Jyotishi

Jyotishi ग्रहाधीनं जगत्सर्वं ग्रहाधीनाः नरावराः ।
कालज्ञानं ग्रहाधीनं ग्रहाः कर्मफलप्रदाः ॥

🌟 Welcome to the Jyotishi page! 🌟

Discover the mystical world of Jyotish (Vedic astrology) and unlock the secrets of the stars. 🌠✨

Join us on this cosmic journey as we delve into the ancient wisdom of Jyotish, explore the celestial influences on your life, and offer guidance on your path to self-discovery and personal growth. Stay tuned for daily horoscopes, insightful articles, interac

tive quizzes, and much more. Whether you're a seasoned astrologer or a curious novice, this page is your gateway to the fascinating realm of Jyotish. Let the stars guide you to a brighter future, and let's explore the universe together. 🌌🔮

Don't forget to like, follow, and share our page to stay connected with the cosmic rhythms of Jyotish! 🌟🌠

28/06/2025

नारायण कवच

एक ऐसा बज्र एवं अमोघ कवच जिसका उपदेश विश्वरुप जी ने इंद्र को किया और इन्द्र ने असुरों पेपर विजय प्राप्त की। इस कवच के नियमित पाठ से आप भी अपने जीवन में आ रही हर परेशानियों से विजय प्राप्त कर सकते है।

- सर्वप्रथम श्रीगणेश जी तथा भगवान नारायण को नमस्कार करके नीचे लिखे प्रकार से न्यास करें।
अगं-न्यासः-
ॐ ॐ नमः — पादयोः ( दाहिने हाँथ की तर्जनी व अंगुठा — इन दोनों को मिलाकर दोनों पैरों का स्पर्श करें)।
ॐ नं नमः — जानुनोः ( दाहिने हाँथ की तर्जनी व अंगुठा — इन दोनों को मिलाकर दोनों घुटनों का स्पर्श करें )।
ॐ मों नमः — ऊर्वोः (दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुठा — इन दोनों को मिलाकर दोनों पैरों की जाँघ का स्पर्श करें)।
ॐ नां नमः — उदरे ( दाहिने हाथ की तर्जनी तथा अंगुठा — इन दोनों को मिलाकर पेट का स्पर्श करे )
ॐ रां नमः — हृदि ( मध्यमा-अनामिका-तर्जनी से हृदय का स्पर्श करें )
ॐ यं नमः – उरसि ( मध्यमा- अनामिका-तर्जनी से छाती का स्पर्श करे )
ॐ णां नमः — मुखे ( तर्जनी – अँगुठे के संयोग से मुख का स्पर्श करे )
ॐ यं नमः — शिरसि ( तर्जनी -मध्यमा के संयोग से सिर का स्पर्श करे )

कर-न्यासः-
ॐ ॐ नमः — दक्षिणतर्जन्याम् ( दाहिने अँगुठे से दाहिने तर्जनी के सिरे का स्पर्श करे )
ॐ नं नमः —-दक्षिणमध्यमायाम् ( दाहिने अँगुठे से दाहिने हाथ की मध्यमा अँगुली का ऊपर वाला पोर स्पर्श करे )
ॐ मों नमः —दक्षिणानामिकायाम् ( दहिने अँगुठे से दाहिने हाथ की अनामिका का ऊपरवाला पोर स्पर्श करे )
ॐ भं नमः —-दक्षिणकनिष्ठिकायाम् (दाहिने अँगुठे से हाथ की कनिष्ठिका का ऊपर वाला पोर स्पर्श करे )
ॐ गं नमः —-वामकनिष्ठिकायाम् ( बाँये अँगुठे से बाँये हाथ की कनिष्ठिका का ऊपर वाला पोर स्पर्श करे )
ॐ वं नमः —-वामानिकायाम् ( बाँये अँगुठे से बाँये हाँथ की अनामिका का ऊपरवाला पोर स्पर्श करे )
ॐ तें नमः —-वाममध्यमायाम् ( बाँये अँगुठे से बाये हाथ की मध्यमा का ऊपरवाला पोर स्पर्श करे )
ॐ वां नमः —वामतर्जन्याम् ( बाँये अँगुठे से बाँये हाथ की तर्जनी का ऊपरवाला पोर स्पर्श करे )
ॐ सुं नमः —-दक्षिणाङ्गुष्ठोर्ध्वपर्वणि ( दाहिने हाथ की चारों अँगुलियों से दाहिने हाथ के अँगुठे का ऊपरवाला पोर छुए )
ॐ दें नमः —–दक्षिणाङ्गुष्ठाधः पर्वणि ( दाहिने हाथ की चारों अँगुलियों से दाहिने हाथ के अँगुठे का नीचे वाला पोर छुए )
ॐ वां नमः —–वामाङ्गुष्ठोर्ध्वपर्वणि ( बाँये हाथ की चारों अँगुलियों से बाँये अँगुठे के ऊपरवाला पोर छुए )
ॐ यं नमः ——वामाङ्गुष्ठाधः पर्वणि ( बाँये हाथ की चारों अँगुलियों से बाँये हाथ के अँगुठे का नीचे वाला पोर छुए )

