21/09/2025
#षष्ठम_नव_दिवसीय_शक्ति_महोत्सव
एवं #माँ_भगवती_ललिताम्बा_का_लक्षार्चन_सत्र – 2025
दिनांक: 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025
स्थान:- #अन्तरराष्ट्रीय_श्रीविद्या_पीठम_परिसर, चंद्रिका देवी रोड, बख्शी का तालाब, लखनऊ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में मां चंद्रिका देवी मंदिर मार्ग स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीविद्या पीठम् में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर षष्ठम नव दिवसीय शक्ति महोत्सव एवं मां भगवती ललिताम्बा का लक्षार्चन सत्र का आयोजन किया गया जा रहा है। भगवती पराम्बा श्री ललिता त्रिपुर सुंदरी की कृपा से अंतर्राष्ट्रीय श्री विद्या पीठम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से नवमी तक में ‘षष्ठम शक्ति महोत्सव’ के अवसर पर भगवती ललिता का ‘लक्षार्चन’ एवं शक्ति आराधन का मंगल कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अहमदाबाद, गुजरात में स्थित राजराजेश्वरी पीठ कडी के साधक वृन्द एवं अन्य श्री साधकों द्वारा विगत चार वर्षों से निरंतर चल रहे इस ‘लक्षार्चन सत्र’ में भगवती श्री का विधिवत शास्त्रानुसार पूजन एवं अराधना की जाएगी।
#माँ_ललिता_त्रिपुर_सुंदरी_की_दिव्य_शरण_में_साधकों_का_आगमन।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आज अहमदाबाद, गुजरात स्थित राजराजेश्वरी पीठ कडी से पधारे साधक वृन्द एवं अन्य श्री साधक, लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीविद्या पीठम् पहुँचे। पीठम् में पहुँचने पर साधकों का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। इसके दौरान सभी साधकों ने भगवती पराम्बा माँ ललिता त्रिपुर सुंदरी के पवित्र मंदिर में भक्तिभावपूर्वक दर्शन किए और माताजी के चरणों में नतमस्तक होकर आराधना एवं प्रार्थना अर्पित की।
इस शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीविद्या पीठम् में आयोजित षष्ठम लक्षार्चन संत्र एवं नव दिवसीय शक्ति महोत्सव में पधार कर भगवंती ललितांम्बा का कृपा प्रसाद प्राप्त करें।