15/10/2025
डॉ. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम
(पूरा नाम: अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) को 'मिसाइल मैन' और 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को शिलॉंग, मेघालय में इनका निधन हुआ
। वे भारतीय गणतंत्र के 11वें राष्ट्रपति (2002-2007) थे और एक प्रख्यात वैज्ञानिक एवं अभियंता रहे।मुख्य उपलब्धियाँभारत के स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रमों और अंतरिक्ष तकनीक (ISRO, DRDO) में महत्त्वपूर्ण योगदान,
जिस कारण उन्हें 'मिसाइल मैन' कहा गया
।पोखरण-द्वितीय परमाणु परीक्षण (1998) में निर्णायक तकनीकी और संगठनात्मक भागीदारी, जिससे भारत एक परमाणु शक्ति बना
।'टेक्नोलॉजी विज़न 2020' का निर्माण, जिससे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का खाका तैयार किया
।सम्मान एवं पुरस्कार:भारत रत्न (1997), पद्म विभूषण (1990), पद्म भूषण (1981) सहित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान।लगभग 48 विश्वविद्यालयों की मानद डिग्रियाँ।अन्य कार्य:राष्ट्रपति बनने के बाद, शिक्षा, युवा प्रेरणा, लेखन और सार्वजनिक सेवा के कार्यों में संलग्न रहे। उन्होंने "इंडिया 2020", "विंग्स ऑफ फायर" सहित कई प्रेरणादायक पुस्तकें लिखीं।
डॉ. कलाम आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। उनके विचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, और राष्ट्रनिर्माण की सोच भारत की नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करती है