
24/04/2023
White Hair एक बड़ी समस्या (Problem) है. तमात तरह के हेयर स्टाइलिंग हीटिंग टूल्स, हेयर प्रेसिंग, कैमिकल्स से भरे हेयर कलर आदि के अधिक यूज की वजह से धीरे धीरे बालों के नेचुरल न्यूट्रिशन्स खत्म होने लगते हैं और बालों में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. दरअसल जब शरीर में मेमामाइन प्रोडक्शन कम हो जाता है तो बाल के सफेद होने की समस्या शुरू होती है., इसे रोकना भोत मुश्किल है पर असंभव नहीं , घरेलू नुस्खों (Home Remedies) को अपनाएं तो भी सफेद बालों को दुबारा से काला किया जा सकता है.