विष्णुषडक्षरन्यासः-
ॐ ॐ नमः ————हृदये ( तर्जनी – मध्यमा एवं अनामिका से हृदय का स्पर्श करे )
ॐ विं नमः ————-मूर्ध्नि ( तर्जनी मध्यमा के संयोग सिर का स्पर्श करे )
ॐ षं नमः —————भ्रुर्वोर्मध्ये ( तर्जनी-मध्यमा से दोनों भौंहों का स्पर्श करे )
ॐ णं नमः —————शिखायाम् ( अँगुठे से शिखा का स्पर्श करे )
ॐ वें नमः —————नेत्रयोः ( तर्जनी -मध्यमा से दोनों नेत्रों का स्पर्श करे )
ॐ नं नमः —————सर्वसन्धिषु ( तर्जनी – मध्यमा और अनामिका से शरीर के सभी जोड़ों — जैसे – कंधा, घुटना, कोहनी आदि का स्पर्श करे )
ॐ मः अस्त्राय फट् — प्राच्याम् (पूर्व की ओर चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् –आग्नेय्याम् ( अग्निकोण में चुटकी बजायें )
ॐ मः अस्त्राय फट् — दक्षिणस्याम् ( दक्षिण की ओर चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — नैऋत्ये (नैऋत्य कोण में चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — प्रतीच्याम्( पश्चिम की ओर चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — वायव्ये ( वायुकोण में चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — उदीच्याम्( उत्तर की ओर चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — ऐशान्याम् (ईशानकोण में चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — ऊर्ध्वायाम् ( ऊपर की ओर चुटकी बजाएँ )
ॐ मः अस्त्राय फट् — अधरायाम् (नीचे की ओर चुटकी बजाएँ )

श्री हरिः
अथ श्रीनारायणकवच
।।राजोवाच।।
यया गुप्तः सहस्त्राक्षः सवाहान् रिपुसैनिकान्।
क्रीडन्निव विनिर्जित्य त्रिलोक्या बुभुजे श्रियम्।।१
भगवंस्तन्ममाख्याहि वर्म नारायणात्मकम्।
यथाssततायिनः शत्रून् येन गुप्तोsजयन्मृधे।।२

राजा परिक्षित ने पूछाः भगवन् ! देवराज इंद्र ने जिससे सुरक्षित होकर शत्रुओं की चतुरङ्गिणी सेना को खेल-खेल में अनायास ही जीतकर त्रिलोकी की राज लक्ष्मी का उपभोग किया, आप उस नारायण कवच को सुनाइये और यह भी बतलाईये कि उन्होंने उससे सुरक्षित होकर रणभूमि में किस प्रकार आक्रमणकारी शत्रुओं पर विजय प्राप्त की ।।१-२

।।श्रीशुक उवाच।।
वृतः पुरोहितोस्त्वाष्ट्रो महेन्द्रायानुपृच्छते।
नारायणाख्यं वर्माह तदिहैकमनाः शृणु।।३

श्रीशुकदेवजी ने कहाः परीक्षित् ! जब देवताओं ने विश्वरूप को पुरोहित बना लिया, तब देवराज इन्द्र के प्रश्न करने पर विश्वरूप ने नारायण कवच का उपदेश दिया तुम एकाग्रचित्त से उसका श्रवण करो ।।३

विश्वरूप उवाचधौताङ्घ्रिपाणिराचम्य सपवित्र उदङ् मुखः।
कृतस्वाङ्गकरन्यासो मन्त्राभ्यां वाग्यतः शुचिः।।४
नारायणमयं वर्म संनह्येद् भय आगते।
पादयोर्जानुनोरूर्वोरूदरे हृद्यथोरसि।।५
मुखे शिरस्यानुपूर्व्यादोंकारादीनि विन्यसेत्।
ॐ नमो नारायणायेति विपर्ययमथापि वा।।६

विश्वरूप ने कहा – देवराज इन्द्र ! भय का अवसर उपस्थित होने पर नारायण कवच धारण करके अपने शरीर की रक्षा कर लेनी चाहिए उसकी विधि यह है कि पहले हाँथ-पैर धोकर आचमन करे, फिर हाथ में कुश की पवित्री धारण करके उत्तर मुख करके बैठ जाय इसके बाद कवच धारण पर्यंत और कुछ न बोलने का निश्चय करके पवित्रता से “ॐ नमो नारायणाय” और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” इन मंत्रों के द्वारा हृदयादि अङ्गन्यास तथा अङ्गुष्ठादि करन्यास करे पहले “ॐ नमो नारायणाय” इस अष्टाक्षर मन्त्र के ॐ आदि आठ अक्षरों का क्रमशः पैरों, घुटनों, जाँघों, पेट, हृदय, वक्षःस्थल, मुख और सिर में न्यास करे अथवा पूर्वोक्त मन्त्र के यकार से लेकर ॐ कार तक आठ अक्षरों का सिर से आरम्भ कर उन्हीं आठ अङ्गों में विपरित क्रम से न्यास करे ।।४-६

करन्यासं ततः कुर्याद् द्वादशाक्षरविद्यया।
प्रणवादियकारन्तमङ्गुल्यङ्गुष्ठपर्वसु।।७

तदनन्तर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” इस द्वादशाक्षर -मन्त्र के ॐ आदि बारह अक्षरों का दायीं तर्जनी से बाँयीं तर्जनी तक दोनों हाँथ की आठ अँगुलियों और दोनों अँगुठों की दो-दो गाठों में न्यास करे।।७

न्यसेद् हृदय ओङ्कारं विकारमनु मूर्धनि।
षकारं तु भ्रुवोर्मध्ये णकारं शिखया दिशेत्।।८
वेकारं नेत्रयोर्युञ्ज्यान्नकारं सर्वसन्धिषु।
मकारमस्त्रमुद्दिश्य मन्त्रमूर्तिर्भवेद् बुधः।।९
सविसर्गं फडन्तं तत् सर्वदिक्षु विनिर्दिशेत्।
ॐ विष्णवे नम इति ।।१०

फिर “ॐ विष्णवे नमः” इस मन्त्र के पहले के पहले अक्षर ‘ॐ’ का हृदय में, ‘वि’ का ब्रह्मरन्ध्र , में ‘ष’ का भौहों के बीच में, ‘ण’ का चोटी में, ‘वे’ का दोनों नेत्रों और ‘न’ का शरीर की सब गाँठों में न्यास करे तदनन्तर ‘ॐ मः अस्त्राय फट्’ कहकर दिग्बन्ध करे इस प्रकर न्यास करने से इस विधि को जानने वाला पुरूष मन्त्रमय हो जाता है ।।८-१०

आत्मानं परमं ध्यायेद ध्येयं षट्शक्तिभिर्युतम्।
विद्यातेजस्तपोमूर्तिमिमं मन्त्रमुदाहरेत ।।११

इसके बाद समग्र ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और वैराग्य से परिपूर्ण इष्टदेव भगवान् का ध्यान करे और अपने को भी तद् रूप ही चिन्तन करे तत्पश्चात् विद्या, तेज, और तपः स्वरूप इस कवच का पाठ करे ।।११

ॐ हरिर्विदध्यान्मम सर्वरक्षां न्यस्ताङ्घ्रिपद्मः पतगेन्द्रपृष्ठे।
दरारिचर्मासिगदेषुचापाशान् दधानोsष्टगुणोsष्टबाहुः ।।१२

भगवान् श्रीहरि गरूड़जी के पीठ पर अपने चरणकमल रखे हुए हैं, अणिमा आदि आठों सिद्धियाँ उनकी सेवा कर रही हैं आठ हाँथों में शंख, चक्र, ढाल, तलवार, गदा, बाण, धनुष, और पाश (फंदा) धारण किए हुए हैं वे ही ओंकार स्वरूप प्रभु सब प्रकार से सब ओर से मेरी रक्षा करें।।१२

जलेषु मां रक्षतु मत्स्यमूर्तिर्यादोगणेभ्यो वरूणस्य पाशात्।
स्थलेषु मायावटुवामनोsव्यात् त्रिविक्रमः खेऽवतु विश्वरूपः ।।१३

मत्स्यमूर्ति भगवान् जल के भीतर जलजंतुओं से और वरूण के पाश से मेरी रक्षा करें माया से ब्रह्मचारी रूप धारण करने वाले वामन भगवान् स्थल पर और विश्वरूप श्री त्रिविक्रमभगवान् आकाश में मेरी रक्षा करें 13

दुर्गेष्वटव्याजिमुखादिषु प्रभुः पायान्नृसिंहोऽसुरयुथपारिः।
विमुञ्चतो यस्य महाट्टहासं दिशो विनेदुर्न्यपतंश्च गर्भाः ।।१४

जिनके घोर अट्टहास करने पर सब दिशाएँ गूँज उठी थीं और गर्भवती दैत्यपत्नियों के गर्भ गिर गये थे, वे दैत्ययुथपतियों के शत्रु भगवान् नृसिंह किले, जंगल, रणभूमि आदि विकट स्थानों में मेरी रक्षा करें ।।१४

रक्षत्वसौ माध्वनि यज्ञकल्पः स्वदंष्ट्रयोन्नीतधरो वराहः।
रामोऽद्रिकूटेष्वथ विप्रवासे सलक्ष्मणोsव्याद् भरताग्रजोsस्मान् ।।१५

अपनी दाढ़ों पर पृथ्वी को उठा लेने वाले यज्ञमूर्ति वराह भगवान् मार्ग में, परशुराम जी पर्वतों के शिखरों और लक्ष्मणजी के सहित भरत के बड़े भाई भगावन् रामचंद्र प्रवास के समय मेरी रक्षा करें ।।१५

मामुग्रधर्मादखिलात् प्रमादान्नारायणः पातु नरश्च हासात्।
दत्तस्त्वयोगादथ योगनाथः पायाद् गुणेशः कपिलः कर्मबन्धात् ।।१६

भगवान् नारायण मारण – मोहन आदि भयंकर अभिचारों और सब प्रकार के प्रमादों से मेरी रक्षा करें ऋषिश्रेष्ठ नर गर्व से, योगेश्वर भगवान् दत्तात्रेय योग के विघ्नों से और त्रिगुणाधिपति भगवान् कपिल कर्मबन्धन से मेरी रक्षा करें ।।१६

सनत्कुमारो वतु कामदेवाद्धयशीर्षा मां पथि देवहेलनात्।
देवर्षिवर्यः पुरूषार्चनान्तरात् कूर्मो हरिर्मां निरयादशेषात् ।।१७

परमर्षि सनत्कुमार कामदेव से, हयग्रीव भगवान् मार्ग में चलते समय देवमूर्तियों को नमस्कार आदि न करने के अपराध से, देवर्षि नारद सेवापराधों से और भगवान् कच्छप सब प्रकार के नरकों से मेरी रक्षा करें ।।१७

धन्वन्तरिर्भगवान् पात्वपथ्याद् द्वन्द्वाद् भयादृषभो निर्जितात्मा।
यज्ञश्च लोकादवताज्जनान्ताद् बलो गणात् क्रोधवशादहीन्द्रः ।।१८

