18/04/2024
42 वां श्री लक्ष्मण मेला, लखनऊ
सनातन धर्म परिषद एवं सनातन नगर विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में 42 वां लक्ष्मण मेला सनातन धर्म आश्रम सनातन नगर चिनहट लखनऊ में आयोजित किया गया। 18 अप्रैल 2024 को प्रातः भजन पूजन तथा रामायण का पाठ किया गया। सायं अनेक स्थानों से पधारे विद्वद् वृन्द लक्ष्मण मेला में सम्मिलित हुए। श्री दिनेश चंद्र मिश्र श्री पुंडरीक पांडेय श्री जितेंद्र कुमार चौधरी श्री सिद्ध नाथ पाठक श्री भरत शुक्ल श्री कमलेश मणि त्रिपाठी श्री रत्नेश चंद्र मिश्रा श्री हिमांशु सोनी श्री पंकज तिवारी श्री प्रखर मिश्रा श्री हनुमान प्रसाद तिवारी श्री चंद्र प्रकाश मिश्रा श्री ओम प्रकाश अवस्थी श्री वैभव मिश्रा राम किशोर मिश्रा आदि महानुभावों ने कार्यक्रम में भाग लिया । लक्ष्मण मेले में लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर एवं लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर करने के लिए बल दिया गया। लखनऊ में लक्ष्मण जी के यादगार में एक भव्य मूर्ति प्रतिषठापित करने का भी विचार कार्यक्रम में आया ।
डॉ स्वामी भगवदाचार्य
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष