09/06/2023
जिस भी काम में हाथ डालो तो सोना भी मिटटी हो जाता है। नकारात्मक ऊर्जा तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का मंत्र श्री हनुमान मंत्र , negative energy symptoms and treatment
घर में नकारात्मक ऊर्जा का क्या संकेत होता है, ये क्या काम करती हैं
दिमाग घुमा के रखती है ,जिस रास्ते जाना है उसपर चलने ही नहीं देती , कोई काम नहीं बनता ,कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है |
आय का स्त्रोत बंद होना ,और आय का नया रास्ता ना मिलना आम बात है , घर में बरकत न होना , बीमारी और फालतू खर्चे होना | इन सारी समस्याओं और परेशानी का कारण नकारात्मक ऊर्जा है ।
इस कलयुग मैं देवताओं में बजरंग बली ही ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं |
छोटे- छोटे उपायों व मंत्रों से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो सारे काम बन गए। इनकी पूजा से काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य, नकारात्मक ऊर्जा और शत्रुओं का नाश एवं डर संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम चुटकी में पूरे हो जाते हैं। घर में सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
ये है हनुमान भक्त मंत्र
*अंजनीगर्भित संभूत कपूर, रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमं रक्ष सर्वदा॥*
अर्थात - मैं हनुमान की शरण लेता हूं , जो माता अंजनी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे, और जो राजा सुग्रीव के सबसे उत्कृष्ट मंत्री थे। जो श्री राम को अत्यंत प्रिय हैं; मैं आपको नमन करता हूं, हे हनुमान, कृपया मेरी हमेशा रक्षा करें।
एक और बहुत ही शक्तिशाली हनुमान मंत्र बता रहा हूँ , जिसके नियमित जाप से आप नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक तरीके से सोच विचार कर सकते हैं।
मंत्र इस प्रकार है —
*|| ॐ हं हनुमते नमो नमः , श्री हनुमते नमो नमः जय जय हनुमते नमो नमः , श्री राम दूताय नमो नमः ||*
आशा करते हैं इन सवालों के जवाब यानि घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय
आपको मिल गए होंगे।