11/12/2020
प्रिय यूनानी डॉक्टर्स,
कल दिनाक 9/12/20 को लखनऊ में सभी यूनानी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक साझा बैठक हुई जिसमे कुछ अहम् मसलों पर वार्ता हुई !
1-सभी यूनानी एसोसिएशन के लोगों ने साझा प्रयास करके जल्द से जल्द यूनानी सर्जरी को परमिशन और उसका भी गज़ट नोटिफकेशन करवाने के लिए
वचनबद्ध रहने की बात कही
और इसके लिए हिंदुस्तान की सभी यूनानी एसोसिएशन और सभी यूनानी कॉलेज से बात करने
और सभी लोगों को साथ आने की अपील जारी की !
2-इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन हेतु पूरे प्रदेश में एक जैसा फॉर्मेट के इस्तेमाल और उसमे चिकित्सा अभ्यास का अधिकार का ज़िक्र होना चाहिए जिसके लिए एसोसिएशन के कुछ लोग जाकर आयुर्वेद एवं यूनानी निदेशक से संपर्क करेंगे !
3-नेशनल हेल्थ पालिसी में यूनानी चिकित्सा को भी जोड़ने की मांग की जाएगी !
वार्ता में डॉक्टर आमिर जमाल अध्यक्ष *यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन* , डॉक्टर मोईद अहमद अध्यक्ष *नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन* , डॉक्टर नियाज़ अहमद प्रदेश महासचिव *बी.यु.एम् .एस डॉक्टर्स एसोसिएशन* , डॉक्टर आरिज़ कादरी अध्यक्ष यू.पी *वर्ल्ड यूनानी फाउंडेशन* डॉक्टर निहाल अहमद सचिव *आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस* , *डॉक्टर ज़ुहैर किदवई* , *डॉक्टर खुर्शीद राईनी* , *डॉक्टर मुबश्शिर खान*
की उपस्थिति रही !