भगवान् धन्वन्तरि कुपथ्य से, जितेन्द्र भग

वान् ऋषभदेव सुख-दुःख आदि भयदायक द्वन्द्वों से, यज्ञ भगवान् लोकापवाद से, बलरामजी मनुष्यकृत कष्टों से और श्रीशेषजी क्रोधवशनामक सर्पों के गणों से मेरी रक्षा करें ।।१८

द्वैपायनो भगवानप्रबोधाद् बुद्धस्तु पाखण्डगणात् प्रमादात्।
कल्किः कले कालमलात् प्रपातु धर्मावनायोरूकृतावतारः ।।१९

भगवान् श्रीकृष्णद्वेपायन व्यासजी अज्ञान से तथा बुद्धदेव पाखण्डियों से और प्रमाद से मेरी रक्षा करें धर्म-रक्षा करने वाले महान अवतार धारण करने वाले भगवान् कल्कि पाप-बहुल कलिकाल के दोषों से मेरी रक्षा करें ।।१९

मां केशवो गदया प्रातरव्याद् गोविन्द आसङ्गवमात्तवेणुः।
नारायण प्राह्ण उदात्तशक्तिर्मध्यन्दिने विष्णुररीन्द्रपाणिः ।।२०

प्रातःकाल भगवान् केशव अपनी गदा लेकर, कुछ दिन चढ़ जाने पर भगवान् गोविन्द अपनी बांसुरी लेकर, दोपहर के पहले भगवान् नारायण अपनी तीक्ष्ण शक्ति लेकर और दोपहर को भगवान् विष्णु चक्रराज सुदर्शन लेकर मेरी रक्षा करें ।।२०

देवोsपराह्णे मधुहोग्रधन्वा सायं त्रिधामावतु माधवो माम्।
दोषे हृषीकेश उतार्धरात्रे निशीथ एकोsवतु पद्मनाभः ।।२१

तीसरे पहर में भगवान् मधुसूदन अपना प्रचण्ड धनुष लेकर मेरी रक्षा करें सांयकाल में ब्रह्मा आदि त्रिमूर्तिधारी माधव, सूर्यास्त के बाद हृषिकेश, अर्धरात्रि के पूर्व तथा अर्ध रात्रि के समय अकेले भगवान् पद्मनाभ मेरी रक्षा करें ।।२१

श्रीवत्सधामापररात्र ईशः प्रत्यूष ईशोऽसिधरो जनार्दनः।
दामोदरोऽव्यादनुसन्ध्यं प्रभाते विश्वेश्वरो भगवान् कालमूर्तिः ।।२२

रात्रि के पिछले प्रहर में श्रीवत्सलाञ्छन श्रीहरि, उषाकाल में खड्गधारी भगवान् जनार्दन, सूर्योदय से पूर्व श्रीदामोदर और सम्पूर्ण सन्ध्याओं में कालमूर्ति भगवान् विश्वेश्वर मेरी रक्षा करें ।।२२

चक्रं युगान्तानलतिग्मनेमि भ्रमत् समन्ताद् भगवत्प्रयुक्तम्।
दन्दग्धि दन्दग्ध्यरिसैन्यमासु कक्षं यथा वातसखो हुताशः ।।२३

सुदर्शन ! आपका आकार चक्र ( रथ के पहिये ) की तरह है आपके किनारे का भाग प्रलयकालीन अग्नि के समान अत्यन्त तीव्र है। आप भगवान् की प्रेरणा से सब ओर घूमते रहते हैं जैसे आग वायु की सहायता से सूखे घास-फूस को जला डालती है, वैसे ही आप हमारी शत्रुसेना को शीघ्र से शीघ्र जला दीजिये, जला दीजिये ।।२३

गदेऽशनिस्पर्शनविस्फुलिङ्गे निष्पिण्ढि निष्पिण्ढ्यजितप्रियासि। कूष्माण्डवैनायकयक्षरक्षोभूतग्रहांश्चूर्णय चूर्णयारीन् ।।२४

कौमुद की गदा ! आपसे छूटने वाली चिनगारियों का स्पर्श वज्र के समान असह्य है आप भगवान् अजित की प्रिया हैं और मैं उनका सेवक हूँ इसलिए आप कूष्माण्ड, विनायक, यक्ष, राक्षस, भूत और प्रेतादि ग्रहों को अभी कुचल डालिये, कुचल डालिये तथा मेरे शत्रुओं को चूर – चूर कर दिजिये ।।२४

त्वयातुधानप्रमथप्रेतमातृपिशाचविप्रग्रहघोरदृष्टीन्।
दरेन्द्र विद्रावय कृष्णपूरितो भीमस्वनोऽरेर्हृदयानि कम्पयन् ।।२५

शङ्खश्रेष्ठ ! आप भगवान् श्रीकृष्ण के फूँकने से भयंकर शब्द करके मेरे शत्रुओं का दिल दहला दीजिये एवं यातुधान, प्रमथ, प्रेत, मातृका, पिशाच तथा ब्रह्मराक्षस आदि भयावने प्राणियों को यहाँ से तुरन्त भगा दीजिये ।।२५

त्वं तिग्मधारासिवरारिसैन्यमीशप्रयुक्तो मम छिन्धि छिन्धि।
चर्मञ्छतचन्द्र छादय द्विषामघोनां हर पापचक्षुषाम् २६

भगवान् की श्रेष्ठ तलवार ! आपकी धार बहुत तीक्ष्ण है आप भगवान् की प्रेरणा से मेरे शत्रुओं को छिन्न-भिन्न कर दिजिये। भगवान् की प्यारी ढाल ! आपमें सैकड़ों चन्द्राकार मण्डल हैं आप पापदृष्टि पापात्मा शत्रुओं की आँखे बन्द कर दिजिये और उन्हें सदा के लिये अन्धा बना दीजिये ।।२६

यन्नो भयं ग्रहेभ्यो भूत् केतुभ्यो नृभ्य एव च।
सरीसृपेभ्यो दंष्ट्रिभ्यो भूतेभ्योंऽहोभ्य एव वा ।।२७

सर्वाण्येतानि भगन्नामरूपास्त्रकीर्तनात्।
प्रयान्तु संक्षयं सद्यो ये नः श्रेयः प्रतीपकाः ।।२८

सूर्य आदि ग्रह, धूमकेतु (पुच्छल तारे ) आदि केतु, दुष्ट मनुष्य, सर्पादि रेंगने वाले जन्तु, दाढ़ोंवाले हिंसक पशु, भूत-प्रेत आदि तथा पापी प्राणियों से हमें जो-जो भय हो और जो हमारे मङ्गल के विरोधी हों – वे सभी भगावान् के नाम, रूप तथा आयुधों का कीर्तन करने से तत्काल नष्ट हो जायें ।।२७-२८

गरूड़ो भगवान् स्तोत्रस्तोभश्छन्दोमयः प्रभुः।
रक्षत्वशेषकृच्छ्रेभ्यो विष्वक्सेनः स्वनामभिः ।।२९

बृहद्, रथन्तर आदि सामवेदीय स्तोत्रों से जिनकी स्तुति की जाती है, वे वेदमूर्ति भगवान् गरूड़ और विष्वक्सेनजी अपने नामोच्चारण के प्रभाव से हमें सब प्रकार की विपत्तियों से बचायें।।२९

सर्वापद्भ्यो हरेर्नामरूपयानायुधानि नः।
बुद्धिन्द्रियमनः प्राणान् पान्तु पार्षदभूषणाः ।।३०

श्रीहरि के नाम, रूप, वाहन, आयुध और श्रेष्ठ पार्षद हमारी बुद्धि , इन्द्रिय , मन और प्राणों को सब प्रकार की आपत्तियों से बचायें ।।३०

यथा हि भगवानेव वस्तुतः सद्सच्च यत्।
सत्यनानेन नः सर्वे यान्तु नाशमुपाद्रवाः ।।३१

जितना भी कार्य अथवा कारण रूप जगत है, वह वास्तव में भगवान् ही है इस सत्य क

े प्रभाव से हमारे सारे उपद्रव नष्ट हो जायें ।।३१

यथैकात्म्यानुभावानां विकल्परहितः स्वयम्।
भूषणायुद्धलिङ्गाख्या धत्ते शक्तीः स्वमायया ।।३२

तेनैव सत्यमानेन सर्वज्ञो भगवान् हरिः।
पातु सर्वैः स्वरूपैर्नः सदा सर्वत्र सर्वगः ।।३३

जो लोग ब्रह्म और आत्मा की एकता का अनुभव कर चुके हैं, उनकी दृष्टि में भगवान् का स्वरूप समस्त विकल्पों से रहित है-भेदों से रहित हैं फिर भी वे अपनी माया शक्ति के द्वारा भूषण, आयुध और रूप नामक शक्तियों को धारण करते हैं यह बात निश्चित रूप से सत्य है इस कारण सर्वज्ञ, सर्वव्यापक भगवान् श्रीहरि सदा -सर्वत्र सब स्वरूपों से हमारी रक्षा करें ।।३२-३३
विदिक्षु दिक्षूर्ध्वमधः समन्तादन्तर्बहिर्भगवान् नारसिंहः।
प्रहापयँल्लोकभयं स्वनेन ग्रस्तसमस्ततेजाः ।।३४
जो अपने भयंकर अट्टहास से सब लोगों के भय को भगा देते हैं और अपने तेज से सबका तेज ग्रस लेते हैं, वे भगवान् नृसिंह दिशा -विदिशा में, नीचे -ऊपर, बाहर-भीतर – सब ओर से हमारी रक्षा करें ।।३४

मघवन्निदमाख्यातं वर्म नारयणात्मकम्।
विजेष्यस्यञ्जसा येन दंशितोऽसुरयूथपान् ।।३५

देवराज इन्द्र ! मैने तुम्हें यह नारायण कवच सुना दिया है इस कवच से तुम अपने को सुरक्षित कर लो बस, फिर तुम अनायास ही सब दैत्य – यूथपतियों को जीत कर लोगे ।।३५

एतद् धारयमाणस्तु यं यं पश्यति चक्षुषा।
पदा वा संस्पृशेत् सद्यः साध्वसात् स विमुच्यते ।।३६

इस नारायण कवच को धारण करने वाला पुरूष जिसको भी अपने नेत्रों से देख लेता है अथवा पैर से छू देता है, तत्काल समस्त भयों से से मुक्त हो जाता है 36

न कुतश्चित भयं तस्य विद्यां धारयतो भवेत्।
राजदस्युग्रहादिभ्यो व्याघ्रादिभ्यश्च कर्हिचित् ।।३७

