Manish only ayurved

Manish only ayurved आयुर्वेद अपनाए स्वास्थ्य रहे

16/04/2025

Follow my page

आयुर्वेद में नाड़ी विज्ञान:नाडी परीक्षणः-नाडी परीक्षा के बारे में चरक संहिता, सुश्रुत संहिता,शारंगधर संहिता, भावप्रकाश, ...
28/03/2025

आयुर्वेद में नाड़ी विज्ञान:

नाडी परीक्षणः-

नाडी परीक्षा के बारे में चरक संहिता, सुश्रुत संहिता,शारंगधर संहिता, भावप्रकाश, योगरत्नाकर आदि ग्रंथों में वर्णन है।
महर्षि सुश्रुत अपनी योगिक शक्ति से समस्त शरीर की सभी नाड़ियाँ देख सकते थे।

ऐलोपेथी में तो पल्स सिर्फ दिल की धड़कन का पता लगाती है; पर ये इससे कहीं अधिक बताती है।
आयुर्वेद में पारंगत वैद्य नाडी परीक्षा से रोगों का पता लगाते है।

इससे ये पता चलता है की कौन सा दोष शरीर में दूषित है।
ये बिना किसी महँगी और तकलीफदायक डायग्नोस्टिक तकनीक के बिलकुल सही निदान करती है।
जैसे कि शरीर में कहाँ कितने साइज़ का ट्यूमर है, किडनी खराब है या ऐसा ही कोई भी जटिल से जटिल रोग का पता चल जाता है।
दक्ष वैद्य हफ्ते भर पहले क्या खाया था ये भी बता देतें है।
भविष्य में क्या रोग होने की संभावना है ये भी पता चलता है।

- महिलाओं का बांया और पुरुषों का दाँया हाथ देखा जाता है।
- कलाई के अन्दर अंगूठे के नीचे जहां पल्स महसूस होती है तीन उंगलियाँ रखी जाती है।
- अंगूठे के पास की ऊँगली में वात, मध्य वाली ऊँगली में पित्त और अंगूठे से तीसरी ऊँगली में कफ महसूस किया जा सकता है।
- वात की पल्स अनियमित और मध्यम तेज चलती है ।
- पित्त की बहुत तेज पल्स महसूस होगी।
- कफ की बहुत कम और धीमी पल्स महसूस होगी।
- तीनो उंगलियाँ एक साथ रखने से हमें ये पता चलेगा कि कौन सा दोष अधिक है।
- प्रारम्भिक अवस्था में ही उस दोष को कम कर देने से रोग होता ही नहीं।
- हर एक दोष की भी 8 प्रकार की पल्स होती है; जिससे रोग का पता चलता है, इसके लिए अभ्यास की ज़रुरत होती है।
- कभी कभी 2 या 3 दोष एक साथ हो सकते है।
- नाडी परीक्षा अधिकतर सुबह उठकर आधे एक घंटे बाद करते है जिससे हमें अपनी प्रकृति के बारे में पता चलता है। ये भूख प्यास, नींद, धुप में घुमने, रात्री में टहलने से, मानसिक स्थिति से, भोजन से, दिन के अलग अलग समय और मौसम से बदलती है।
- चिकित्सक को थोड़ा आध्यात्मिक और योगी होने से मदद मिलती है। सही निदान करने वाले नाडी पकड़ते ही तीन सेकण्ड में दोष का पता लगा लेते है। वैसे 30 सेकण्ड तक देखना चाहिए।
- मृत्यु नाडी से कुशल वैद्य भावी मृत्यु के बारे में भी बता सकते है।
- आप किस प्रकृति के है? वात प्रधान, पित्त प्रधान या कफ प्रधान या फिर मिश्रित । यह भी नाड़ी विज्ञान द्वारा जाना जा सकता है ।

आज भारत में एलोपैथी चिकित्सा आने तथा उसे बढ़ावा मिलने के कारण नाड़ी वैद्य बहुत कम रह गए हैं । किंतु इस विद्या को बचाने की आवश्यकता है । आयुर्वेद का अध्ययन कर रहे युवाओं को इसे पुराने वैद्यों से अवश्य सीखना चाहिए ।

25/03/2025
25/03/2025

पेट दर्द

ऐंटैसिड (ऐसिड से राहत देने वाली) या गैस रोकने वाली दवा लेने और भोजन के छोटे निवाले खाने से सीने में होने वाली जलन या गैस से राहत मिल सकती है. ऐस्पिरिन, आइब्युप्रोफ़ेन, और नेप्रोक्सन जैसी दवाएं न लेना बेहतर होगा, क्योंकि इनसे कुछ मामलों में पेट में दर्द बढ़ सकता है.
Seeking medical care
डॉक्टर को तुरंत दिखाएं, अगर
तेज़ दर्द हो, जो हिलने-डुलने से बढ़ता हो
बुखार हो जाए
उल्टी हो या मल में खून आए
पेट में सूजन हो
छाती में दर्द हो या दबाव महसूस हो
डॉक्टर को दिखाएं, अगर:
दर्द बार-बार या लगातार महसूस हो रहा हो
दर्द की वजह से नींद न आ रही हो

बच्चेदानी में सिस्ट (गांठे) मल्टीपल सिस्ट, चॉकलेट सिस्ट, मंग्स की सिस्ट, चर्बी की सिस्ट, चाहे बच्चेदानी में कैंसर की गां...
25/03/2025

बच्चेदानी में सिस्ट (गांठे) मल्टीपल सिस्ट, चॉकलेट सिस्ट, मंग्स की सिस्ट, चर्बी की सिस्ट, चाहे बच्चेदानी में कैंसर की गांठे क्यूँ ना हो किसी भी प्रकार की गांठ को गला कर बाहर करने की क्षमता है इन दो चीजें में।

इसका इस्तेमाल का तरीका :-

1.दारू हल्दी 100 ग्राम
2.सुगंध बाला 100 ग्राम

ये दोनों जड़ी को बारीक़ पाउडर बनाकर 500mg कैप्सूल के कैप्सूल बनाकर रख दें।

सुबह दोपहर शाम एक-एक कैप्सूल भोजन से आधा घंटे पहले रोजाना पानी के साथ इस्तेमाल करें, एक से दो महीने करने पर बच्चेदानी की गांठ की समस्या समाप्त हो सकती है।

ऐसी जानकारियां सीधे व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएपचैनल से जुड़े https://whatsapp.com/channel/0029VajsSr0Fy723PKIrr60H

Good morning everyone
25/03/2025

Good morning everyone

19/03/2025

पन्चकर्म पद्दति

Subscribe my YouTube channel
19/03/2025

Subscribe my YouTube channel

Hello friends welcome to this channel is officially special for ayurvedic, health and wealth

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rahul Patel, Rajiv Chanaliya, Payal Rinku, Gurbaj Virk, N...
19/03/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Rahul Patel, Rajiv Chanaliya, Payal Rinku, Gurbaj Virk, Nikhat Mahmood, Pappu Raj, Surander Nayak

Address

Ludhiana
141013

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm

Telephone

+917988881664

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manish only ayurved posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Manish only ayurved:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram