Mpypcp INDIA

Mpypcp INDIA MPYPCP is Best Yoga training Institute in INDIA. MPYPCP offers many Yoga & Naturopathy Courses. www.mpypcp.com

**विश्व चिकित्सा दिवस: मानवता के सच्चे रक्षकों को नमन** आज विश्व चिकित्सा दिवस के अवसर पर, **महर्षि पतंजलि योग एवं प्राक...
01/07/2025

**विश्व चिकित्सा दिवस: मानवता के सच्चे रक्षकों को नमन** आज विश्व चिकित्सा दिवस के अवसर पर, **महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद** की ओर से हम उन सभी चिकित्सकों को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जो अपनी निस्वार्थ सेवा, करुणा और समर्पण से मानव जीवन को स्वस्थ और सुखी बनाने में दिन-रात जुटे हैं। चाहे वह **योग** की साधना हो, **प्राकृतिक चिकित्सा** का समग्र उपचार हो, **आयुर्वेद** की प्राचीन ज्ञान-परंपरा हो, **एलोपैथी** की आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति हो, या कोई अन्य चिकित्सा पद्धति—हर चिकित्सक एक प्रकाश-स्तंभ है, जो असंख्य जीवन को आशा और स्वास्थ्य का नया जीवन देता है। आपके हाथों में न केवल औषधि है, बल्कि वह विश्वास और प्रेम भी है, जो मरीजों के मन को संबल देता है। दर्द में कराहते हुए मरीजों की पुकार सुनकर, रात-दिन एक कर, आप जो सेवा करते हैं, वह किसी तपस्या से कम नहीं। महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की ओर से हम आप सभी को प्रणाम करते हैं। आपकी यह सेवा मानवता की सच्ची पूजा है। आइए, हम सब मिलकर स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के संकल्प को और मजबूत करें। #विश्वचिकित्सादिवस #आयुर्वेद #योग #प्राकृतिकचिकित्सा #एलोपैथी #महर्षिपतंजलि #स्वास्थ्यभारत #नेचुरोपैथी #चिकित्सकआभार

  Holi #रंगोत्सव की शुभकामनाएं
25/03/2024

Holi
#रंगोत्सव की शुभकामनाएं

19/03/2024

जस्थान: उपनिदेशक "आयुर्वेद विभाग, जलावाड़, राजस्थान" ने हाल ही में एक सूचना जारी की जिसमें फरवरी माह में आवेदन मांगे गए थे। इस अवसर पर महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, झालावाड़ के 18 प्रशिक्षित छात्रों को उनकी निपुणता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभाग में योग प्रशिक्षक के पदों पर चुना गया है।

यह खबर न सिर्फ उन छात्रों के लिए, बल्कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र के लिए भी एक नई उम्मीद और उत्साह का कारण बनी है। झालावाड़ केंद्रअध्यक्ष श्रीमती रवीना भट्ट ने इस अवसर पर छात्रों के योग सीखने की लगन और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। उन्होंने छात्रों के साथ बिताए गए प्रशिक्षण के समय को याद करते हुए कहा, “प्रत्येक छात्र ने अपने-अपने ढंग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई है।”

जिन प्रशिक्षकों को यह अवसर मिला है, उनमें दिलीप कुमार, शंकर सिंह, संगीता रावत, विष्णु प्रसाद दांगी, रोशन दांगी, कैलाश चंद शर्मा, टीना शर्मा, दिनेश कुमार नागर, आशा मेरौठा, शिवनंदन सुथार, रीना कारपेंटर, इंद्रा, नितिन व्यास, चेतना कुमारी शर्मा, कपिल उपाध्याय, योगेश्वर मालव, बृजेश कुमारी मालव और आशा शाक्यवाल शामिल हैं। इन प्रशिक्षकों ने संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उनकी योग्यता का प्रमाण प्रदान किया है।
#आयुर्वेद #योगप्रशिक्षक #नियुक्ति #महर्षिपतंजलि #प्राकृतिकचिकित्सा #स्वस्थभारत #आयुष #झालावाड़ #राजस्थान #उपनिदेशक #स्वस्थजीवन #योगकाप्रसार #सुखीसमाज #कल्याण #सामाजिकस्वास्थ्य #योगशिक्षा #स्वास्थ्यऔरकल्याण #प्रशिक्षणप्रोग्राम #योगप्रशिक्षणकेंद्र #स्वास्थ्यप्रमोशन #आयुर्वेदिकवेलनेस #समर्पितयोगप्रशिक्षक #स्वस्थराष्ट्र

24/02/2024


09/02/2024
28/12/2023
01/10/2023




Address

VinayakCity, Indiranaga
Lucknow
226016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mpypcp INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Mpypcp INDIA:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category