
30/11/2023
आज दिनांक 29/11/2023को (असिस्टेंट डायरेक्टर पशु पालन विभाग ) के सर से मुलाक़ात की और पशुओ के कल्याण के विषय मे प्रार्थना पत्र दिया और लावारिस पशुओ के लिए कार्यों को करने वाले पशु प्रेमियों की सहायता के विषय मे चर्चा भी की अतः आगे आगे आने वाले समय में लावारिस पशुओ के लिए उनके हित में कार्यों को कैसे किया जाय और क्या क्या सुधार लाया जा सकता है.