Shubh Nishyam

Shubh Nishyam शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केन्द्र गोमतीनगर विस्तार,लखनऊ
JOINTS & SPINE CARE CLINIC
7985244380

 #स्वर्णप्राशनकल 27 जून को पुष्य नक्षत्र है,अपने बच्चों के बेहतर कल के लिए स्वर्णप्राशन जरूर कराएं।शुभ निश्यम आयुर्वेदिक...
26/06/2025

#स्वर्णप्राशन

कल 27 जून को पुष्य नक्षत्र है,अपने बच्चों के बेहतर कल के लिए स्वर्णप्राशन जरूर कराएं।

शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केन्द्र लखनऊ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसआज 21 जून को, पूरा विश्व भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की सबसे बड़ी देन योग को नमन भी कर रहा है और उ...
21/06/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आज 21 जून को, पूरा विश्व भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की सबसे बड़ी देन योग को नमन भी कर रहा है और उसका अभ्यास भी कर रहा है।
मैं इस अवसर पर आप सभी को विश्व योग दिवस की बधाई भी देता हूं और योगाभ्यास को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या का भाग बनाने का भी आग्रह करता हूं।
‘योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक पहुंचने की यात्रा है।‘
अर्थात योग वह माध्यम है जो हमारा खुद सेे, खुद की क्षमताओं सेे, खुद की कमजोरियों से पहचान करवाता है।
योग हममें वह आत्मविश्वास लाता है, जिससे हम स्वयं के सामर्थ्य में अभिवृद्धि करते हुए साध्य को प्राप्त कर सकें।
योग हमारे तन-मन, जीवन, आत्मा, चेतना का आनंद है। योग हमें प्रफुल्लित भी करता है और हमें स्फूर्ति भी प्रदान करता है।
योग हमें सुखी भी बनाता है और निरोगी भी रखता है।
आज सम्पूर्ण विश्व योग की शक्ति को पहचान रहा है और उसे सम्मान भी दे रहा है।
जब हम इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं तब हमारे आसपास बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अब भी योग से दूर हैं।
हम स्वयं को योग से जोड़ने का संकल्प सिद्ध कर चुके हैं, अब हमें उन लोगों को भी योग से जोड़ने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।
विश्व योग दिवस 2025 पर आइए, संकल्प करें कि, हमें योग का संदेश जन-जन तक पहुंचा कर स्वस्थ सामज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे।
आप सभी को पुनः विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं

वैद्य आकाश उपाध्याय
शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केन्द्र
लखनऊ
077528 85006

नासै रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमत बलवीरा।। #हनुमानजयंती
12/04/2025

नासै रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमत बलवीरा।।
#हनुमानजयंती

10/04/2025

भोजनं हीनमात्रं तु न बलोपचयौजसे ।
सर्वेषां वातरोगाणां हेतुतां च प्रपद्यते। अ. ह. सू. ८/३

यदि कम या अधिक मात्रा में आहार लिया जाए, तो वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। आहार का अल्प मात्रा में सेवन करने से धातुओं का योग्य पोषण नहीं होता, जिसका परिणाम शारीरिक बल एवं धातुपोषण पर होता है। इससे वातविकारों के उत्पत्ती की संभावना अधिक होती है।

Clinic OPD 🙂 SHUBH NISHYAM

➕ शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र वरदान खण्ड सेक्टर-1,गोमती नगर विस्तार, निकट सरयू अपार्टमेंट,लखनऊ 226010।

⏲️क्लिनिक समय: सोमवार से रविवार(7DAYS) - सुबह 10:30 से 2 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक।

☎️ क्लिनिक पूछताछ/अपॉइंटमेंट संख्या: 7752885006📱📲
"बाकी सब प्रयत्न है,आयुर्वेद रत्न है।"

जानू वस्ति इसमें घुटने के आकार का आटा लगाकर या जानू वस्ति यंत्र को फिट करके उसमें औषधीय युक्त गुनगुना तैल भरते है। उसके ...
07/04/2025

जानू वस्ति
इसमें घुटने के आकार का आटा लगाकर या जानू वस्ति यंत्र को फिट करके उसमें औषधीय युक्त गुनगुना तैल भरते है। उसके बाद क्वाथ से एकांग स्वेद भी कराते है,
प्रभावित हिस्से पर यह करने से inflammation में तो आराम मिलता ही है साथ ही साथ मे वहां की muscles जो कि कमजोर हो गयी है उनको भी राहत पहुंचती है।

जिनको भी गठिया या muscles weakness या घुटने के दर्द की परेशानी हो एक बार आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में यह प्रक्रिया जरूर कराएं।

📢 क्या केवल कैशलेस सुविधा ही इलाज की पहचान है?हर मरीज़ सबसे पहले यही पूछता है:❓ “क्या आपके अस्पताल में कैशलेस सुविधा है?...
31/03/2025

📢 क्या केवल कैशलेस सुविधा ही इलाज की पहचान है?
हर मरीज़ सबसे पहले यही पूछता है:
❓ “क्या आपके अस्पताल में कैशलेस सुविधा है?”
❓ “क्या आप RGHS/CGHS/CAPF/ECHS/DGHS और पता नहीं क्या क्या- पैनल पर हैं?”

पर कोई यह नहीं पूछता—
💡 “क्या आप मेरी बीमारी का इलाज करने में सक्षम हैं?”

🧠 असलियत यह है कि…
आजकल इलाज की काबिलियत को नहीं, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रमाणपत्रों को महत्व दिया जा रहा है।

📌 चमकदार बिल्डिंग, बड़ा बोर्ड, कुछ सर्टिफिकेशन... और एक अस्पताल तैयार!

लेकिन क्या यही आयुर्वेद का मर्म है?

💔 कैशलेस सिस्टम की सच्चाई
✅ मरीज़ को सीधा खर्च नहीं होता
❌ इलाज फेल होने पर कोई सवाल नहीं उठता
😔 जब परिणाम पूछे ही नहीं जाते, तो कौशल का महत्व कहाँ रह जाता है?

📚 आयुर्वेद की आत्मा क्या थी?
✔️ गहराई से अध्ययन
✔️ अनुभव आधारित इलाज
✔️ मरीज़ के प्रकृति और विकृति के अनुसार चिकित्सा
❌ आयुर्वेद कभी भी सजावट या दिखावे का विषय नहीं रहा

🚨 हम किधर जा रहे हैं?
हम 'अस्पताल' तो बना रहे हैं,
पर 'वैद्य' नहीं।
हम 'सुविधाएं' दे रहे हैं,
पर 'परिणाम' नहीं।

🙏 अब ज़रूरत है सोचने की…
👉 क्या हम असली चिकित्सक बना रहे हैं या सिर्फ़ आयुर्वेद के होटल?
👉 क्या हमें इलाज के परिणाम नहीं, सिर्फ़ पैनल और बिल ही चाहिए?

💬 यह कोई शिकायत नहीं है—यह एक चेतावनी है।
आइए हम सब—वैद्य, नीति-निर्माता और आयुर्वेद प्रेमी—मिलकर आयुर्वेद की मूल आत्मा को बचाएँ।
📖 परिणाम आधारित चिकित्सा को बढ़ावा दें।
🧠 कौशल को केंद्र में लाएँ।

इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है,
पर इलाज का ज्ञान और अनुभव उसका आधार है।

🙏 आइए, हम आयुर्वेद को उसकी गरिमा के साथ आगे बढ़ाएँ।
#कॉपी

शक्ति संचय और आत्मचेतना की जागृति के महापर्व नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।स्वस्थ रहें,मस्त रहें।जय माता दी।🌿🌏🚩श...
30/03/2025

शक्ति संचय और आत्मचेतना की जागृति के महापर्व नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
स्वस्थ रहें,मस्त रहें।
जय माता दी।🌿🌏🚩
शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केन्द्र गोमती नगर विस्तार लखनऊ। 226010

  Clinic OPD 🙂 SHUBH NISHYAM➕ शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र वरदान खण्ड सेक्टर-1,गोमती नगर विस्तार, नि...
28/03/2025


Clinic OPD 🙂 SHUBH NISHYAM

➕ शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र वरदान खण्ड सेक्टर-1,गोमती नगर विस्तार, निकट सरयू अपार्टमेंट,लखनऊ 226010।

⏲️क्लिनिक समय: सोमवार से रविवार(7DAYS) - सुबह 10:30 से 2 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक।

☎️ क्लिनिक पूछताछ/अपॉइंटमेंट संख्या: 7752885006📱📲
"बाकी सब प्रयत्न है,आयुर्वेद रत्न है।"

Clinic OPD 🙂 SHUBH NISHYAM➕ शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र वरदान खण्ड सेक्टर-1,गोमती नगर विस्तार, निकट...
21/03/2025

Clinic OPD 🙂 SHUBH NISHYAM

➕ शुभ निश्यम आयुर्वेदिक क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र वरदान खण्ड सेक्टर-1,गोमती नगर विस्तार, निकट सरयू अपार्टमेंट,लखनऊ 226010।

⏲️क्लिनिक समय: सोमवार से रविवार(7DAYS) - सुबह 10:30 से 2 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक।

☎️ क्लिनिक पूछताछ/अपॉइंटमेंट संख्या: 7752885006📱📲
"बाकी सब प्रयत्न है,आयुर्वेद रत्न है।"

जितनी भूख हो उतना ही भोजन करें।सही समय पर सही भोजन ही करें।अपनी अग्नि(जठराग्नि) को ध्यान में रखते हुए भोजन करें।भोजन को ...
17/03/2025

जितनी भूख हो उतना ही भोजन करें।
सही समय पर सही भोजन ही करें।
अपनी अग्नि(जठराग्नि) को ध्यान में रखते हुए भोजन करें।
भोजन को चबाकर,शांत मन से करने से वह हमारे लिए और अधिक गुणकारी होता है।

आयुर्वेदमय हो रहा विश्व 🌏🌎🌿☘️🌱FRANCE♥️BHARAT🇮🇳 Globalization of our Medical sciencesThis is the Brilliance of Ayurveda, ...
15/03/2025

आयुर्वेदमय हो रहा विश्व 🌏🌎🌿☘️🌱
FRANCE♥️BHARAT🇮🇳 Globalization of our Medical sciences
This is the Brilliance of Ayurveda, foreigners come not only to get Ayurveda treatment but also to understand it

Address

Lucknow

Opening Hours

Monday 8am - 8pm
Tuesday 8am - 8pm
Wednesday 8am - 8pm
Thursday 8am - 8pm
Friday 8am - 8pm
Saturday 8am - 8pm
Sunday 8am - 8pm

Telephone

+917985244380

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shubh Nishyam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shubh Nishyam:

Share