05/02/2025
Uterine Proplapse तथा Bladder Cystocele की परेशानी लेकर गोंडा की वयोवृद्ध श्रीमती किरण देवी पांडेय अपोलोमेडिक्स अस्पताल, लखनऊ आयीं. यहाँ मूत्र-रोग विभाग के डॉ. मयंक मोहन अग्रवाल तथा डॉ. वेद भास्कर ने उनका इलाज किया. जाँच में पता चला कि उनका हीमोग्लोबिन भी बहुत कम था. उनकी उम्र, बीमारी तथा खून की कमी देखते हुए उनकी सर्जरी रोबोटिक विधि द्वारा की गयी, जिसमें ना केवल कोई रक्तस्राव हुआ, बल्कि वी अगले दिन से ही स्वस्थ होकर चलने-फिरने लगीं और उन्हें अपनी परेशानी से छुटकारा मिल गया। अब मरीज़ बिलकुल स्वस्थ है आइए सुनते है मरीज़ से उनका अनुभव।
For more information / appointment call on 8429021972