healthy oral mucosa

healthy oral mucosa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from healthy oral mucosa, Medical and health, Lucknow.

हम डॉक्टरों (oral Medicine)की एक विशेषज्ञ टीम हैं, जो मौखिक प्री-कैंसर (Oral Precancer) की शुरुआती पहचान और इलाज में कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है मुँह के कैंसर से पहले ही खतरे को पहचानना और रोगियों को सुरक्षित रखना।

08/12/2025

गाल में छाला, सफेदी, दर्द और जलन… महीनों से परेशान थे।
इलाज शुरू किया और कुछ ही हफ्तों में सब पूरी तरह ठीक।
सबसे अच्छी बात—राहत खुद मरीज ने अपने मुंह से बताई।
यही होता है सही diagnosis + सही treatment का असर।

अगर आपको भी ऐसे ही लक्षण हैं, इंतज़ार मत कीजिए।
सही समय पर किया इलाज आपको oral cancer से बचा सकता है।
हमसे संपर्क करें और अपना इलाज शुरू करें।

📍 Aarogwan Precancer & Oral Rehabilitation Centre, Gomti Nagar, Lucknow
📞 8266091131


Page ko follow karein
Video like and share karein

“400 km दूर से आए मरीज ने खुद WhatsApp पर बताया – अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ, डॉक्टर साहब…खुद पढ़िए, मरीज ने अपने शब्दों में...
06/12/2025

“400 km दूर से आए मरीज ने खुद WhatsApp पर बताया – अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ, डॉक्टर साहब…
खुद पढ़िए, मरीज ने अपने शब्दों में क्या लिखा है।”












“होठ और गाल पर लाल-सफेद धब्बे…खाना-पीना लगभग नामुमकिन…ऐसा लगता था जैसे मुंह में आग लगी हो…लार लगातार बहती रहती थी…मरीज ब...
02/12/2025

“होठ और गाल पर लाल-सफेद धब्बे…
खाना-पीना लगभग नामुमकिन…
ऐसा लगता था जैसे मुंह में आग लगी हो…
लार लगातार बहती रहती थी…
मरीज बिल्कुल टूट चुका था।
फिर हमने जाँच की, सही कारण समझा और उपचार शुरू किया…
कुछ ही हफ्तों में जलन रुकी, धब्बे हल्के पड़े और खाना-पीना आसान हुआ।
सही वक्त पर इलाज — सही डॉक्टर — सही दवा… यही मरीज को वापस राहत देती है।
Aarogwan Precancer & Oral Rehabilitation Centre
Call and message 082660 91131











02/12/2025

एक मरीज जीभ पर 6 महीने से बनी गाँठ लेकर हमारे पास आया। गाँठ धीरे-धीरे बढ़ रही थी, और उसे डर था कि कहीं ये cancer तो नहीं बन रहा। हमने पूरा evidence-based check-up किया और पाया कि इसे जल्दी हटाना ज़रूरी है।
हमने इस lesion को Laser treatment से हटाने का निर्णय लिया। Laser बिल्कुल safe, कम दर्द वाला और जल्दी ठीक होने वाला उपचार है।
सिर्फ 3–4 हफ्ते में गाँठ पूरी तरह सही हो गई।
आज मरीज पूरी तरह नॉर्मल है और खुद बता रहा है कि कितना आराम मिला।
healthy oral mucosa clinic में हम हर मरीज को सही समय पर सही इलाज देते हैं
Aarogwan Precancer & Oral Rehabilitation Centre
Gomti Nagar, Lucknow (UP)
📞 8266091131
Follow for real patient stories



















25/11/2025

अगर आपके मुंह में छाला है और बायोप्सी करवाने में डर लगता है, तो एक जरूरी बात जान लीजिए —
हर छाला कैंसर नहीं होता।
और जब तक वह कैंसर में बदला नहीं है, तब तक उसे सही दवा, सही देखभाल और सही डॉक्टर से बिल्कुल ठीक किया जा सकता है।

यही अनुभव हमारे एक मरीज का भी रहा। बायोप्सी का डर था, पर जब इलाज शुरू हुआ तो
मरीज ने खुद अपने मुंह से बताया कि उन्हें कितना आराम मिला।”