जो इस वैष्णवी विद्या को धारण कर लेता है, उसे राजा, डाकू, प्रेत, पिशाच आदि और बाघ आदि हिंसक जीवों से कभी किसी प्रकार का भय नहीं होता ।।३७

इमां विद्यां पुरा कश्चित् कौशिको धारयन् द्विजः।
योगधारणया स्वाङ्गं जहौ स मरूधन्वनि ।।३८

देवराज! प्राचीनकाल की बात है, एक कौशिक गोत्री ब्राह्मण ने इस विद्या को धारण करके योगधारणा से अपना शरीर मरूभूमि में त्याग दिया ।।३८

तस्योपरि विमानेन गन्धर्वपतिरेकदा।
ययौ चित्ररथः स्त्रीर्भिवृतो यत्र द्विजक्षयः ।।३९

जहाँ उस ब्राह्मण का शरीर पड़ा था, उसके उपर से एक दिन गन्धर्वराज चित्ररथ अपनी स्त्रियों के साथ विमान पर बैठ कर निकले ।।३९

गगनान्न्यपतत् सद्यः सविमानो ह्यवाक् शिराः।
स वालखिल्यवचनादस्थीन्यादाय विस्मितः।
प्रास्य प्राचीसरस्वत्यां स्नात्वा धाम स्वमन्वगात् ।।४०

वहाँ आते ही वे नीचे की ओर सिर किये विमान सहित आकाश से पृथ्वी पर गिर पड़े इस घटना से उनके आश्चर्य की सीमा न रही जब उन्हें बालखिल्य मुनियों ने बतलाया कि यह नारायण कवच धारण करने का प्रभाव है, तब उन्होंने उस ब्राह्मण देव की हड्डियों को ले जाकर पूर्ववाहिनी सरस्वती नदी में प्रवाहित कर दिया और फिर स्नान करके वे अपने लोक को चले गये ।।४०

।।श्रीशुक उवाच।।
य इदं शृणुयात् काले यो धारयति चादृतः।
तं नमस्यन्ति भूतानि मुच्यते सर्वतो भयात् ।।४१

श्रीशुकदेवजी कहते हैं – परिक्षित् जो पुरूष इस नारायण कवच को समय पर सुनता है और जो आदर पूर्वक इसे धारण करता है, उसके सामने सभी प्राणी आदर से झुक जाते हैं और वह सब प्रकार के भयों से मुक्त हो जाता है ।।४१

एतां विद्यामधिगतो विश्वरूपाच्छतक्रतुः।
त्रैलोक्यलक्ष्मीं बुभुजे विनिर्जित्यऽमृधेसुरान् ।।४२

परीक्षित् ! शतक्रतु इन्द्र ने आचार्य विश्वरूपजी से यह वैष्णवी विद्या प्राप्त करके रणभूमि में असुरों को जीत लिया और वे त्रैलोक्यलक्ष्मी का उपभोग करने लगे 42
।।इति श्रीनारायणकवचं सम्पूर्णम्।।
( श्रीमद्भागवत स्कन्ध 6 , अ। 8 )

28/06/2025

आने वाले 10/15 साल में एक पीढी,संसार छोड़ कर जाने वाली है,
कड़वा है,लेकिन सत्य है।

इस पीढ़ी के लोग बिलकुल अलग ही हैं...
रात को जल्दी सोने वाले, सुबह जल्दी जागने वाले,भोर में घूमने निकलने वाले।

आंगन और पौधों को पानी देने वाले, देवपूजा के लिए फूल तोनहीवाले, पूजा अर्चना करने वाले, प्रतिदिन मंदिर जाने वाले।

रास्ते में मिलने वालों से बात करने वाले, उनका सुख दु:ख पूछने वाले, दोनो हाथ जोड कर प्रणाम करने वाले, पूजा होये बगैर अन्नग्रहण न करने वाले।

उनका अजीब सा संसार......
तीज त्यौहार, मेहमान शिष्टाचार, अन्न, धान्य, सब्जी, भाजी की चिंता तीर्थयात्रा, रीति रिवाज, सनातन धर्म के इर्द गिर्द घूमने वाले।*

पुराने फोन पे ही मोहित, फोन नंबर की डायरियां मेंटेन करने वाले, रॉन्ग नम्बर से भी बात कर लेने वाले, समाचार पत्र को दिन भर में दो-तीन बार पढ़ने वाले।

हमेशा एकादशी याद रखने वाले, अमावस्या और पुरमासी याद रखने वाले लोग, भगवान पर प्रचंड विश्वास रखनेवाले, समाज का डर पालने वाले, पुरानी चप्पल, बनियान, चश्मे वाले।

गर्मियों में अचार पापड़ बनाने वाले, घर का कुटा हुआ मसाला इस्तेमाल करने वाले और हमेशा देशी टमाटर, बैंगन, मेथी, साग भाजी ढूंढने वाले।

नज़र उतारने वाले, सब्जी वाले से 1-2 रूपये के लिए, झिक झिक करने वाले लोग।*

क्या आप जानते हैं.....

