27/10/2022
17 वर्षीय आदित्य देव को उनके पिता श्री अभय कुमार सिन्हा ने एयर - एम्बुलेंस द्वारा नई दिल्ली में इलाज के ले जा रहे थे । जहाँ मौसम ख़राब होने के कारण विमान लखनऊ में लैंड हुआ और उनको अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ लाया गया। जहाँ मरीज़ की नाम मात्र हृदयगति थी,77 /40 ब्लड प्रेशर और 850 शुगर थी , स्थिति गंभीर होने के कारण मरीज़ को ICU में रखा गया। जहा हमारे यहाँ के विशेषक डॉ अजय कुमार (डायरेक्टर -मेडिकल सर्विसेस एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ) ने पाया की मरीज़ को टाइप 1 डायबिटीज थी जिसके कारण शरीर में इन्फेक्शन फ़ैल रहा था।
अब मरीज़ बिलकुल सवस्थ है, और डिस्चार्ज हो के अपने घर जा चुके है।
आइए इस वीडियो के माध्यम से सुनते है मरीज़ से उनका अनुभव।
इमरजेंसी / एम्बुलेंस - 1800 419 1066 अधिक जानकारी / फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के लिए काॅल करें -8429029838, 8429021812
_______________________________________________