“डरिए मत… समय पर इलाज करवाइए।
हमारा इलाज: न्यूट्रास्यूटिकल दवा + एलोपैथिक मेडिसिन + लेज़र केयर























Page ko follow kare aur video ko share kare

24/11/2025

“Is patient ko kaafi dino se gaal mai dard tha, safed daag ke saath ulcer bhi tha. Khana khane par tez jalan hoti thi, muh tight lagta tha… dard aur burning ki wajah se daily life bahut mushkil ho gayi thi.

Phir inhone Healthy Oral Mucosa se sampark kiya, poori jaanch ke baad Leukoplakia with ulcer diagnose hua. Humne laser-based therapy, special anti-fibrotic nutraceutical medicines aur protective gels se treatment start kiya.

Aur ab suniye… illaj ke baad mareej khud batata hai— dard almost khatam, jalan band, khana khaana aasaan, ulcer bhar gaya aur safedi me kaafi sudhar. Tightness bhi kam ho chuki hai. Yeh hai early treatment ka sachcha fayda


पेज को फॉलो करे
वीडियो को शेयर करे ऐसे ही और मरीज की कहानी के लिए

Erythroplakia मुंह में दिखने वाला एक चमकीला, बराबर रंग का लाल धब्बा होता है, जिसकी सतह मुलायम या मखमली जैसी दिखती है और ...
23/11/2025

Erythroplakia मुंह में दिखने वाला एक चमकीला, बराबर रंग का लाल धब्बा होता है, जिसकी सतह मुलायम या मखमली जैसी दिखती है और हल्के स्पर्श पर खून भी आ सकता है। आमतौर पर यह दर्दरहित होता है और 2–3 हफ्ते से अधिक समय तक बना रहता है। यह एक हाई-रिस्क प्रीकैंसर स्थिति मानी जाती है, इसलिए इसकी तुरंत क्लिनिकल जांच आवश्यक है। इसके प्रबंधन में तंबाकू-पान मसाला छोड़ना, मुँह की विस्तृत जांच, आवश्यकता अनुसार डॉक्टर द्वारा सुझाई गई जाँच, mucosa सुधारने वाली दवाइयाँ और नियमित 2–4 सप्ताह का फॉलो-अप शामिल है। गंभीर या संदिग्ध मामलों में डॉक्टर द्वारा लेज़र या उपयुक्त सर्जिकल हटाने की सलाह दी जा सकती है ताकि भविष्य का जोखिम कम किया जा सके।



पेज को फॉलो करे ,
पोस्ट को शेयर और लाइक करें
ताकि हम आपके सामने ऐसे ही सही हुए मरीजों के इलाज की कहानी बता सके

21/11/2025

मरीज ने कुछ साल तंबाकू खाया था, लेकिन बाद में तंबाकू छोड़कर अच्छी आदतें अपनाईं, जिससे काफी आराम भी मिला। फिर भी उसे तीखी जलन, गाल में टाइटनेस और खाने में दिक्कत बनी रहती थी। एक दिन मरीज ने हमारा Healthy Oral Mucosa पेज देखा, वीडियो समझे और हमसे संपर्क किया। सारी जानकारी लेकर उसने इलाज शुरू किया—और अब सुनिए, खुद मरीज बता रहे हैं कि उन्हें कितनी राहत मिली और कैसे उनकी रोज़ की परेशानी धीरे-धीरे पूरी तरह कम होने लगी।
आइये सब मिलके तंबाखू से होने वाली बीमारियों को जड़ से खत्म करें

लाइक , फॉलो करें ऐसे ही और मरीज की कहानी के लिए
आप भी सही हो सकते है, मनपसंद भोजन कर सकते है मुंह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते है


















18/11/2025

6 महीने से मुंह में जलन थी… इतना कि पानी पीना भी दर्द जैसा लगता था।
खाना-पीना तक बंद होने लगा।

CT स्कैन करवाया… MRI करवाया…
रिपोर्ट्स सब नॉर्मल आईं।
लेकिन तकलीफ़ नॉर्मल नहीं थी।

