25/10/2024
सोने चांदी के व्यापारी *नंदू भाई सोनी* ने बाजार में से *धर्मेन्द्र भाई* की दुकान से 20,000 का टीवी खरीदा।
टीवी के व्यापारी *धर्मेन्द्र भाई* ने 20,000 रुपए का व्यापार होते ही *रमेश ट्रेडींग कम्पनी* से अपने घर के लिए पानी की नई मोटर और प्लंबिंग का सामान खरीदा।
प्लंबिंग के व्यापारी *राजाराम चौधरी* ने अपनी जरूरत के हिसाब से उसी बाजार से *दिनेश भाई* की दुकान से कपड़े और किराना का सामान खरीदा।
*दिनेश भाई* ने उसी पैसे को अपने बच्चों कि फीस के लिए *श्रवण भाई* कि स्कुल में जमा करवाए *श्रवण भाई* ने *देवीलाल जी* से स्कुल में कंस्ट्रक्शन का काम करवाया और वो पैसे *देवीलाल जी* को दे दिया *देवीलाल जी* ने वो पैसे अपने मजदूरो को दिया मजदूरो ने *बाबु भाई* से सब्जी व *दूदाराम, सांवलाराम, मांगीलाल* से अपने जरूरत का किराणा का सामान खरीदा और सब्जी व किराणे वालों ने अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से *नंदू भाई* से गहनों की खरीदारी की।
मतलब कि वही पैसा घूम फिर के वापस = *नंदू भाई सोनी* = के पास आया और सब का व्यापार हुआ..!!
अब यहां सवाल यह है कि...
= *नंदू भाई* = ने टीवी ऑनलाइन खरीदा होता तो ??
तो वह पैसे कहां जाता ? 😔😔
अगर आप भारतीय हैं तो दिमाग लगाएं ..!!
लोकल मार्केट से ही खरीदी करेंगे तो आपके पैसे आपके गांव या शहर में ही घूमते रहेंगे..!!
ऑनलाइन खरीदारी किए हुए पैसे ऐसी जगह चले जाएंगे जो आपकी आने वाली दूसरी पीढ़ी को भी काम नहीं आएंगे ..!!
इसलिए सस्ते माल की लालच में ना आएं और अपने मार्केट से ही खरीदारी करें..!!
खुद ही खुद को सेठ बनाएं..!!
🙏🙏