Eram Unani Medical College & Hospital

Eram Unani Medical College & Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Eram Unani Medical College & Hospital, Hospital, Near Gudamba Thana, Kursi Road, Lucknow U.P 226022, Lucknow.

लखनऊ, 09 अक्टूबर — इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में दिनांक 09 अक्टूबर को “Communication Skills and Personality Developm...
09/10/2025

लखनऊ, 09 अक्टूबर — इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में दिनांक 09 अक्टूबर को “Communication Skills and Personality Development” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान डॉ. अरीना नाज़नीन, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ लैंग्वेजेस, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाने और अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. अरीना नाज़नीन ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में विद्यार्थियों को संवाद कौशल, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में एक चिकित्सक के लिए प्रभावी संवाद और संवेदनशील व्यक्तित्व सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अंत में अनेक प्रश्नों के माध्यम से अपने संदेह दूर किए।
अंत में, कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉ. अरीना नाज़नीन को स्मृति-चिह्न एवं शाल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मानव संसाधन एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत...
10/09/2025

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मानव संसाधन एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार “Ageing with Dignity (गरिमा के साथ वृद्धावस्था)” विषय पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु शपथ ग्रहण (Pledge) कार्यक्रम दिनांक 10 सितम्बर 2025 में अपराह्न 03:00 बजे इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के हकीम अजमल खां सेमिनार हाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने गरिमा के साथ वृद्धावस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सादिक अली (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, माहियतुल अमराज़, NIUM, बैंगलोर) ने “तदाबीर-ए-मशाइख” विषय पर अति महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्धति में वृद्धजनों की देखभाल के परंपरागत उपायों एवं आधुनिक शोधपरक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा एवं सम्मान को समाज का मूल दायित्व बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अतिथिगण का शाल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।
उक्त अवसर पर प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करते हैं, बल्कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के मानवीय आयामों से भी उन्हें अवगत कराते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (संचालित अंतर्गत इरम एजुकेशनल सोसाइटी,लखनऊ) में "शिक्षक दिवस"  गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वात...
08/09/2025

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (संचालित अंतर्गत इरम एजुकेशनल सोसाइटी,लखनऊ) में "शिक्षक दिवस" गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बी.यू.एम.एस. प्रथम व्यावसायिक (बैच 2024) के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में भव्य सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में सोसाइटी एवं कॉलेज प्रबंधन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों से अपने उद्बोधन में कहा कि "शिक्षक केवल ज्ञान के संवाहक नहीं, अपितु समाज तथा राष्ट्र की दिशा निर्धारित करने वाले सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं, उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी जीवन मूल्यों एवं उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होता है।
समारोह के मध्य छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति समर्पित उच्च कोटि की कविताओं का पाठ, प्रेरक भाषण, मधुर समूहगान आदि प्रस्तुत किए, जिन्हें शिक्षकों एवं अतिथियों ने सराहा। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।
उक्त अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "शिक्षक एवं छात्र मिलकर एक ऐसे शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करते हैं, जहाँ ज्ञान के साथ अनुशासन, नैतिकता और मानवीय संवेदनाएँ पुष्ट होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज सतत् शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ पारंपरिक यूनानी चिकित्सा पद्धति को जोड़कर देश एवं समाज को योग्य चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
अंत में समस्त संकाय सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्नेह एवं सम्मान देने के लिए आभार प्रकट किया।
स्पष्ट रहे कि दिनांक 05 सितंबर (शिक्षक दिवस) में ईद मिलाद-उल-नबी का अवकाश होने के कारण आज दिनांक 08 सितंबर में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

The educational tour, supervised by faculty members, departed today from the EUMC campus.The purpose of this tour is to ...
02/09/2025

The educational tour, supervised by faculty members, departed today from the EUMC campus.
The purpose of this tour is to provide students with practical exposure and to strengthen their applied knowledge in the medical field.
The students are visiting the Zoological Park, Botanical Garden, and Snake Park, where they will receive practical information and identification of various types of snakes (including their venom and bite patterns) as well as plants, in accordance with the syllabus prescribed by NCISM.

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में आज एक विशेष शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अ...
01/09/2025

इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में आज एक विशेष शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. अब्दुल मलिक ने “Importance of Arabic Language in Today’s World” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में डॉ. मलिक ने अरबी भाषा की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता के साथ-साथ वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में इसके बढ़ते प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अरबी भाषा न केवल धार्मिक और साहित्यिक धरोहर की संरक्षक है बल्कि आधुनिक शिक्षा, चिकित्सा, शोध एवं रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उक्त अवसर पर डॉ. मोहम्मद अनीस (पीएच.डी., फ़ारसी, दिल्ली विश्वविद्यालय) एवं डॉ. साद ज़फ़र (पीएच.डी., फ़ारसी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) भी उपस्थित रहे तथा छात्रों को संबोधित किया। दोनों विद्वानों ने फ़ारसी भाषा की विद्वतापूर्ण परंपरा, उसकी समृद्ध साहित्यिक धारा तथा यूनानी चिकित्सा ग्रंथों के अध्ययन में उसकी अनिवार्यता पर अपने विचार रखे।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अतिथि गण डॉक्टर अब्दुल मलिक का मोमेंटो एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रोफ़ेसर मुहम्मद आरिफ़ इस्लाही के धन्यवाद शब्दों के साथ हुआ।

31/07/2025

Address

Near Gudamba Thana, Kursi Road, Lucknow U.P 226022
Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eram Unani Medical College & Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Eram Unani Medical College & Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category