Apollomedics Institute of Liver Transplant & HPB Surgery

Apollomedics Institute of Liver Transplant & HPB Surgery Due to lack of liver specific treatment in Uttar Pradesh, patients often had to go to other states for treatment of liver diseases.

The Institute of Liver Transplant and HPB Surgery at Apollomedics Lucknow provides comprehensive care for patients of liver disease, liver cancer, gall bladder cancer, bile duct and diseases of the pancreas. Apollomedics Hospital Lucknow is the only private institution in the region with dedicated Liver Transplant and HPB unit for comprehensive treatment of Liver, Gall Bladder, Bile Duct and Pancreas Diseases. We offer treatment for all stages of Liver Disease ranging from advise on diet and lifestyle changes to the most complex surgical procedures and Liver Transplantation. The choice of treatment of Liver and Biliary diseases depends on the stage and type of disease. At Apollomedics we offer Surgery, Endoscopic procedures, Chemotherapy and Radiotherapy from the best experts in their respective fields under one roof. We have a highly specialized team and successfully handled cases of liver transplant from Bihar and Nepal, we provide the best facilities to the patient and attendants with the top notch treatment.

07/01/2025

व्यक्तिगत कारणों से श्रीमती रुचि त्रिपाठी ने जीवन समाप्त करने की मंशा से एसिड पी लिया था. उनकी खानी की नली पूरी तरह से जल गयी थी. खाना-पीना तो दूर, रुचि अपना थूक तक नहीं निगल पाती थीं. हर अस्पताल-हर डॉक्टर से उन्हें केवल निराशा ही हाथ लग रही थी. इंटरनेट पर रुचि को अपोलोमेडिक्स अस्पताल, लखनऊ में डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के बारे में पता चला. इलाज के लिए सर्जरी आवश्यक थी, परंतु इस परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत ख़राब थी।

अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाकर उनका इलाज शुरू कराया. डॉ. आशीष ने एक बेहद जटिल और लम्बी, किंतु सफल सर्जरी के पश्चात उनकी खाने की नली को पुनः निर्मित किया. 2 वर्षों के बाद जब रुचि ने पहला निवाला निगल, तो उनके पूरे परिवार की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे ।आइए सुनते है मरीज़ से उनका अनुभव।

19/09/2024

Explore the future of surgery with Dr Ashish Kumar Mishra (Liver Transplant & Hpb Surgery - Apollomedics Hospital Lucknow) In this video, he'll breaks down the incredible benefits of robotic surgery—from enhanced precision to faster recovery. Let's discover how advanced technology is transforming healthcare and improving patient outcomes.

For more information please call on 8429021972

26/06/2024

टी बी के इलाज के दौरान, आज़मगढ़ निवासी पंकज दीक्षित का लिवर फेल हो गया, स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर वे अपोलोमेडिक्स अस्पताल के लिवर विशेषज्ञ - डॉ. आशीष मिश्रा के पास आए जिन्होंने पंकजजी का इलाज शुरू किया परंतु स्थिति बहुत ख़राब थी और ट्रांसघांट एकमात्र विकल्प था. डॉ. आशीष ने उनके परिवार का हौंसला बांधा और फिर पंकजजी का लिवर ट्रांसघांट हुआ, जिसके पश्चात उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ और वे बहुत बेहतर हो चुके हैं। आइए सुनते है पंकज जी से उनका अनुभव।



For more information / appointment call on 8429021972

30/09/2023

पैंक्रीयास में कैंसर के कारण मीना देवी कुछ भी खा नहीं पाती थीं. साथ ही उनके हृदय में भी दिक़्क़त थी जिस कारण उनका ऑपरेशन करना बहुत मुश्किल था. अपोलोमेडिक्स अस्पताल के डॉ. आशीष मिश्रा ने ये चुनौतीपूर्ण कार्य स्वीकार किया और Whipple Procedure नमक के एक जटिल ऑपरेशन द्वारा ममता देवी का सफल ऑपरेशन किया। अब वे बिलकुल स्वस्थ हो चुकी हैं। आइये सुनते हैं मरीज़ से उनका अनुभव।



For more information / appointment call on 8429021972

26/07/2023

80 वर्षीय बुजुर्ग के लिवर कैंसर की हुई सफल सर्जरी | Dr Ashish K Mishra | Apollo Hospitals Lucknow
बहुत लम्बे समय से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत के साथ 80 वर्षीय कामता प्रसाद तिवारी को उनके पुत्र इलाज के लिए अपोलोमेडिक्स अस्पताल लाए. यहाँ एच.पी.बी. एवं लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन - डॉ. आशीष मिश्रा ने जाँच में पाया कि उनके गॉल ब्लैडर में कैंसर की शुरुआती अवस्था थी, साथ ही बीमारी का लिवर सिरोसिस में जाने का भी ख़तरा था. लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन) विधि द्वारा सफल ऑपरेशन से तिवारीजी का कैंसर पूरी तरह से हटाया गया. वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. आइए सुनते है मरीज़ के बेटे से उनका अनुभव।


