16/07/2025
🦜 प्रिय मित्रों🚩
हर इंसान इस दुनिया में फिल्म के एक्टर की तरह अपनी जिंदगी की फिल्म मैं एक्टिंग करने के लिए आया हुआ है।
भगवान की नजर मैं जो बेस्ट एक्टर है। भगवान ने उनकी जिंदगी में खतरनाक और काफी सीरियस रोल दे रखे है। क्योंकि ऐसे रोल बेस्ट एक्टर ही कर सकता है। मेरा (आचार्य विजय वर्मा) यह मानना है.
जो ठीक से अपना रोल नही कर सकते है।उनकी जिंदगी की फिल्म मैं भगवान ने नॉर्मली सीन दे रखे होते है जो आसानी से एक्टिंग कर सकते हो
बस फर्क इतना है की जिंदगी की फिल्म मैं अगला सीन क्या होने वाला है यह किसी को नही पता होता है।
आपकी जन्म कुंडली ये देखने के लिए नही होती है की आपकी शादी कब होगी।
आप के बच्चे कितने होंगे।
आपके पास धन कितना होगा।
मेरा मानना तो ये है कि आपकी जन्म कुंडली सिर्फ ये दिखाती हैं की आप किस करेक्टर की भूमिका मैं रहोगे।
आप देश और दुनिया की भलाई के लिए रोल करोगे या विलेन का रोल इस दुनिया में करोगे।
जन्म कुंडली के हिसाब से देखा जाए तो दुनिया के सभी लोग इन्ही बारह राशि और सताइस नक्षत्रों मैं जन्मे हुए हैं।
कहने का मतलब यह हुआ की हर इंसान आपके किसी न किसी भाव की राशि से संबंधित इंसान है।
कोई आपका मित्र का रोल कर रहा है।
कोई आपका शत्रु का रोल कर रहा है।
कोई आपका पार्टनर का रोल कर रहा है।
कोई आपके लिए संतान का रोल कर रहा है।
कोई आपके माता पिता का रोल कर रहा है।
कोई आपके भाई बहन के रोल कर रहा है।
wwwurjaastro.com
आप की जिंदगी की फिल्म मैं इन सब लोगो का जो रोल होता है। आपका वह रोल ही आपके लिए ये तय करता है की आप सुपर हीरो हो या एक विलेन हो।।।
अगर आप दुख और मुसीबतों मैं भी अपनों की सोच रहे हो।
अपनों की भलाई सोच रहे हो।
अपनों के साथ खड़े हो।। तो आप सुपर हीरो हो।
हो सकता है की आपकी जिंदगी में फिलहाल जी सीन चल रहा है वह रोल प्ले करना आपके लिए मुश्किल लग रहा हो।
लेकिन ये भी सच हैं की भगवान बेस्ट एक्टर को ही मुश्किल रोल देता है।
इसलिए अपनी जिंदगी की फिल्म मैं भगवान ने जो सीन हमारे लिए लिख दिए है वह सीन ईमानदारी से करते रहो।
क्योंकि जिंदगी की फिल्म बार बार नही बनती है और न ही जिंदगी की फिल्म मैं कोई सीन रीटेक होता है
इस जिंदगी की फिल्म मैं सब सीन रियल होते है।
दुख, दर्द, हंसी, खुशी, और मौत के सब सीन रियल है। इसलिए जो लोग आपकी जिंदगी की फिल्म में जुड़े है। वह सिर्फ इसी जिंदगी मैं जुड़े हुए है।
wwwurjaastro.com
लास्ट बात यह है की हर किसी की जिंदगी की फिल्म की स्टोरी अलग है। इसलिए दूसरो की जिंदगी की फिल्म देख कर।
अपनी खुद की जिंदगी की फिल्म उनके जैसी बनाने के चक्कर मैं मत रहना।
क्योंकि ऊपर बैठे डायरेक्टर ने सभी को सुख सुविधा और मुसीबतें हर किसी को उनकी जिंदगी की फिल्म के हिसाब से दे रखी है।
रोल वही करना होगा जो फिल्म मैं लिखा जा चुका है
अपना सीन बदलने के चक्कर मैं कही जिंदगी की फिल्म से ही बाहर न हो जाओ।
*🦜🦜आचार्य विजय वर्मा🦜🚩*
*ऊर्जा ऐस्ट्रो एनर्जी सेंटर*
(Astro Consultant, Counsellor,Social Worker, Healer.)
व्हाट्सएप ~ 9839120810
www.urjaastro.com