
23/08/2025
#उत्तर भारत की दो महान विभूतियों को विनम्र श्रद्धांजलि :
#स्व. पं. हरिशंकर तिवारी और स्व. काली प्रसाद पाण्डेय
उत्तर भारत और उत्तर/पश्चिमी बिहार की धरती पर जन्मे दो युगपुरुष—स्वर्गीय पं. हरिशंकर तिवारी, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री, और स्वर्गीय काली प्रसाद पाण्डेय, पूर्व विधायक एवं निर्दलीय सांसद—ने अपने संघर्ष, जुझारूपन और अदम्य साहस से राजनीति व समाज में अमिट छाप छोड़ी।
विरोधों और कठिनाइयों के बीच संघर्ष करते हुए इन दोनों महान विभूतियों ने जिस ऊँचाई को छुआ, वह उन्हें जन-जन का नायक बनाता है। आज की पीढ़ी में शायद ही कोई ऐसा व्यक्तित्व दिखता हो, जो उनके समान जनता के बीच अपार विश्वास और सम्मान अर्जित कर सके।
समाज और राष्ट्रहित में इन दोनों नेताओं ने अपने स्तर से जो योगदान दिया, वह प्रेरणादायी और अविस्मरणीय है। उनके जाने से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, उसकी पूर्ति की कल्पना भी कठिन प्रतीत होती है।
भले ही आज ये दोनों महापुरुष हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधारा, संघर्ष की विरासत और आशीर्वाद हमेशा समाज को आत्मबल प्रदान करते रहेंगे।
#आज हम दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।