Disha Homoeopathy & Research Centre

Disha Homoeopathy & Research Centre Homoeopathic Clinic & Research Centre

10/04/2023

"World Homoeopathy day" (10 April)

India is a country where Homoeopathy is most popular and every literate person knows about homoeopathy and even most of the illiterate person also know about homoeopathy as "Meethi goli wali dawa".
About more than 10 % people in India prefer Homoeopathy as 1st line of treatment .

10/04/2023

Homoeopathy is a precious blessing from "Nature" to "Human kind". Who get benefitted with Homoeopathy, they are fortunate & who are deprived of this, it's their misfortune.

10/04/2023

Homoeopathy is a therapeutic science by which healing takes place according to law of nature and the medicines used for healing are in very small amount and often in ultradiluted form , which have got the memory of active principle of the substance.

विश्व होम्योपैथी दिवस / डॉ हैनीमैन जयंती 10 अप्रैल
10/04/2023

विश्व होम्योपैथी दिवस / डॉ हैनीमैन जयंती 10 अप्रैल

09/09/2021

**कृपया ध्यान दें**
बदलते हुए मौसम के साथ बहुत सारी संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं। साथ मे मच्छर जनित बीमारियाँ , जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फ़ाइलेरिया आदि भी इस मौसम में तेजी से होने की संभावना बढ़ जाती है। इन सभी से बचाव के लिए सबसे अधिक प्रभावी समाधान सावधानी है। बीमारियों से हम बचे रहें यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

**क्या करें** -
* ताजा एवं पौष्टिक भोजन करें।
* पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
* नियमित व्यायाम करें।
* भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि अति आवश्यक हो तो सावधानी के साथ दूरी बना कर रखें एवं मास्क का प्रयोग करें।
* मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, हाथ एवं पैर के खुले हिस्सों पर नारियल का तेल लगाएं।
* किसी भी तरह के बुखार या शरीर मे दर्द या दस्त या चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
* होम्योपैथी में बचाव के लिए दवाएं होती हैं जो संक्रामक बीमारियों के उस समय के सामान्य लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा निर्धारित कर के दी जाती हैं, इसके लिए अपने होम्योपैथिक चिकित्सक से संपर्क करें।
**क्या न करें** -
* अफवाह , भ्रम एवं डर न फैलाएं, किसी भी परिस्थिति में धैर्य न खोएं।
* सार्वजनिक जगहों पर कोई भी वस्तु को न छुएं।
* बाहर की खाने पीने की चीजों का सेवन न करें, खुली हुई खाने की चीजों का सेवन न करें, बासी भोजन न करें।
* ठंडा पानी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स , दही एवं खट्टी चीजों का सेवन न करें।
* "मेरी इम्युनिटी बहुत अच्छी है, मुझे कुछ नही होगा" , ऐसा कह कर असावधानी न बरतें।
* किसी प्रकार के लक्षणों के विकसित होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के स्वयं दवा न सेवन करें।
* बचाव के लिए वायरल मैसेज पर बताई गई होम्योपैथिक दवा को न तो चिकित्सक की सलाह के बिना सेवन करें, न ही किसी को इसकी सलाह दें। होम्योपैथी में कोई एक दवा हमेशा कारगर हो यह आवश्यक नही है, अतः इस तरह के मैसेज को प्रामाणिक न मानें और होम्योपैथी को बदनाम न करें।
**आपके सपरिवार अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ**

साभार 🙏🙏

10/06/2021

**कृपया ध्यान दें**
पूरा विश्व आज कोविड महामारी से जूझ रहा है और दूसरी लहर ने हमारे समाज को अपना भयावह रूप दिखा कर यह सिद्ध कर दिया कि काल से भयानक और ताकतवर पूरे ब्रह्मांड में कोई नही है। इसकी भयावहता को विराम देने के लिए "कॅरोना कर्फ्यू" जैसा कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ी और निःसंदेह उसके सार्थक परिणाम भी मिले।
अब फिर से पहले की तरह जन जीवन सामान्य हो रहा है, लोग अपने काम पर जा रहे हैं, बाजार खुल रहे हैं, तो ऐसे में हमे एक जिम्मेदार नागरिक की तरह बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में हम स्वयं को एवं अपने समाज को किसी भी खतरे से बच सकें।
**हमे क्या करना है**
* शारीरिक रूप से दूरी बना कर रहें।
* निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करें।
* बाहर से आने के बाद हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से धुलें, चेहरे को भी मृदु (Mild) साबुन से धुलें।
* घर से बाहर होने पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
* सकारात्मक सोंच रखें, भ्रम एवं अफवाहों से बचें।
* नियमित व्यायाम करें।
* ताजा और सुपाच्य भोजन करें। शाकाहार, फलों और सब्जियों का भरपूर प्रयोग करें।
* पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
* किसी भी तरह के लक्षणों के विकसित होने पर बिना घबराहट चिकित्सक से सम्पर्क करें।
* सदैव परम सत्ता पर विश्वास करें एवं प्रकृति के नियमों का पालन करें।

**क्या न करें**
* भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाएं
* बाहर जाने पर किसी भी वस्तु को न छुएं। यदि छूना पड़े तो उसके बाद हाथो को कहीं भी स्पर्श करने से पहले सेनेटाइज करें।
* कोई भी समस्या होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के स्वयं दवा न लें।
* अनियमित दिनचर्या या कोई भी ऐसा काम न करें जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी समस्या पैदा हो, जैसे सर्द-गर्म न होने दें, गले को खराब करने वाली चीजें न सेवन करें एवं अप्राकृतिक चीजों का सेवन न करें।
* काढ़ा, भाप और गर्म पानी का अधिक सेवन न करें, चिकित्सक से सलाह लें।
* पुरानी घटनाओं को सोंच कर निराश न हों, भविष्य में क्या होगा ? , इसको सोंच कर चिंतित न हों और अपना वर्तमान खराब न करें।
* भ्रम एवं अफवाहें न फैलाएं। नकारात्मक चर्चाएं न करें, न सुनें।
*******************
🙏प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें एवं समाज को स्वस्थ रखने में सहयोग करें🙏

07/06/2021

**Opt "Homoeopathy" for effective, safe and permanent cure**
*******************
Homoeopathy is a medical system which is based on the principle of nature that "Like cures like".
This system of medicine was established by a German physician, Dr. Samuel Hahneman (10 April 1755 - 2July 1843).
Unlike other system of medicines Homoeopathy cures not the disease but it cures the person who is suffering from disease that's why Homoeopathy cures the patient in holistic way.
Homoeopathy, being holistic science of therapeutics is very effective to cure and manage almost every kind of disease according to stage and severity of the disease.
Homoeopathic medicines are prepared from the substances present in the nature and being ultra diluted , have no side effects if prescribed according to principles of Homoeopathy. From these medicines when a particular one is selected for a particular person in disease, then that particular medicine becomes the specific one for that person and it stimulates the process of cure in the body and leads the patient towards CURE.
So get cured with Homoeopathy in safest way.🙏

06/06/2021

Address

Lucknow
226015

Opening Hours

Monday 9am - 1pm
Tuesday 9am - 1pm
Wednesday 9am - 1pm
Thursday 9am - 1pm
Friday 9am - 1pm
Saturday 9am - 1pm
Sunday 9am - 11am

Telephone

+919935975801

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Disha Homoeopathy & Research Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Disha Homoeopathy & Research Centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram