19/11/2023
आज दिनाँक 18 नवंबर 2023 दिन शनिवार को #ऐतिहासिक
#विशाल #होम्योपैथिक #चिकित्सा #शिविर का आयोजन
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को नई उचाइयों पर पहुँचाने एवं जन कल्याण के उद्देश्य सभी डॉक्टर्स हेनिमैन चौराहें पर एकत्रित होकर डॉ हेनीमैन को माल्यार्पण विधि विधान से मंत्रोचारण एवं शंख बजाकर किया गया तत्पचात्
प्रिंसिपल नेशनल होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज
प्रोफ़ डॉ डी के सोनकर ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिविर को मुख्य आयोजन ग़याबक्श सुरेंद्र कुमार इंटर कॉलेज , तहसील मिश्रिख, ज़िला सीतापुर में #आरोग्य #रिसर्च #फाउंडेशन संस्था के तत्वधान में धर्मार्थ मोबाइल होमियोपैथिक वैन के द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय #मंत्री #श्री #सुरेश #राही #जी (कारागार एवं सुधार), विशिष्ट अतिथि माननीय #सांसद #श्री #अशोक #रावत जी एवं क्षेत्रीय #विधायक #श्री #राम #कृष्ण #भार्गव जी मिश्रिख सीतापुर के साथ माननीय प्रान्तीय प्रवक्ता भाजपा श्री हरीश श्रीवास्तव जी, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख श्री मुनेंद्र अवस्थी जी, अध्यक्ष प्रभुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा डॉ वी के सिंह, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री विपुल प्रताप सिंह, ज़िला अध्यक्ष भाजपा सीतापुर श्री राजेश शुक्ला जी इत्यादि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहीं, संस्था #अध्यक्ष #डॉ #ओ #पी #श्रीवास्तव जी आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया । स्वागत उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डॉ ओ पी श्रीवास्तव अपनी विशेषज्ञ डॉक्टर्स डॉ अविनाश श्रीवास्तव एम डी (मेडिसिन) , डॉ सुगंधा श्रीवास्तव एम डी (मेडिसिन) एवं नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज , लखनऊ के प्रोफ़ेसर डॉ रेनु महेंद्रा , डॉ एसडी सिंह ,डॉ पी के मौर्य ,डॉ शशांक परासर ,डॉ विश्वजीत ,डॉ अनिरुद्ध डॉ अमितेष डॉ अर्पित , डॉ देशदीपक डॉ निशांत सिन्हा, डॉ अभय , डॉ श्रवन , डॉ सौरभ , डॉ भावना, डॉ देविका ,डॉ राम प्रसाद आदि के साथ मिलकर लगभग २२०० मरीजो को देखकर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में जटिल रोगों जैसे गुर्दा फेलियर, ब्रेन ट्यूमर, माइग्रेन, बच्चेदनी की रसौली, फैटी लिवर , सोरियासिस, गठिया इत्यादि देखे गये।
कार्यक्रम में सभी डॉक्टर्स कों प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थान संयोजक श्री गया बख्शा , श्री सुरेन्द्र कुमार जी एवं प्रवीण गुप्ता जी का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
संस्था के सभी सदस्य जैसे फार्मासिस्ट इन्दल , राम कृष्ण , सुधीर कुमार , नवनीत , शिवानी, शीतल एवं शैलेन्द्र ड्राइवर का सहयोग रहा,
शिविर में लगभग दस कंपनीयो जैसे एस बी अल , नेट क्योर , बर्नेट , श्वाबे, लॉर्ड्स, बी जैन आदि नें निःशुल्क सेवा भाव से दवाइयाँ वितरित की।