूनिट ब्लड (जो O नेगेटिव था) की व्यवस्था नहीं हो पा रही थीl एक ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर इसकी खबर हमारे यहां के इंस्पेक्टर उमेश कुमार जी को लगी और उन्होंने व्यवस्था करने की ठानी l
संयोगवश उनके एक सिपाही जिनका नाम सुशील शिवकुमार यादव है,उनका ब्लड भी O नेगेटिव निकला

सुशील कुमार ने तत्काल एक यूनिट ब्लड दान कर महिला की जान बचाने में मदद की बड़हलगंज की पुलिस को हॉस्पिटल का सलाम

    मिकल्स डायवर्टिकुलम  एक जन्मजात एवं में असाधारण विकास हैl जो आंतों में होता है l तथा यदि यह परेशान करने लग जाए तो ऑप...
13/03/2022



मिकल्स डायवर्टिकुलम एक जन्मजात एवं में असाधारण विकास हैl जो आंतों में होता है l तथा यदि यह परेशान करने लग जाए तो ऑपरेशन द्वारा निकालना पड़ता हैl
शिवांश नाम के 4 वर्षीय बालक को उसके माता पिता आखिरी स्टेज में हॉस्पिटल लेकर आए l बच्चे की स्थिति बहुत खराब थी ऑक्सीजन 70 से ऊपर नहीं जा रहा था l पूरे पेट में लगभग 3000ml मवाद भर चुका था l
और दर्द के मारे छटपटा रहा था l
खैर आखरी उपाय ऑपरेशन ही था इसलिए सारी झांसी करवा कर तुरंत ऑपरेशन कर दिया गया आने वाले 72 घंटे बहुत ही नाजुक बने थेl किंतु यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि बच्चा एकदम शेर और सुरक्षित है सर्जरी सक्सेसफुल है और ऊपर वाले का आशीर्वाद है आज उसको ओरल अलाउ किया गया है l

https://youtu.be/0St5lniCn_kगलसुआ एक ऐसी बीमारी है जो सामान्यतः हर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा जाता है जब किसी को गले...
10/03/2022

https://youtu.be/0St5lniCn_k
गलसुआ एक ऐसी बीमारी है जो सामान्यतः हर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा जाता है जब किसी को गले में दर्द के साथ गांठ महसूस हो या जांघों के पास गांठ महसूस हो और साथ में दर्द भी हो तो इसको ( कौड़ी छुअन ) के नाम से जाना जाता है l और यदि ठीक से देख रखी जाए तो नॉर्मल दवाओं से भी या सही हो जाता है किंतु यदि लापरवाही बरती जाए और उटपटांग इलाज किए जाएं तो नतीजा कुछ ऐसा देखने को मिलता है ( घरेलू इलाज के नाम पर एक सामान्य से फोड़े को कैंसर के रूप में बदल दिया l बड़ी मुश्किलों के बाद सर्जरी द्वारा जान बचाई गई है l )

गलसुआ नामक रोग को दर्शाता हुआ या वीडियो आपको जरूरी चीजों से अवगत कराएगा ताकि आप समझ सके इस प्रकार क...

आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है के  प्रत्येक शनिवार 11 से 4 बजे तक डॉक्टर आलोक तिवारी (  कैंसर रोग विश...
18/02/2022

आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है के प्रत्येक शनिवार 11 से 4 बजे तक डॉक्टर आलोक तिवारी ( कैंसर रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ सौरव मिश्रा ( कैंसर रोग विशेषज्ञ ) द्वारा उपचार किया जाएगा l

पीड़ित ब्यक्ति संपर्क करें 🙏🙏🙏

" दुर्गावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर " पूर्वांचल के शीर्ष 10 हॉस्पिटल में हुआ शामिल lफ्री में ऑपरेशन कैसे करवाएं?क्या क...
11/02/2022

" दुर्गावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर " पूर्वांचल के शीर्ष 10 हॉस्पिटल में हुआ शामिल l
फ्री में ऑपरेशन कैसे करवाएं?
क्या कोई पैसा खर्च करना होता है?
क्या प्रोसेस है?

सब कुछ एक वीडियो में

https://youtu.be/T689HNCyndE

ुष्मान भारत योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया...

आप सभी को यह बताते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है के आयुष्मान भारत के जरिए  2200 से अधिक मरीजों का फ्री ऑपरेशन करके पूरे प...
10/02/2022

आप सभी को यह बताते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है के
आयुष्मान भारत के जरिए 2200 से अधिक मरीजों का फ्री ऑपरेशन करके पूरे पूर्वांचल के इस क्षेत्र में दुर्गावती हॉस्पिटल ने अपने आप को शीर्ष 10 🏥 हॉस्पिटल में शामिल कर लिया है l
विस्तृत जानकारी जल्दी ही आपके सामने रखूँगा 🙏

07/12/2021
६० साल के इस बुजुर्ग की दोनो गुर्दों में ४०-४५ mm की पथरी थी जिसकी वजह से अचानक एक दिन पेशाब आना बंद हो गया और तबीयत बिग...
01/12/2021

६० साल के इस बुजुर्ग की दोनो गुर्दों में ४०-४५ mm की पथरी थी जिसकी वजह से अचानक एक दिन पेशाब आना बंद हो गया और तबीयत बिगड गयी. हमारे यहां आये तो पेशाब में अशुद्धियों से ग्रस्त थे जैसे- सिरम क्रियेट्निन 17 से उपर था.
हिमोडायलिसिस करने के बाद दुरबीन से दोनो गुर्दों में ट्यूब व स्टेंट डाल दिया गया. ३ दिन पर क्रिएटिनिन १ पर आ गया. १५ दिन बाद लेजर से दोनों तरफ़ की पथरी को साफ कर दिया जायेगा.
गुर्दे की पथरी अगर बड़े साइज़ की है तो लापरवाही ना बरतें. आसपास के चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लें.
धन्यवाद

29/11/2021

काम के दौरान नीलोफ़र मैडम
के काम की
ये कुछ झांकियां है ।

Address

Lucknow
226018

Telephone

+917985049346

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Durgawati hospital & research center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Durgawati hospital & research center:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category