11/10/2025
हर बेटी एक उम्मीद है, हर मुस्कान एक प्रेरणा। 🌸
आज बालिका दिवस पर आइए यह संकल्प लें कि हर बेटी को मिले समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा।
क्योंकि जब बेटियाँ आगे बढ़ती हैं, तो परिवार, समाज और देश – सब आगे बढ़ते हैं।
✨ बेटियाँ न केवल घर की शान हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण की पहचान हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, और सशक्तिकरण — यही हैं उनके उज्जवल भविष्य की कुंजी।
💪
ेटी_एक_उम्मीद