For more information / appointment call on 8429021972

20/04/2023

पेशे से आई-सर्जन - डॉ. राम सुमेर की छोटी आँत में एक ट्यूमर था. इसके इलाज के लिए वे अपोलोमेडिक्स अस्पताल आए जहां एच पी बी सर्जन - डॉ. आशीष मिश्रा ने पाया कि उन्हें लिवर सिरोसिस भी थी जिस कारण उनके पेट में पानी भी भर रहा था. इलाज में समय लगा किंतु इनकी सिरोसिस का इलाज हुआ. दूरबीन विधि से ट्यूमर निकाला गया. ट्यूमर में कैंसर की पुष्टि हुई और इनकी कीमोथेरेपी चल रही है। अब वे बिलकुल स्वस्थ हो चुके हैं। आइये सुनते हैं मरीज़ से उनका अनुभव।



for more information / appointment call on 8429021972

19/04/2023

World liver day is observed on April 19 every year, across the world.This year, 2023, the World Liver Day theme is "Be Vigilant, Do Regular Liver Check-Up, and Fatty Liver Can Affect Anyone." The theme focuses to emphasise the practise of regular liver check-ups, as fatty liver can affect anyone, the day aims to raise awareness about liver-related diseases and diseases irrespective of the risk factors. Let's see what our expert Dr Ashish Kumar Mishra (Liver Transplant & Hpb Surgery- Apollo Hospitals Lucknow) has to say about it.



For more information / appointment call on 8429021972

29/07/2022
15/07/2022

लिवर रक्तस्त्राव से पीड़ित गर्भवती महिला को मिला नया जीवन | Dr Ashish K Mishra | Apollo Hospitals Lucknow

लखीमपुर निवासी मनिंदर कौर के प्रेगनेंसी के आठवे महीने में लिवर से रक्तस्त्राव होने लगा था। इसी कारण उनका गर्भपात हो गया था और उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। बहोत नाजुक स्थिति में उनको अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल्स लखनऊ लाया गया जहा लिवर प्रत्यारोपण सर्जन डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने उनका सफलता पूर्वक उनके लिवर की सर्जरी करी गई।
अब मरीज़ बिलकुल स्वस्थ है और डिस्चार्ज हो कर घर जा चुकी है।
आइए सुनते है मरीज़ से उनका अनुभव।

इमरजेंसी / एम्बुलेंस - 1800 419 1066 अधिक जानकारी / फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के लिए काॅल करें -8429029838, 8429021960.

10/07/2022

पैंक्रियटैटीस एवं DVT कानपूर के पीड़ित रोगी को मिला सफल इलाज | Dr Ashish K Mishra | Apollo Hospitals Lucknow

लम्बे समय से पैंक्रियटैटीस से पीड़ित,कानपूर निवासी सूरज शुक्ला को पैंक्रियास के हेड एवं टेल में मवाद जमा हुआ था।तभी वह अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ आए जहा इलाज की प्रक्रिया के दौरान उन्हें पैरो में DVT (डीप वेन थ्रोम्बोसिस ) हो गई जिससे उनकी बीमारी और जटिल हो गई।अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के लिवर प्रत्यारोपण सर्जन विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने इंटरवेंशनल रेडियोलोजी के माध्यम से DVT का इलाज किया और साथ ही पैंक्रियाटाइटिस का भी का भी सफल ऑपरेशन किया।
अब मरीज़ एकदम स्वस्थ है, आइए सुनते है सूरज शुक्ला से उनका अनुभव ।

इमरजेंसी / एम्बुलेंस - 1800 419 1066 अधिक जानकारी / फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के लिए काॅल करें -8429029838, 8429021960.

09/07/2022

लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी को लिवर ट्रांसप्लांट द्वारा मिला नया जीवन | Dr Ashish K Mishra | Apollo Hospitals Lucknow

रामलगन काफी समय से पेट में अत्यधिक पीड़ा ,उल्टियां, पीलिया और सोचने - समझने की शक्ति क्षीण होने की स्थिति में वह अप्रैल 2022 में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ आए तो जाँच में पता चला कि उनका लिवर पूरी तरह ख़राब हो चुका था। लिवर प्रत्यारोपण सर्जन डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने उन्हें लिवर प्रत्यारोपण की सलाह दी और फिर उनके बेटे ने उन्हें अपना लिवर देने का फैसला किया। डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने उनकी सफल ट्रांसप्लांट किया। यहाँ हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी विस्तृत व अत्याधुनिक उपकरणों के कारण इस ऑपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आयी।
अब रामलगन और उनके बेटे दोनों स्वस्थ है और पहले की तरह सामान्य जीवन जी रहे है।
आइए सुनते है श्री रामलगन से उनका अनुभव |

इमरजेंसी / एम्बुलेंस - 1800 419 1066 अधिक जानकारी / फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के लिए काॅल करें -8429029838, 8429021960.

  is observed every 19 April, to spread awareness about liver-related diseases." love your liver & live longer". A regul...
19/04/2022

is observed every 19 April, to spread awareness about liver-related diseases." love your liver & live longer". A regular health checkup is the best way to eliminate any disease.
Get yourself diagnosed by our liver experts today.
______________________________________________________________________

Address

KBC 31, Sector B, LDA Colony, Ashiyana, Kanpur Road
Lucknow
226012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apollomedics Institute of Liver Transplant & HPB Surgery posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Apollomedics Institute of Liver Transplant & HPB Surgery:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category