11/09/2025
मेरे एक मरीज़ के लिवर ट्रांसप्लांट के ७ वर्ष बाद पति (recipient) एवं पत्नी (डोनर ) विश्व ट्रांसप्लांट खेलों में भाग लेते हुए । पत्नी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक भी जीता । ट्रांसप्लांट के बाद सामान्य जीवन जिया जा सकता है ये इसका सजीव उदाहरण है। मुझे संतोष है की इनकी इस यात्रा में मैं सहभागी बन सका ।