Astrologer Ramesh Bhardwaj

Astrologer Ramesh Bhardwaj Astrologer Ramesh Bhardwaj is an acclaimed famous astrologer and spiritual healer in India who has h

  16/10/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
16/10/2025

16/10/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग**********************16 अक्टूबर, 2025, गुरुवार=====================आज और कल का दिन खास************...
15/10/2025

आज का राशिफल व पंचांग
**********************
16 अक्टूबर, 2025, गुरुवार
=====================

आज और कल का दिन खास
***********************
16 अक्टूबर 2025 : विश्व खाद्य दिवस आज।
16 अक्टूबर 2025 : एनेस्थीसिया डे आज।

17 अक्टूबर 2025 : रमाएकादशी व्रत कल।
17 अक्टूबर 2025 : तुलासंक्रांति कल।
17 अक्टूबर 2025 : आकाशदीप कल होगा प्रारम्भ।
17 अक्टूबर 2025 : संक्रांति पक्षीय कल।
17 अक्टूबर 2025 : गौवत्स द्वादशी कल।*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
******************
16 अक्टूबर, 2025, गुरुवार
====================
मेष राशि : अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है। क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा।

वृषभ राशि : किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। पिता के व्यवहार से मन मुटाव होगा। जीवनशैली में परिवर्तन के योग है। पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है।

मिथुन राशि : आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जीवनशैली में आये परिवर्तन से खुश होंगे। आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा। मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी।

कर्क राशि : अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद है। जो लोग आप के कार्यों की सराहना करते थे, वे आप का विरोध करेंगे। भवन-भूमि के विवादों का अंत होगा। पिता के व्यवसाय में रुचि कम रहेगी।

सिंह राशि : जल्दबाजी में किये फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। परिवार में आप की बातों को सुना जायेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेगा।

कन्या राशि : समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। अपनी बारी का इंजतार करें। संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। वाहन सुख संभव है।

तुला राशि : व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें। अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आपके दोनों के वार्तालाप में स्नेह झलके ना कि बनावटी बातें करें। वाणी मधुर रहे। यात्रा के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक राशि : अपने अक्खड़ व्यवहार से सभी से दूरियां बढ़ा लेंगे। व्यवहार नम्र रहे और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। पिता के साथ तालमेल न रहने से घर का वातावरण गरमा सकता है। संपत्ति से संबंधित जरूरी अनुबंध हो सकते हैं।

धनु राशि : सोचे हुए कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे। कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास रहेगा।

मकर राशि : जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। किसी के बहकाने से सपने संबंध तोडऩे से बचें। पैर में चोट लग सकती है। समाज में नाम आपका होगा।

कुम्भ राशि : समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें। पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा। फैक्ट्री में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगायें, चमत्कारिक लाभ होगा।

मीन राशि : जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं। बीमारी में दवाई असर नहीं करेगी। बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें। नए भवन में जाने के योग हैं।

आज का पंचांग
==========
16 अक्टूबर 2025, गुरुवार
************************
तिथि दशमी 10:37 AM
नक्षत्र आश्लेषा 12:42 PM
करण विष्टि, 10:37 AM,
बव 10:51 PM
पक्ष कृष्ण
अगले दिन
योग शुभ 02:10 AM
वार गुरुवार
सूर्योदय 06:22 AM
सूर्यास्त 05:51 PM
चन्द्रमा कर्क 12:42 PM
राहुकाल 01:32 - 02:58 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आश्विन
मास पूर्णिमांत कार्तिक
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:43 - 12:29 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  15/10/2025Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतप...
15/10/2025

15/10/2025
Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

.                 *_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🔅𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*                  🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻*_ईश्वर से मेरी प्र...
14/10/2025

. *_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜
*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🔅𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*
🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*

+919888557192_for_consulation


Follow our page by clicking on below link:
https://www.facebook.com/astrobhardwaj/

👉🏼 *_15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को कार्तिक मास का 9वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है, जो कि 10:33 ए एम तक जारी रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। बता दें कि आज बुधवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आपको बता दें, आज बुधवार के दिन अभिजीत मुहूर्त नही है। इस दिन राहुकाल 12:07 पी एम से 01:33 पी एम रहेगा। आज के दिन कोई विशेष त्योहार नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप बुधवार का व्रत रख सकते हैं, जो भगवान गणेश को समर्पित होता है। आइए जानते राम से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपायों से अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं।_*

🐑 *_मेष राशि - आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।_*
🪶 *_उपाय :- अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को सीप, मोती या शंख से बनी वस्तु भेंट करने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।_*

🐂 *_वृषभ राशि - आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- चाँदी के टुकड़े पर शुक्र का यंत्र खुदवाकर पूजा करने से पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।_*

👩‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि - अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- दूध की एक थैली किसी गरीब महिला को देने से आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा।_*

🦀 *_कर्क राशि - मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।_*
🪶 *_उपाय :- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः इस मंत्र को 11 बार उच्चारण सुबह-शाम करने से पारिवारिक जीवन रहेगा।_*

🦁 *_सिंह राशि - सेहत अच्छी रहेगी। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- आर्थिक लाभ के लिए पिता या पिता सामान व्यक्ति को सूर्य की कारक वस्तुओं (गुड, गेहूँ, दलिया, लाल मिर्च, केसर) से बना भोजन कराएं।_*

👰🏻‍♀️ *_कन्या राशि - आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।_*
🪶 *_उपाय :- अपने सगे भाइयों के प्रति मन में मैल न रखें व अपशब्द कहने से बचना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।_*

⚖️ *_तुला राशि - मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।_*
🪶 *_उपाय :- गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि - अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।_*
🪶 *_उपाय :- अपने इष्टदेव की सोने की मूर्ति बनाकर घर में स्थापित करके रोज़ाना पूजा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*

🏹 *_धनु राशि - जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- पीपल की जड़ में तेल चढाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।_*

🐊 *_मकर राशि - आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- नौ वर्ष तक की कन्याओं को भोजन सामग्री बाँटने से पारिवारिक सुख बढ़ेगा।_*

⚱️ *_कुम्भ राशि - आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।_*
🪶 *_उपाय :- बुध विष्णु रूप होने से इसकी प्रसन्नता के लिए हो सके तो मांस, मदिरा का सेवन बिलकुल न करें। इससे आर्थिक उन्नति होगी।_*

🐬 *_मीन राशि - बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- चन्द्र उदय के बाद चंद्रमा की किरणों में बैठकर खीर खाने से पारिवारिक सुख बढ़ता है।_*

✍🏼 *_*नोट_* *कृपया ध्यान दें जी* : *_हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। तथा अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।_*

🤷🏻‍♀ *_आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ_*

╲\╭┓
╭ 🌹 ╯
┗╯\╲☆●══❥
*_सम्पर्क सूत्र :-_*

  14/10/2025Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतप...
14/10/2025

14/10/2025
Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग**********************14 अक्टूबर, 2025, मंगलवार=====================आज और कल का दिन खास************...
13/10/2025

आज का राशिफल व पंचांग
**********************
14 अक्टूबर, 2025, मंगलवार
=====================

आज और कल का दिन खास
***********************
14 अक्टूबर 2025 : विश्व मानक दिवस आज।

15 अक्टूबर 2025 : गुरु हरराय जी की जोतिजोत कल। (प्राचीन मत से।)
15 अक्टूबर 2025 : अब्दुल कलाम जयंती कल।
15 अक्टूबर 2025 : विश्व ग्रामीण महिला दिवस कल।*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
****************
14 अक्टूबर, 2025, मंगलवार
===================
मेष राशि : जो भी करें बहुत होशियारी और समझदारी से करें। कई लोगों की नजर आप पर हैं। बकाया वसूली होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी।

वृषभ राशि : अध्ययन में रुचि न होने से परिवारजनों से अनबन हो सकती है। अचानक हानि संभव है। नई व्यावसायिक योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। घर के मंदिर में आज श्री यंत्र की स्थापना जरुर करें।

मिथुन राशि : परिजनों के साथ तीर्थस्थल पर जा सकते हैं। बाहरीजनों से सहयोग मिलेगा। मन इच्छित कार्यसिद्धि होगी। भवन निवेश शुभ रहेगा। मस्तिष्क पीड़ा संभव है। नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है।

कर्क राशि : आवास निवास की समस्या का समाधान होगा। परिणय प्रयास सफल रहेंगे। परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। भागदौड़ अधिक होगी। आभूषण कि प्राप्ति होगी।

सिंह राशि : नौकरी में उन्नति के योग बन रहे है। समझ और संभल कर कार्य करें, सफल रहेंगे। निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी। धनलाभ होगा। साझेदारी संभल कर करें। आज चांदी की कोई वस्तु जरूर खरीदें।

कन्या राशि : आपकी कार्य पद्धति से अधिकारी खुश होंगे। संतान के कार्यों से तनाव, चिंता बढ़ सकती है। अचानक बड़े खर्च सामने आएंगे। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। विद्युत उपकरण पर खर्च संभव है।

तुला राशि : घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे। मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी। पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा। कलात्मक कार्य सफल होंगे। निवेशादि शुभ रहेगा। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। स्वर्ण की प्राप्ति संभव है।

वृश्चिक राशि : घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे। मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी। पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा। कलात्मक कार्य सफल होंगे। निवेशादि शुभ रहेगा। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। स्वर्ण की प्राप्ति संभव है।

धनु राशि : आकस्मिक धनलाभ होगा। आत्मसम्मान बढ़ेगा। संतान पक्ष की चिंता स्वास्थ्य खराब कर सकती है। विरोधी शांत रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। आज कलम कुमकुम जरूर खरीदें।

मकर राशि : आपके व्यवहार के कारण लोग आप की तारीफ करेंगे। वाहन-मशीनरी, अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। गलत मार्ग पर जाकर जोखिम न लें। भविष्य के लिए किसी निवेश की आशंका है।

कुम्भ राशि : किसी की बुरी संगत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा। परिणय संबंध के लिये की गई यात्रा सफल रहेगी। वायदा बाजार में लाभ होगा।

मीन राशि : निवेश करने में जल्दबाजी न करें। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। व्यवसायिक उन्नति होगी। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। विवाद न करें। यश कीर्ति में वृध्दि होगी। झूठ बोलने से बचें।

आज का पंचांग
==========
14 अक्टूबर 2025, मंगलवार
************************
तिथि अष्टमी 11:11 AM
नक्षत्र पुनर्वसु 11:55 AM
करण कौलव, 11:11 AM,
तैतिल 10:48 PM
पक्ष कृष्ण
अगले दिन
योग सिद्ध 04:10 AM
वार मंगलवार
सूर्योदय 06:20 AM
सूर्यास्त 05:53 PM
चन्द्रमा कर्क
राहुकाल 03:00 - 04:26 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आश्विन
मास पूर्णिमांत कार्तिक
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:43 - 12:30 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  13/10/2025Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतप...
13/10/2025

13/10/2025
Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग**********************13 अक्टूबर, 2025, सोमवार=====================आज और कल का दिन खास*************...
12/10/2025

आज का राशिफल व पंचांग
**********************
13 अक्टूबर, 2025, सोमवार
=====================

आज और कल का दिन खास
***********************
13 अक्टूबर 2025 : अहोई अष्टमी व्रत आज।
13 अक्टूबर 2025 : राधाकुंड स्नान आज।
13 अक्टूबर 2025 : कालाष्टमी आज।

14 अक्टूबर 2025 : विश्व मानक दिवस कल।
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
*******************अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
13 अक्टूबर, 2025, सोमवार
===================
मेष राशि : आज दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पड़ेगा। शारीरिक और मानसिकरूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी। पूंजी- निवेश करने के लिए ध्यान रखिएगा। परोपकार करने में गंवाने की नौबत आएगी। लेन-देन करते समय संभलकर रहें। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी।

वृषभ राशि : आज का दिन आनंद से भरा दिन है। व्यापार में और आय वृद्धि होने में लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंदप्रमोद का वातावरण आनंदमय रहेगा। नए संपर्क और परिचय व्यापार के क्षेत्र में लाभप्रद रहेंगे। छोटा प्रवास आनंददायी रहेगा। आज पूरे दिन मन में उल्लास से और प्रसन्नता से भरा होगा।

मिथुन राशि : शारीरिक और मानसिकरूप से आज दिनभर प्रसन्नता छाई रहेगी। व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होने से कार्य के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा। सहकार्यकरों का भी सहकार प्राप्त होगा। सामाजिक क्षेत्र में भी मान- सम्मान प्राप्त होगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिता पाएंगे। व्यवसाय में पदोन्नति की संभावना है।

कर्क राशि : आज का दिन भाग्य में वृद्धि होने का दिन है। विदेश से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। छोटा प्रवास या किसी धार्मिक यात्रा से मन की प्रसन्नता में वृद्धि होगी। शारीरिकरूप से भी आज स्वस्थ रहेंगे। मानसिक रूप से भी आज प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मित्रों और परिवारजनों के साथ दिन आनंद के साथ बीतेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा।

सिंह राशि : स्वास्थ्य के प्रति आज अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य के पीछे धन का खर्च भी हो सकता है। आज खान-पान घर का ही करें तो लाभदायी रहेगा। वैचारिक स्तर पर नकारात्मकता छाई रहेगी। उसे दूर करने की कोशिश करें। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि, ध्यान तथा जप आपको उचित मार्ग पर ले जाएंगे।

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए शुभ है। यश कीर्ति प्राप्त होने में सरलता रहेगी। व्यापार के क्षेत्र में भागीदारों के साथ संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी। वस्त्राभूषणों की खरीदी से मन आनंदित होगा। मित्रों के साथ प्रवास का आनंद लूट सकेंगे। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। नये कार्यो का शुभारंभ आज कर पाएंगे।

तुला राशि : आपका स्वास्थ्य आज अ'छा रहेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा। सहकार्यकरो का भी सहकार प्राप्त होगा। परिवारजनों के साथ आप समय आनंदपू्र्वक बिता सकेंगे। वाणी पर संयम बरतिएगा। खर्च की मात्रा आज बढ़ न जाए इसका भी ध्यान रखिएगा। कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी और यश भी प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि : वाद-विवादों में न फंसें। संतानों के विषय में चिंता रहेगी। विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता प्राप्त होने से उनके उत्साह में वृद्धि होगी। शेयर- सट्टे में पूंजी निवेश न करें। संभव हो तो यात्रा या प्रवास को टाल दीजिएगा। भविष्य के लिए आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है। परिश्रम के अनुसार सफलता भी प्राप्त होगी।

धनु राशि : मानसिकरूप से आज आप में उत्साह का अभाव रहेगा, जिससे मन में अशांति बनी रहेगी। पारिवारिक वातावरण कलेशपूर्ण रहेगा, क्योंकि परिवारजनों के साथ अनबन हो सकती है। स्थावर संपत्ति के दस्तावेज करते समय विशेष ध्यान रखिएगा। धनहानि का योग है। मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। छाती में भी पीड़ा हो सकती है।

मकर राशि : मित्रों और परिवारजनों के साथ आज का दिन आनंदपूर्वक समाप्त होगा। किसी पर्यटन स्थल पर प्रवास भी हो सकता है । स्थावर संपत्ति विषयक कार्य आज आप कर पाएंगे। व्यवसायिक लोगों के लिए समय अनुकूल है। विद्यार्थियों को समय की अनुकूलता रहेगी। प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा।

कुम्भ राशि : मानसिक रूप से दुविधा का अनुभव होने से किसी निश्चित निर्णय लेने में कष्ट होगा। निरर्थक खर्च से बचिएगा। वाणी पर संयम न रखने से परिवारजनों के साथ अनबन होने की संभावना है। विद्यार्थियों को अभ्यास में समय मन की एकाग्रता पर अधिक जोर देना पड़ेगा। कार्य सफलता प्राप्त होने में विलंब हो सकता है।

मीन राशि : शारीरिक और मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य प्रसन्नता से भरा रहेगा। उत्साहपूर्ण वातावरण होने से नए कार्य का प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी। पारिवारिक वातावरण में सुख- शांति बनी रहेगी। मित्रों और परिवारजनों के साथ प्रवास पर जाना हो सकता है। धनप्राप्ति के योग है। धार्मिक यात्रा अथवा धार्मिक कार्य के आज योग है।
आज का पंचांग
==========
13 अक्टूबर 2025, सोमवार
************************
तिथि सप्तमी 12:26 PM
नक्षत्र आर्द्रा 12:27 PM
करण बव, 12:26 PM,
बालव 11:44 PM
पक्ष कृष्ण
योग परिघ, 08:09 AM,
अगले दिन
शिव 05:55 AM
वार सोमवार
सूर्योदय 06:20 AM
सूर्यास्त 05:54 PM
अगले दिन
चन्द्रमा मिथुन 05:59 AM
राहुकाल 07:47 - 09:13 AM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आश्विन
मास पूर्णिमांत कार्तिक
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:44 - 12:30 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  12/10/2025Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतप...
12/10/2025

12/10/2025
Aaj Ke Live Morning Shingler Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग**********************12 अक्टूबर, 2025, रविवार=====================आज और कल का दिन खास*************...
11/10/2025

आज का राशिफल व पंचांग
**********************
12 अक्टूबर, 2025, रविवार
=====================

आज और कल का दिन खास
***********************
12 अक्टूबर 2025 : स्कंद षष्ठी आज।
12 अक्टूबर 2025 : विश्व गठिया दिवस आज।

13 अक्टूबर 2025 : अहोई अष्टमी व्रत कल।
13 अक्टूबर 2025 : राधाकुंड स्नान कल।
13 अक्टूबर 2025 : कालाष्टमी कल।
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
******************

+919888557192_for_consulation


Follow our page by clicking on below link:
https://www.facebook.com/astrobhardwaj/
12 अक्टूबर, 2025, रविवार
====================
मेष राशि : बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। नौकरी में बदलाव के योग हैं। राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते हैं।वित्तीय निर्णय लेने समय अपने खर्चो का ध्यान रखें। नए व्यापार की शुरुआत अनुकूल होगी। कान संबंधित पीड़ा हो सकती है। अनावश्यक विवादों में न बोलें नुकसान हो सकता है।

वृष : आप अपनी पसंद के स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। व्यापार में तरक्की होगी और आपको कोई नई डील भी मिल सकती है। आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद है। जिन लोगों की आप ने मदद की थी। वही आप का विरोध करेंगे। रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सुख-सुविधा पर खर्च होगा।

मिथुन राशि : बेफिजूल के विवादों से बचें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। प्रेम संबंधों में अमर्यादित होने और संदेह करने से बचें। वैचारिक मतभेद दूर होंगे। किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा। कारोबार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे। रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लग सकता है।

कर्क राशि : परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश करने वाले या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के इ'छुक लोगों को अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। आप की आदतों के कारण आप ने अपनों से दुरियां बना ली। नौकरी पेशा जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। समय रहते अपने सम स्वभाव और व्यवहार को बदलें, तो अ'छा होगा। आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा।

सिंह राशि : वित्तीय मामले आसानी से आगे बढ़ेंगे और आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी सामने आ सकता है। पारिवारिक लोगों से संबंध मधुर होंगे। कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे। भाग्योदय संभव है। जो भी काम करें, पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें। निश्चित सफल होंगे। लंबित संपत्ति मामले को अदालत से बाहर सुलझाने पर परिणाम आपके पक्ष में रहेगा।

कन्या : आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। व्यवसायियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। उधार दिया पैसा आने में संदेह है। मित्र आप के कार्यों में साहयक होंगे। सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी। मन में किसी बात को लेकर दुविधा है, उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे हैं।

तुला राशि : नौकरी में परिवर्तन के लिए यह सही समय नहीं है, अत: यथास्थिति को बनाये रखने का प्रयास करें। वहीं राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उचित होगा बीती बातों को भुला कर अपने रिश्तों की नई शुरुआत करें। आप की उन्नति से विरोधी को तकलीफ हो सकती है।

वृश्चिक राशि : बहुत सोच-समझ कर बोलें। कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। आमदनी निरंतर बनी हुई है, लेकिन खर्चे भी रहेंगे। रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बीमारी के कारण तनाव पैदा होगा, पर घबराएं नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखें, सब अनुकूल होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु राशि : बेहतर अवसरों का सुचारू रूप से लाभ उठायेंगे। शत्रु परास्त होंगे। नए संपर्क आप को ख्याती दिलवा सकते हैं। कारोबार विस्तार के योग है।आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नई योजनाओ में पूंजी निवेश सोच-समझ कर करें। पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे।

मकर राशि : वित्तीय मोर्चे पर दिन वांछित परिणाम देगा। आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी विकसित सकता है। यह संपत्ति की बिक्री और खरीद के लिए एक अ'छा समय है। पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें। नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियों और बड़ों से मार्ग दर्शन सलाह लें।

कुम्भ राशि : उचित विचार के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लें। कुछ नई योजनाएं भी बनाई और कार्यान्वित की जा सकती हैं। धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी। कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से ईर्ष्या करेंगे। कार्यों में हो रही देरी से चिंतित होंगे। कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग लाभांवित करेगा।

मीन राशि : स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति के प्रबल संकेत हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वालों, नौकरी के लिए प्रतियोगिता या उच्च अध्ययन में प्रवेश के लिए प्रयासरत जातकों को सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर आज अ'छा दिन है। दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी। धनार्जन के नए स्रोत स्थापित होंगे
आज का पंचांग
==========
12 अक्टूबर 2025, रविवार
************************
तिथि षष्ठी 02:18 PM
नक्षत्र मृगशिरा 01:37 PM
करण वणिज, 02:18 PM,
अगले दिन
विष्टि 01:17 AM
पक्ष कृष्ण
योग वरियान 10:54 AM
वार रविवार
सूर्योदय 06:19 AM
सूर्यास्त 05:55 PM
चन्द्रमा मिथुन
राहुकाल 04:28 - 05:55 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आश्विन
मास पूर्णिमांत कार्तिक
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:44 - 12:30 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

Address

Ludhiana

Telephone

+919888557192

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astrologer Ramesh Bhardwaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astrologer Ramesh Bhardwaj:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Meet Astro Guru Ramesh Ji - A Vedic Astrologer

Astro Guru Ramesh ji is one of the most famous Gold Medalist, Vedic astrologers in India. He is based in Ludhiana, Punjab. He uses his scientific methodology to make predictions about one’s future which indicates more than 90% accurate readings and genuine calculations. Anyone can get the answers of their problems through Vedic astrology from our Astro Guru Ramesh ji. With Vedic astrology, you can get to know about your birth chart, have a deep insight into your future and get a fair advice on personal and professional matters.

With years of his experience and the knowledge he possesses, Astro Guru Ramesh Ji has been able to help people in living a happy & prosperous life. He offers consultation for a wide range of astrology services, which includes Horoscope Reading, Horoscope Matching, Birth chart readings, Remedies and many more. He helps people find the best solution of the problems they’re facing and also, act as the backbone of strength in case of difficult circumstances.

Contact him via Whatsapp or Phone at +91 9888557192 to get your phone or in-person consultation booked today. You can book an in-person appointment for Full Horoscope Reading at our Ludhiana or Chandigarh office.