12/08/2023
क्या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है❓❓❓❓❓❓❓⁉️
जी ऐसा होना संभव है, पहले माना जाता था की सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी होना मुश्किल है और अगर एक बार सिजेरियन डिलीवरी हो जाए तो उसके बाद महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी का ही सहारा लेना पड़ेगा मगर अब सी-सेक्शन होने के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी होना संभव है । इसे अंग्रेजी में वेजाइनल बर्थ आफ्टर डिलीवरी या वीबैक बोला जाता है । इसका मतलब है पहले कम से कम एक बार सिजेरियन डिलीवरी होने के बाद नॉर्मल डिलीवरी से शिशु को जन्म देना ।
अगर महिला अपने खानपान एवं दिनचर्या पर भी ध्यान दें तो भी वह बड़ी ही आसानी से एक बार सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी से शिशु को जन्म दे सकती है । ऐसा कहना गलत नहीं होगा की आज के समय महिलाएं सिजेरियन डिलीवरी से ज्यादा जन्म दे रही हैं जिसकी वजह से उनके शरीर में आ रहे बदलाव को वो लम्बे समय तक महसूस करती हैं, सी-सेक्शन के बाद शरीर पहले जैसा नहीं रह जाता है। जो महिलाएं दुबारा उन तकलीफ पूर्ण बदलावों को अपने शरीर में आने से रोकना चाहती है वह सिजेरियन डिलीवरी के बाद नॉर्मल डिलीवरी का सहारा लेना चाहती है। महिला चाहे तो डॉक्टर की सलाह से एक बार सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दे सकती है ।