असल में दिक्कत मुंह की अंदरूनी लेयर में थी —
वही जगह जहाँ पान, सुपारी, तम्बाकू बार-बार चोट करते हैं।
यहीं से शुरू होती है जलन, सफेदी और छुपी हुई प्रीकैंसर स्टेज।

इलाज तब शुरू किया जब समझ आया कि
मुंह की बीमारी मशीनों से नहीं दिखती…
स्पेशलिस्ट की जाँच से दिखती है।

और सही इलाज मिलने के बाद
जालान कम हुई… खाना-पीना आसान हुआ…
और सफेदी भी धीरे-धीरे गायब होने लगी




















Follow karen

16/11/2025

“क्या आपके मुंह में सफेद परत या सफेद चकत्ता बना रहता है?
ये Leukoplakia कहलाता है… और सबसे खतरनाक बात ये है कि इसमें न दर्द होता है, न जलन… ये चुपचाप मुंह में बढ़ता रहता है।

लेकिन अच्छी खबर ये है कि इसका इलाज मौजूद है —
LASER treatment.

लेज़र से सफेदी को बहुत सटीक तरीके से जला दिया जाता है,
ना खून निकलता है,
ना टांके लगते हैं,
और दर्द भी बेहद कम होता है।

ज़्यादातर मरीज 5–7 दिन के अंदर आराम से खाना पीना शुरू कर देते हैं।

लेज़र का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये pre-cancer stage को रोकने में मदद करता है और मुंह को साफ और स्वस्थ बनाता है।

लेकिन एक बात याद रखें —
अगर आप तंबाकू, गुटखा या पान नहीं छोड़ेंगे, तो सफेदी वापस आ सकती है।
इलाज + आदत छोड़ना = पूरा लाभ।

अगर आपके मुंह में कोई सफेद दाग, सफेद लाइन या परत बनी हुई है, तो इसे हल्का मत समझिए।
शुरुआती इलाज ही सबसे सुरक्षित होता है।
#












Page ko follow karne

Gaal के अंदर सफ़ेद दाग बना हुआ था—Leukoplakia.ना दर्द, ना जलन… यही इसकी सबसे ख़तरनाक बात है, क्योंकि ये चुपचाप बढ़ता है ...
14/11/2025

Gaal के अंदर सफ़ेद दाग बना हुआ था—Leukoplakia.
ना दर्द, ना जलन… यही इसकी सबसे ख़तरनाक बात है, क्योंकि ये चुपचाप बढ़ता है और आगे चलकर प्री-कैंसर स्टेज बना सकता है।

Humne मरीज का LASER से इलाज किया —
लेज़र से सफ़ेदी की परत को बिना दर्द, बिना टांका, बिना खून बहाए साफ़ किया गया।

Sirf 4 हफ़्तों में दाग लगभग पूरा ठीक, और ऊतक (tissue) बिल्कुल स्वस्थ दिखने लगा।

Leukoplakia को हल्के में मत लीजिए —
जल्दी पहचान, सही जांच और लेज़र ट्रीटमेंट से इसे समय पर रोका जा सकता है















“ऐसी ही असली मरीजों की रिकवरी कहानियाँ,
मुंह की सफ़ेदी, Leukoplakia, OSMF और
प्री-कैंसर lesions की सही जानकारी पाने के लिए—

👉 हमारे पेज Healthy Oral Mucosa को फ़ॉलो ज़रूर करें।

आपका एक फ़ॉलो किसी की जागरूकता बढ़ाकर
कैंसर से बचा सकता है।”

14/11/2025

“OSMF में सिर्फ स्वाद ही नहीं जाता… खाना खाना तक एक संघर्ष बन जाता है।
जिन्हें ये बीमारी है उनसे पूछिए—हर निवाला दर्द, जलन और कसाव के साथ उतरता है। कितनी तकलीफ़ होती है, वही बता सकते हैं।”
















Address

Lucknow

Opening Hours

Wednesday 11am - 5pm
Thursday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when healthy oral mucosa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram