Astrologer Ramesh Bhardwaj

Astrologer Ramesh Bhardwaj Astrologer Ramesh Bhardwaj is an acclaimed famous astrologer and spiritual healer in India who has h

आज का राशिफल व पंचांग***********************08 दिसम्बर, 2025, सोमवार=====================आज और कल का दिन खास************...
07/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
08 दिसम्बर, 2025, सोमवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
08 दिसम्बर 2025 : राष्ट्रीय क्रिसमस वृक्ष दिवस आज।

09 दिसम्बर 2025 : अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कल।*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
****************
08 दिसम्बर, 2025, सोमवार
===================
मेष राशि : आज आपको कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है। अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार रहें। आपको किसी प्रकार के बदलाव करने पड़ सकते है लेकिन ये बदलाव आपके लिये सही निर्णय साबित होगा। अधूरे कार्य कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी।

वृषभ राशि : पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा गुस्सैल बना सकता है। आप जिस करियर के बारे में सोच रहे हैं, उसके बारे में अपने दोस्तों की सलाह लेने में जरा भी ना हिचकिचाएं। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। दूसरों से व्यर्थ में न उलझें।

मिथुन राशि : आज आपको व्यावसायिक सफलता मिल सकती है। विदेशी संबंधों से लाभ संभावित है। आपकी निर्णयशक्ति मजबूत होगी। व्यापारिक निर्णय लेने में देरी न करें। निवेश कर सकते हैं। नई तकनीक का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करें। आज आप उत्साह व ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।

कर्क राशि : आप नई नौकरी पर विचार करना चाहेंगे। आप जिस नई नौकरी या नए काम की तलाश में हैं, उस पर ठीक से विचार कर लें। नीरस स्वभाव के कारण रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में मन असमर्थ होगा, सब कुछ ठीक होते हुए भी मन में अरुचिकर लगेगा। कार्य स्थल पर विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा।

सिंह राशि : आज किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है। जरूरत पडऩे पर आपको मदद जरूर मिलेगी। आज आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोई सत्ताधारी मुसीबत के समय आपकी मदद को आगे आएगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।

कन्या राशि : सकारात्मक विचारों के ज़रिए समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। वाणी पर संयम रखे। पारिवारिक मामलों में सचेत रहें।

तुला राशि : आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लडऩे में सहायता करेंगी। आज आपका अपने परिवार के लोगों के साथ झगड़ा होने की प्रबल संभावना है। इसलिए जरा अपनी कथनी पर काबू रखें। अगर आप किसी करण उत्तेजित हो भी जाएं तो बात को समझते हुए अपने गुस्से पर काबू रखें। धर्म-आस्था में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि : आज भूमि, जायदाद सम्बन्धी मामले में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। व्यावसायिक समस्याओं का हल आपके माध्यम से हो सकेगा। राजकाज से सफलता मिलेगी। निर्माण कार्य से लाभ होगा। प्रणय संबंध में परिजनों के विरोध से मन दुखी होगा। आज रिश्तेदार आपके दु:ख में भागीदार बनेंगे।

धनु राशि : मित्रों से सुख मिलेगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। परिवार में सामंजस्य बनेगा। परिजनों के प्रयासों से वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी। नए सौदे अभी न करें। शुभ समय का इंतजार करें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। धन का आगमन होगा।

मकर राशि : आज भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। परिवार से खुशी मिलेगी। धन का लाभ होगा। मित्रों से स्नेह बढ़ेगा। सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार का विस्तार होगा। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाहन पर खर्च संभव है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।

कुम्भ राशि : अच्छे कार्य में धन खर्च होगा। निर्माण कार्य से लाभ होगा। आज योजनाओं के फलीभूत होने से आपका मन प्रसन्न होगा आपकी मेहनत, लगन व कार्य कुशलता को परखने के लिए आपको कोई ऐसा काम दिया जा सकता है, जिसे आपको निर्धारित समय में ही पूरा करना होगा। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।

मीन राशि : पराक्रम में वृद्धि होगी। आज विशेष शारीरिक सुख मिलेगा। आज किसी भी मौके को ना चूकें। व्यावसायियों को अपने कार्यक्षेत्र या मित्रों की ओर से अच्छी खबर मिलने की संभावना है। इन अवसरों को हाथ से ना जाने दें। इन सफलताओं से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

आज का पंचांग
==========
08 दिसम्बर 2025, सोमवार
********
तिथि चतुर्थी 04:05 PM
अगले दिन
नक्षत्र पुष्य 02:53 AM
करण बालव, 04:05 PM,
अगले दिन
कौलव 03:12 AM
पक्ष कृष्ण
योग ब्रह्म 05:00 PM
वार सोमवार
सूर्योदय 07:01 AM
सूर्यास्त 05:24 PM
चन्द्रमा कर्क
राहुकाल 08:19 - 09:36 AM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत पौष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:51 - 12:33 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  07/12/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
07/12/2025

07/12/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग***********************07 दिसम्बर, 2025, रविवार=====================आज और कल का दिन खास************...
06/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
07 दिसम्बर, 2025, रविवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
07 दिसम्बर 2025 : संकष्ट चतुर्थी व्रत आज।
07 दिसम्बर 2025 : सौभाग्य सुन्दरी व्रत आज।
07 दिसम्बर 2025 : महाराजा छत्रसाल की पुण्यतिथि आज।
07 दिसम्बर 2025 : झंडा दिवस आज।

08 दिसम्बर 2025 : राष्ट्रीय क्रिसमस वृक्ष दिवस कल।*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
****************
07 दिसम्बर, 2025, रविवार
===================
मेष राशि : आज आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। विरोधी परास्त होंगे। धनलाभ होगा। आज आपकी निजी योजना को बल मिलेगा। भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा। आज अपने जीवनसाथी से झगड़ा करने से बचें। आज संपत्ति संबंधी कार्य बनेंगे।

वृषभ राशि : आज आप का दिन भाग दौड़ भरा हो सकता है। आज आप कोई उत्सव मनाने के लिए तैयार हो जाइए। दोस्त और रिश्तेदार इकट्ठे हो कर खूब मजे करेंगे। अधिक काम करने से बचें और पूर्ण आराम लें। कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। आज अपने रिश्तों को समय दें। किसी भी प्रकार के विवाद से बचें।

मिथुन राशि : आज आपको घर वालों व मित्रों के नकारात्मक स्वभाव को ले कर आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। आज लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अ'छा मौका है। प्रेम-जीवन में आशा की नई किरण आएगी लेकिन ये आने वाले समय में ये आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर सकती है।

कर्क राशि : आपको पारिवारिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखें आपका कार्य अवश्य सफल होगा। गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं। अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें।

सिंह राशि : आज आपको अकेलेपन का एहसास होगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृध्दि होगीं। आपका प्रत्येक कार्य सफल होने के साथ-साथ पूर्ण भी होगा। माता से संबंध अच्छा रहेगा। आप अपने प्रयासों से किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं।

कन्या राशि : आज आपको पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलेगा। दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आज आपको आर्थिक योजना मैं लाभ मिलेगा। पड़ोसी से तनाव मिल सकता है। आज आप अपनी कोशिशों में कामयाबी पा सकते हैं।

तुला राशि : अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं। टेंशन कम से कम लें। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। किसी भी व्यक्ति के साथ बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद न कीजिएगा। आपके मित्र पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। आपका आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा।

वृश्चिक राशि : आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि गलतफहमी के कारण आपके और आपके प्रियजनों के बीच झगड़ा हो सकता है। आज किसी अनजान व्यक्ति से सलाह ना लें। व्यापारी वर्ग पैसों के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और दूर की यात्रा करने से बचें। व्यापारियों और नौकरीपैशा जातकों को आर्थिक लाभ होगा। सकारात्मक रहें, परेशानी जल्दी दूर हो जाएगी। माता-पिता के साथ अपनी खुशियाँ साझा करें।

धनु राशि : आज व्यापारिक यात्रा होगी। पारिवारिक असहयोग का सामना करना पड़ सकता है। आपके अतीत से जुड़ा कोई शख्स आज आपसे संपर्क करेगा। आर्थिक सौदों में मोलभाव करते समय सावधानी बरतें। आज आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। प्रतिस्पर्धियोंं पर आप विजयी बनेंगे।

मकर राशि : आप व्यवहार में मधुरता आएगी। कृषि कार्यो में निवेश आपको लाभ प्रदान कर सकता है। आय के क्षेत्र में सामान्य लाभ मिल सकता है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है।

कुम्भ राशि : आज पारिवारिक असयोग से मन व्यथित हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन रही है। व्यक्ति विशेष से धन लाभ की संभावना है। मध्याह्न के बाद आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। नए कार्य का प्रारंभ न करने का साहस आज न कीजिएगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहेगा।

मीन राशि : आप को शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी पारिवारिक धरातल मजबूत बनेगा। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। पढऩे-लिखने में विद्यार्थियों का मन नही लगेगा। आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।
आज का पंचांग
==========
07 दिसम्बर 2025, रविवार
********
तिथि तृतीया 06:27 PM
अगले दिन
नक्षत्र पुनर्वसु 04:12 AM
करण वणिज, 07:53 AM,
विष्टि 06:27 PM
पक्ष कृष्ण
योग शुक्ल 08:07 PM
वार रविवार
सूर्योदय 07:00 AM
सूर्यास्त 05:24 PM
चन्द्रमा मिथुन 10:39 PM
राहुकाल 04:06 - 05:24 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत पौष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:51 - 12:33 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  06/12/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
06/12/2025

06/12/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग***********************06 दिसम्बर, 2025, शनिवार=====================आज और कल का दिन खास************...
05/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
06 दिसम्बर, 2025, शनिवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
06 दिसम्बर 2025 : डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज।

07 दिसम्बर 2025 : संकष्ट चतुर्थी व्रत कल।
07 दिसम्बर 2025 : सौभाग्य सुन्दरी व्रत कल।
07 दिसम्बर 2025 : महाराजा छत्रसाल की पुण्यतिथि कल।
07 दिसम्बर 2025 : झंडा दिवस कल।*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।।*

*-रमेश भारद्वाज ( Astrologer)*
*📞09888557192*
*आप अपनी कुण्डली का विषलेशन करवाने के लिए समय लेकर हमारे लुधियाना और चण्ड़ीगढ आफिस में मिल सकते हैं ।।*

https://www.facebook.com/profile.php?id=100006988188534
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
****************
06 दिसम्बर, 2025, शनिवार
====================
मेष राशि : आज आपको पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। राज्य से सम्मान प्राप्ति होगी। आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। आज किसी नए काम का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा पत्नी के साथ भी अ'छा वक्त बीतेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

वृषभ राशि : स्वास्थ्य में लाभ होगा। दैनिक कार्यों में अनियमितता रहेगी। आपको कार्यस्थल पर और पारिवारिक जीवन में भी दिक्कतें आ सकती हैं। हालाँकि इस समय ऐसा कर पाना थोडा मुश्किल है, लेकिन मन को शांत रखें। शिक्षा क्षेत्र में प्रगति होगी। आज आपके विचार स्थिर नहीं रहेंगे। उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।

मिथुन राशि : सामाजिक दायित्व का निर्वाह होगा। कार्यों में व्यस्तता रहेगी। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में विस्तार होगा। आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्त रहेगा, या तो आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

कर्क राशि : व्यय अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा बनेगी। धन का सामान्य लाभ मिलेगा। शत्रु से हानि होगी। मनोबल बढ़ेगा। परिवार में मतभेद होने से पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रहेगा। मन में दुविधाएं रहेंगी, जिससे आप मानसिक रुप से बेचैन रहेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्त्रियों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

सिंह राशि : आज मानसिक चिंता में कमी होगी। कारोबार में सामान्यता रहेगी। किसी मित्र के सहयोग से प्रगति होगी। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। आपका मन काफी चंचल रहेगा, जिसके कारण आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी।

कन्या राशि : व्यय अधिक होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। कारोबार में लाभ होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। साझेदारी से लाभ होगा। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा। दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे।

तुला राशि : आपको अपना अधूरा काम समय पर पूरा करने के बहुत से मौके मिलेंगे। आपकी दूसरी परेशानियां भी तुरंत दूर हो जायेंगी, उनके बारे में चिंता ना करें। भाइयों के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। पिता का सान्निध्य एवं सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि : व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में उन्नति का योग बनेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं। धर्म मार्ग में समय लगेगा

धनु राशि : कुछ मानसिक चिंता बनेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। आज आप भूतकाल में की हुई अपनी किसी गलती को स्वीकार कर लेंगे और सामने वाले को संतुष्ट करने में कामयाब रहेंगे। ऐसा करके आप अपने दिल से काफी बड़ा बोझ उतार पायेंगे। आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी।

मकर राशि : मन प्रसन्नता से पूर्ण रहेगा। धन का अकस्मात लाभ मिलेगा। पराक्रम बढेगा। किसी अधिकारी का सहयोग मिलेगा। आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन खुशगवार गुजरेगा।

कुम्भ राशि : आज धन का लाभ होगा। परिवार में समस्याओं का समाधान होगा। आप आज सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं। हालाँकि आपका उद्देश्य अ'छा है परन्तु आपकी बातों का हर स्थान पर स्वागत नही होगा। कुटुम्ब परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है।

मीन राशि : आज दोपहर से कार्य में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। पूर्व में किया हुआ प्रयास सार्थक होगा। मनोबल में वृद्धि होगी। वाद-विवाद करने से बचें। किसी पुराने दोस्त से संपर्क साधने की कोशिश कर सकते हैं। नव ऊर्जा का संचार होगा। प्रयास सफल होगा। कारोबार की दिशा प्रगति है।
आज का पंचांग
==========
06 दिसम्बर 2025, शनिवार
********
तिथि द्वितीया 09:28 PM
नक्षत्र मृगशिरा, 08:49 AM,
अगले दिन
आर्द्रा 06:14 AM
करण तैतिल, 11:10 AM,
गर 09:28 PM
पक्ष कृष्ण
योग शुभ 11:45 PM
वार शनिवार
सूर्योदय 06:59 AM
सूर्यास्त 05:24 PM
चन्द्रमा मिथुन
राहुकाल 09:35 - 10:53 AM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत पौष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:51 - 12:32 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  05/12/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
05/12/2025

05/12/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग***********************05 दिसम्बर, 2025, शुक्रवार=====================आज और कल का दिन खास**********...
04/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
05 दिसम्बर, 2025, शुक्रवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
05 दिसम्बर 2025 : रसिक माधुरी जयंती आज।

06 दिसम्बर 2025 : डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कल।

+919888557192_for_consulation


Follow our page by clicking on below link:
https://www.facebook.com/astrobhardwaj/
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
****************
05 दिसम्बर, 2025, शुक्रवार
===================
मेष राशि : आज का पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। सांसारिक चीजों के प्रति लगाव बढ़ेगा, पार्टनर को पूरा समय देंगे। मेहमानों के आने से घर में व्यस्तता का माहौल रहेगा, व्यक्तिगत कार्य अधूरे रहेंगे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें।

वृषभ राशि : आज रोजगार में सफलता मिलेगी, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रोमांस के मामले में दिन अच्छा है, दूसरों को बिन मांगी सलाह न दें। मन में नए विचार आ सकते हैं, नए मित्र बन सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास न करें। घर-परिवार का वातावरण सामान्य रहेगा।

मिथुन राशि : धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। अचानक लाभ होने से मन प्रश्न होगा। मित्रों की राय को अनसुना न करें। संतान की ओर से भी शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है। आज आपके कार्यक्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। किसी वस्तु की खरीदारी के लिए आज शुभ दिन है।

कर्क राशि : सहकर्मियों का सहयोग मिलने से निर्विघ्न कार्य संपन्न होंगे, व्यक्तिगत जान पहचान से लाभ होगा। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। मन में थोड़ी अशांति रह सकती है। तेजी से बदलते विचारों के कारण निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर उलझन में पड़ सकते हैं।

सिंह राशि : आज योजनाबद्ध होकर कार्य करें तो काम अवश्य निपटेंगे। संपत्ति संबंधी मामलों में परेशानी हो सकती है। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज आपके विचारों में अस्थिरता होने से कुछ मानसिक उलझनें हो सकती हैं। मित्रों से मुलाकात आपके लिए लाभकारी होगी।

कन्या राशि : आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी, आकस्मिक धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, कोशिश करने से रुके हुए काम का भी विकास होगा। आज आप तन-मन से थकान तथा बेचैनी का अनुभव करेंगे। संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

तुला राशि : आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। वैसे तो, ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी। आज आप पूरे दिन व्यस्त रहेंगे, किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि : दूसरों को समझने के लिए दिन बहुत अ'छा है। जिस कार्यक्षेत्र से आप जुड़े हैं वहां ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है। आज आपका दिन सुकून भरा रहेगा, मनोरंजन व ज्ञानार्जन क्षेत्र में समय व्यतीत होगा। मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे। मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

धनु राशि : आज के दिन आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं। हालांकि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। दाम्पत्य जीवन में सुखी रहेगा। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें।

मकर राशि : दिन की शुरुआत में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। आज व्यावसायिक मामलों में लाभ हो सकता है, प्रेम संबंधों को गंभीरता से हल करेंगे। महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क होगा। निजी व्यवसाय की प्रगति हेतु रणनीति बनाएंगे, धन लाभ के योग हैं। परिवार में मनमुटाव का वातावरण रहेगा।

कुम्भ राशि : स्वास्थ्य आज नरम रहेगा योजनाओं की पूर्ति में देरी हो सकती है। अचानक से धन लाभ होने के योग है जिसे धन की तंगी दूर होगी। पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार वालों की मांगों को पूरा करने में पूरा दिन और धन खर्च होगा

मीन राशि : आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। ज्यादा पाने की कोशिश में है उसे भी गंवाने से बचें, व्यय अत्यधिक हो सकता है। परिजनों संग समय गुजारने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह पर चलें, इससे काम में आसानी होगी।

आज का पंचांग
==========
05 दिसम्बर 2025, शुक्रवार
********
तिथि प्रतिपदा 00:58 AM
नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM
करण बालव, 02:50 PM,
अगले दिन
कौलव 00:58 AM
पक्ष कृष्ण
योग सिद्ध, 08:08 AM,
अगले दिन
साघ्य 03:49 AM
वार शुक्रवार
सूर्योदय 06:59 AM
सूर्यास्त 05:23 PM
चन्द्रमा वृषभ 10:16 PM
राहुकाल 10:53 - 12:11 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत पौष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:50 - 12:32 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  04/12/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
04/12/2025

04/12/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग***********************04 दिसम्बर, 2025, गुरुवार=====================आज और कल का दिन खास***********...
03/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
04 दिसम्बर, 2025, गुरुवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
04 दिसम्बर 2025 : पूर्णिमा व्रत आज।
04 दिसम्बर 2025 : बत्तीसी पूर्णिमा आज।
04 दिसम्बर 2025 : श्री दत्तात्रेय जयंती आज।
04 दिसम्बर 2025 : लवण ( नमक ) दान आज।
04 दिसम्बर 2025 : नौ सेना दिवस आज।

05 दिसम्बर 2025 : रसिक माधुरी जयंती कल।


+919888557192_for_consulation


Follow our page by clicking on below link:
https://www.facebook.com/astrobhardwaj/
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
*******************
04 दिसम्बर, 2025, गुरुवार
===================
मेष राशि : आज आपको कोई नया दोस्त मिल सकता है जो आपके जीवन में फायदेमंद बदलाव लाने वाला साबित होगा। संतान को लेकर चिंता बनी रह सकती है। दुष्ट व्यक्ति आप को हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे, इसलिए किसी से वाद-विवाद नहीं करें। अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे।

वृषभ राशि : आज सितारे आपके पक्ष में है, आशा का दामन न छोड़ें। छोटी-मोटी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। अगर आप कोई काम शुरू करने जा रहे हैं तो लोन की व्यवस्था आसानी से हो जाएगी। आज राजकीय सहयोग मिल सकता है। मन में सकारात्मक विचार बनाए रखना अच्छा होगा।

मिथुन राशि : आप कोई भी बात बोलने में पूरी तरह ध्यान दें। खुद पर नियंत्रण रखें। पार्टनर के साथ व्यवहार में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र में अचानक विवाद हो सकता है। भावुक होने से बचें। जीवनसाथी के साथ आज आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। संपत्ति को लेकर बड़े सौदे हो सकते हैं। रोजगार प्राप्ति की संभावना है।

कर्क राशि : आज कोई खास काम या आकर्षक योजना आपको सारा दिन घेरे रहेगी। मन के अनुकूल यात्रा करें लाभ मिलेगा। धन मिलने के आसार लग रहे हैं। कई दिनों से जिस व्यक्ति को आप ढूंढ रहे थे, आज उससे अचानक मुलाकात होने की संभावना है। रुका हुआ धन मिलेगा प्रयास जरूर करें।

सिंह राशि : आज खर्चा ज्यादा होने के योग बन रहे हैं। सावधान रहें। शिवजी को गंगाजल चढ़ाएं। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। आप सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ें। सफलता अवश्य मिलेगी।

कन्या राशि : सामाजिक संस्थाओं से सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार के लोगों से भी मदद मिल सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। वाहन व मशीनरी के कार्य में लापरवाही न करें। विवाद से क्लेश होगा। धनहानि संभव है। परिवार में किसी सदस्य से चल रही अनबन आज खत्म हो जायेगी।

तुला राशि : आज नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में धन लाभ का योग बन रहा है। आज आप किसी से भी सिर्फ ठोस और तर्क पूर्ण बात करें। नये स्रोतों से आज आपको उम्मीद से अधिक धनलाभ होने वाला है जिसे पाकर आप मालामाल भी हो सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

वृश्चिक राशि : आज आपको कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन सफलता पाने के लिए आपको औरों का मार्ग दर्शन करना होगा व उन्हें उत्साहित भी करना होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व चिंता रहेंगे। आज आपको किसी पुराने रोग से राहत मिल सकती है।

धनु राशि : आज कामकाज ज्यादा हो सकता है। अपने ज्यादातर कामों के नतीजे भी आज आपको मिल सकते हैं। आप थोड़े उत्साही और संवेदनशील हो सकते हैं। प्रयास सफल रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा।

मकर राशि : आज आपके प्रतिफल आपकी मेहनत के अनुरूप ही रहेंगे। अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको अपने परीक्षा परिणाम की चिंता रहेगी। परेशान ना हों। आपने मेहनत से पढ़ाई की है, इसलिए परिणाम भी संतोषप्रद ही रहेंगे। स्वाभिमान बना रहेगा। आज उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

कुम्भ राशि : आपको अपने क्षेत्र में आपको लोगों से अपने संबंध बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आज नए कॉन्ट्रेक्ट से भविष्य में बड़ा लाभ होगा। विदेशी एजेसियों और कंपनिया आपके बिजनेस नेटवर्क से जुड़ेंगी। आज किसी काम में मुश्किल आने पर अनुभवी जानकारों की सलाह लें।

मीन राशि : चिंता छोड़कर आने वाले समय के लिए तैयारियों में लग जाएं। करियर में प्रगति का मौका मिल सकता है। सावधान रहें। आज पढऩे में उनका मन लगेगा। होमवर्क जल्दी से पूरा हो जाएगा। रिश्तों में मधुरता आयेगी। रुका हुआ धन अचानक मिलने के योग बनेंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी।

आज का पंचांग
==========
04 दिसम्बर 2025, गुरुवार
********
तिथि चतुर्दशी, 08:39 AM,
अगले दिन
पूर्णिमा 04:45 AM
नक्षत्र कृत्तिका 02:54 PM
करण वणिज, 08:39 AM,
विष्टि 06:42 PM
पक्ष शुक्ल
योग शिव 12:34 PM
वार गुरुवार
सूर्योदय 06:58 AM
सूर्यास्त 05:23 PM
चन्द्रमा वृषभ
राहुकाल 01:29 - 02:47 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:50 - 12:31 PM
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

  03/12/2025Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपू...
03/12/2025

03/12/2025
Aaj Ke Live Morning Shingar Darshan Maa Chintpurni Ji. *आज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी माता जी के देवभूमि हिमांचल प्रदेश से* 🔔.🌻🍁🌹🌻🚩
🔔🐚🚩जयकारा ऐ महामाई चिन्तपूर्णी जी का, बोल सच्चे दरबार की जय🙏🙏
🙏 🚩🌺🌻🌼
आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, सुख शान्ति प्रदान करे, सबके कष्ट हरे, ऐसी कामना करता हूँ। 🍁🌼🌺

💐💐💐💐💐💐
*‼️ आपके कर्म ही आपकी पहचान है
*ॐ नमः शिवाय*
🍁🌻 ।। जय_माता_दी ।। 🌻🍁
🌻🌻।। जय माँ बगलामुखी ।।🌻🌻
ेश_भारद्वाज — at Astrologer Ramesh Bhardwaj

आज का राशिफल व पंचांग***********************03 दिसम्बर, 2025, बुधवार=====================आज और कल का दिन खास************...
02/12/2025

आज का राशिफल व पंचांग
***********************
03 दिसम्बर, 2025, बुधवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
03 दिसम्बर 2025 : पिशाचमोचन श्राद्ध आज।
03 दिसम्बर 2025 : कृतिका दीपम आज।
03 दिसम्बर 2025 : भरणी दीपम आज।
03 दिसम्बर 2025 : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती आज।

04 दिसम्बर 2025 : पूर्णिमा व्रत कल।
04 दिसम्बर 2025 : बत्तीसी पूर्णिमा कल।
04 दिसम्बर 2025 : श्री दत्तात्रेय जयंती कल।
04 दिसम्बर 2025 : लवण ( नमक ) दान कल।
04 दिसम्बर 2025 : नौ सेना दिवस कल।

+919888557192_for_consulation


Follow our page by clicking on below link:
https://www.facebook.com/astrobhardwaj/
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल
******************
03 दिसम्बर, 2025, बुधवार
===================
मेष राशि : आर्थिक रूप से आज का दिन बेहतर रहेगा है। पैसे रुपये को लेकर कोई ठोस योजना बनाइए ताकि आज या भविष्य में आने वाले किसी मुश्किल हालात से आप आसानी से उबर सकें। निवेश करने के मामले में समझदारी से काम लीजिए। आज आपको कार्य में सफलता और यश-कीर्ति मिलेगी।

वृषभ राशि : आज परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा। अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें। अपने आत्मविश्वास का फायदा उठाएँ। गलत निर्णय लेने से बचें।

मिथुन राशि : आज आप अपने पास के किसी व्यक्ति के लिए एक महंगा उपहार खरीद सकते है जो की उस व्यक्ति को आश्रयचकित् कर सकता है। आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में आप न पड़ें। व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी। संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है।

कर्क राशि : आज वित्तीय स्थिति और खर्च में संतुलन बना रहेगा, अप्रत्याशित स्रोतों से आय का सृजन होता रहेगा। आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी से काम लेना होगा। दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं।

सिंह राशि : अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाह रहे हैं तो फैसला लेने की अपनी क्षमता को और विकसित कीजिए। किसी पर भी आंख बंदकर विश्वास ना करें। अपने करियर पर विशेष ध्यान दें। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नजरिए से बेहतरीन दिन है। वाहन संभलकर चलाएं।

कन्या राशि : आज आपके आमदनी बढऩे के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा। एकाग्रता बनाए रखें। व्यवसाय से जुड़ा कोई फैसला लेते वक्त आप सावधान रहें ताकि कोई आप को ठगे नहीं क्योंकि अंदेशा है कि आपके व्यवसायिक साझेदार आपके व्यवहार का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करें।

तुला राशि : आर्थिक प्रबंधन में अपने महारथ और सकारात्मक सोच की बदौलत आप आसानी से अपना आर्थिक लक्ष्य पा लेंगे। व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। वसूली के पैसे आएंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा। आज का दिन काफी लाभप्रद है और उसे बेकार न जाने दे।

वृश्चिक राशि : आज का दिन शेयर बाजार में निवेश के लिए उत्तम है परन्तु आपको अपने निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल अनुकूल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा।

धनु राशि : आज आप एक साथ कई परियोजनाओं के बोझ तले दबा हुआ सा महसूस कर सकते हैं। मन में व्यग्रता रहेगी। आप अपने कार्य को कुछ देर से शुरू कर पायेंगे क्योंकि काम के बोझ से आप अपने को थका हुआ महसूस करेंगे। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करें कामयाबी अवश्य मिलेगी।

मकर राशि : अपने समय को बचाने की बजाय उनकी चिंता को समझना आपके लिए आज ज्यादा जरूरी होगा। अगर आप फिर भी बिना सोचे समझे आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको कड़ाई से सबक मिल सकता है। आज आप ज्यादा खाने से बचें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा। आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं।

कुम्भ राशि : आज आपको एक अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने की संभावना है। नये विचार भी दिमाग में आयेंगे। आप अपने दृढ़ प्रयासों से अपने लक्ष्य को पा लेंगे और आपके सपने साकार होंगे। आप अपनी वित्तीय सुरक्षा का आनंद ले पाएंगे। आज आप कुछ धन दान भी दे सकते हैं। मानसिक चिंता रहेगी।

मीन राशि : आज परिजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखिएगा। वाणी पर संयम रखें। उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा। मित्रों के मिलने से आपको आनंद होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण रहे
आज का पंचांग
==========
03 दिसम्बर 2025, बुधवार
********
तिथि त्रयोदशी 12:27 PM
नक्षत्र भरणी 06:00 PM
करण तैतिल, 12:27 PM,
गर 10:34 PM
पक्ष शुक्ल
योग परिघ 04:57 PM
वार बुधवार
सूर्योदय 06:57 AM
सूर्यास्त 05:23 PM
चन्द्रमा मेष 11:14 PM
राहुकाल 12:10 - 01:28 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष
शुभ मुहूर्त
अभीजित कोई नहीं
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

Address

Ludhiana

Telephone

+919888557192

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astrologer Ramesh Bhardwaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astrologer Ramesh Bhardwaj:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Meet Astro Guru Ramesh Ji - A Vedic Astrologer

Astro Guru Ramesh ji is one of the most famous Gold Medalist, Vedic astrologers in India. He is based in Ludhiana, Punjab. He uses his scientific methodology to make predictions about one’s future which indicates more than 90% accurate readings and genuine calculations. Anyone can get the answers of their problems through Vedic astrology from our Astro Guru Ramesh ji. With Vedic astrology, you can get to know about your birth chart, have a deep insight into your future and get a fair advice on personal and professional matters.

With years of his experience and the knowledge he possesses, Astro Guru Ramesh Ji has been able to help people in living a happy & prosperous life. He offers consultation for a wide range of astrology services, which includes Horoscope Reading, Horoscope Matching, Birth chart readings, Remedies and many more. He helps people find the best solution of the problems they’re facing and also, act as the backbone of strength in case of difficult circumstances.

Contact him via Whatsapp or Phone at +91 9888557192 to get your phone or in-person consultation booked today. You can book an in-person appointment for Full Horoscope Reading at our Ludhiana or Chandigarh office.