ये सभी लोग धीरे धीरे, हमारा साथ छोड़ के जा रहे हैं।

क्या आपके घर में भी ऐसा कोई है? यदि हाँ, तो उनका बेहद ख्याल रखें।*

अन्यथा एक महत्वपूर्ण सीख, उनके साथ ही चली जायेगी.....वो है, *संतोषी जीवन, सादगीपूर्ण जीवन, प्रेरणा देने वाला जीवन, मिलावट और बनावट रहित जीवन, धर्म सम्मत मार्ग पर चलने वाला जीवन और सबकी फिक्र करने वाला आत्मीय जीवन।

आपके परिवार मैं जो भी बडे हौं उनको मान सन्मान और अपनापन समय तथा प्यार दीजिये ।।

28/06/2025

🌹बुध ग्रह और उसकी शान्ति के ज्योतिषीय तथा तंत्रिकीय उपाय 🌹

नवग्रहों में बुध ग्रह सूर्य के सबसे समीप का ग्रह है |यह सदैव लगभग सूर्य से एक राशि आगे पीछे अथवा साथ में चक्रमण करता है |इसे नवग्रह में कुमार की संज्ञा प्राप्त है |बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि का स्वामी है इसकी अनुकूलता होने पर जातक की वाणी में सरस्वती का वास होता है। बुध वाणी, विद्या, बुध्दि, व्यापार और धन का कारक ग्रह माना गया है। इसकी प्रतिकूलता होने पर व्यापार में परेशानी, धन हानि, बुध्दि विभ्रम, ब्लड कैंसर, चर्म कैंसर, कुष्ठरोग, वाणी के कारण झगड़े आदि होते है। जिन्हें उपरोक्त अरिष्ट हो वे तथा बुध्दि जीवी, कवि, लेखक, वास्तुविद्, प्रवचनकार, ज्योतिषी, वैद्य, डाँक्टर, साधु-संत, दार्शनिक आदि लोग बुध ग्रह की अरिष्ट शांति हेतु एवं बुध ग्रह को प्रबल बनाने के लिए श्री शांतिनाथ भगवान का चालीसा करें। श्री नवग्रह शांति चालीसा करें। श्री नवग्रह शांति चालीसा एवं श्री नवग्रह शांति विधान के माध्यम से जीवन की सर्वांगीण भाग्योन्नति संभव है।बुध की शान्ति के लिए निम्न उपायों से उत्तम परिणाम प्राप्त होते हैं |

बुध

१- अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।

२- बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए।

३- हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।

४- बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।

५- घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।

६- अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।

७- तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।

८- लाल किताब के अनुसार बुध (Mercury): बुध की अशुभता पर दांत टूट जाये, सूंघनें की शक्ति कम हो जावे, गुप्त रोग होवे उपाय में नांक छिदवायें, ताबें के प्लेट में छेद कर बहते पानी में बहायें, दुगा उपासना करें, अपने भोजन में से एक हिस्सा गाय को एक हिस्सा कुत्तों को दें ।

९- बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। साथ ही, घर में भी छोटा बगीचा बनाएं।

१०-प्रत्येक बुधवार गणेशजी को 21, 41 या 108 दूर्वा चढ़ाएं।

११-प्रतिदिन कम से कम तीन इलायची का सेवन करें।

१२- मेहंदी और इलायची का पौधा घर में लगाएं।

१३- प्रत्येक बुधवार यदि संभव हो सके तो हाथी के दर्शन करें और उसे केला खिलाएं।

१४- बुध कमजोर अथवा पीड़ित हो किन्तु शुभ स्थिति में हो तो पन्ना धारण कराएं ,

१५- बुध की बल वृद्धि के लिए विधारा की लकड़ी बाजू में धारण करें |

१६- बुध की शुभता बढाने के लिए बुधवार को हरे खाद्य पदार्थों का सेवन करें ,जैसे मूंग ,पालक आदि

१७- बुध अगर शुभ हो तो कभी भी हरे पदार्थों का दान न करें ,कोशिश करें की हरी वस्तुएं मिलें ,जबकि अगर बुध अशुभ है तो हरे पदार्थों का दान करें और हरी वस्तुओं से परहेज करें |

१८- बुध की शक्ति वृद्धि और उसकी रश्मियों की मात्रा बढाने के लिए हारें बोतल में पानी भरकर दिनभर धुप में रखें ,इस पानी से स्थान करें |

१९- बुध से उत्पन्न कष्टों में कमी लाने के लिए श्वेतार्क का टुकड़ा बाजू में धारण करें .

२०-बुध के कष्ट को कम करने के लिए और अशुभता घटाने के लिए अथवा उसके बल को बढाने के लिए गणपति आराधना करें |यह दोनों काम करेगा अशुभता भी कम करेगा और बल भी बढ़ाएगा जिससे स्थिति कोई हो लाभ अवश्य होगा .

बुध: बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। साथ ही, घर में भी छोटा बगीचा बनाएं। प्रत्येक बुधवार गणेशजी को 21, 41 या 108 दूर्वा चढ़ाएं। प्रतिदिन कम से कम तीन इलायची का सेवन करें। मेहंदी और इलायची का पौधा घर में लगाएं। प्रत्येक बुधवार यदि संभव हो सके तो हाथी के दर्शन करें और उसे केला खिलाएं।

बुध : ताँबे के पैसे में सूराख करके बहते पानी में बहाएँ। फिटकरी से दन्त साफ करे, अपना आचरण ठीक रखे ,बुध के लिए साबुत मूंग का दान करें., माँ दुर्गा की आराधना करें .

बुध ग्रह की शांति के चमत्कारी सिद्ध उपाय :

कई बार किसी समय-विशेष में कोई ग्रह अशुभ फल देता है, ऐसे में उसकी शांति आवश्यक होती है। गृह शांति के लिए कुछ शास्त्रीय उपाय प्रस्तुत हैं। इनमें से किसी एक को भी करने से अशुभ फलों में कमी आती है और शुभ फलों में वृद्धि होती है।

बुध के लिए : समय सूर्योदय से 2 घंटे तक।

भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। बुध के मूल मंत्र का सवेरे 5 घटी के अंदर पाठ करें। 9,000 या 16,000 पाठ 40 दिन में करें

मंत्र : 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।'

दान-द्रव्य : पन्ना, सोना, कांसी, मूंग, खांड, घी, हरा कपड़ा, सभी फूल, हाथी दांत, कपूर, शस्त्र फल।

बुधवार का व्रत करना चाहिए। विष्णु भगवान का पूजन करना चाहिए। 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

बुध के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते

Pankaj Shastri
📲99148-15161

28/06/2025
28/06/2025

ओम गणेशाय नमः

28/06/2025

घर की दीवारों पर क्यों लगाते हैं सफेद 7 दौड़ते घोड़ों की पेंटिंग,जानिए क्यो होते हैं शुभ.

घर को संवारने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के उपकरण खरीदने हैं घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अलग-अलग रंगो की तस्वीरें और गुलदस्ते खरीदते हैं लोग परंतु सभी के सामने एक समस्या यह होती है कि कौन सी चीज कहां पर सही लगेगी और वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन सी चीज कहां पर सही रहेगी इस समस्या का समाधान आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे आज हम आपको बताएंगे घर के किस जगह पर किस रंग का प्रयोग करना चाहिए और किस तस्वीर का कहां पर प्रयोग करना चाहिए जिससे आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे वास्तु शास्त्र के अनुसार आपका घर परिपूर्ण हो.

घर पर पेंटिंग्स का उपयोग न केवल आकर्षण या घर की सजावट के लिए किया जाता है, बल्कि घर की विशालता में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. अत: यह उचित और वास्तु शास्त्र के अनुसार होना चाहिए. एक गलत दिशा और कभी-कभी गलत पेंटिंग आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

घर की विशालता के अनुसार, रनिंग हॉर्स पेंटिंग बहुत प्रभावी है और घर के सदस्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. वास्तु के अनुसार, यह कहा जाता है कि वित्त की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घोड़े की पेंटिंग को चलाना. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि सब कुछ व्यावहारिक दुनिया में पैसे के आसपास घूमता है लेकिन हम यह भी मानते हैं कि पैसा ही सब कुछ नहीं है. लेकिन जब यह व्यवसाय या लाभ और हानि की बात आती है, तो हर कोई पैसे के बारे में चिंतित है

इसी प्रकार घर किए पूर्व दिशा की तरह दीवारों पर हरा या भगवा रंग ही लगाया जाए और दक्षिण दिशा की तरफ पीला गेरवा रंग ही ज्यादा प्रयोग करना चाहिए इसी प्रकार छत को हमेशा सफेद के साथ-साथ किसी दूसरे रंगीन पेंट से जरूर सुशोभित करें ताकि घर में सुख शांति बनी रहे.

ऐसी जानकारी और भी पाने के लिए हमारे पेज़ को लाइक फॉलो करना ना भूलिए गा हम हर रोज आपके लिए ऐसी नई नई जानकरी लेकर आते हैं जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होती है।

28/06/2025

जानिए, घर पर पूजा-पाठ करने का क्या है सही तरीका……

कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले या फिर किसी काम में सफलता हासिल करने के लिए लोग अक्सर घर में पूजा पाठ करवाते हैं ताकि उन्हें अपने लक्ष्य में सफलता मिल सके। पर क्या आप जानते हैं आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो सके इसके लिए घर में पूजा-पाठ और मांगलिक उत्सव करने का क्या है सही तरीका। आइए जानते हैं पूजा-पाठ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए….

घर में पूजा-पाठ का सही स्थान क्या हो…?

-घर में हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही मंदिर का स्थान रखें।
-घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का बना होना चाहिए।
-घर के मंदिर के आसपास कोई गंदगी न हो। उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें।
घर के मंदिर का मुख्य

रंग क्या हो…?

-मंदिर का सही रंग हल्का पीला या नारंगी होना चाहिए।
-घर के मंदिर में हमेशा हल्की पीली लाइट का प्रयोग करना चाहिए।
-मंदिर में गहरे नीले रंग का प्रयोग न करें।

घर के मंदिर में क्या-क्या रखना चाहिए…?

-घर के मंदिर में हलके पीले रंग का या लाल रंग का वस्त्र बिछाएं।
-भगवान गणपति और महालक्ष्मी का स्वरूप रखें।
-अपने इष्ट और अपने कुल गुरु का चित्र अवश्य रखें।

-एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें।

घर का मंदिर बनाते समय क्या क्या सावधानी बरतें…?

-घर का मंदिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में न बनाएं।
-मंदिर के आसपास कोई गंदगी न हो।
-मंदिर शौचालय के पास बिल्कुल न बनाएं।
-मंदिर के आसपास जूते-चप्पल कभी भी न रखें।

कौन सी दिशा में बैठकर भजन कीर्तन जाप किया जाए…?

-हमेशा भजन कीर्तन पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके किया जाए तो सर्वोत्तम रहता है। अन्य किसी दिशा में किया गया भजन कीर्तन मन में उत्साह नहीं ला पाता।
-भजन कीर्तन करने से पहले भगवान मंगल मूर्ति के चित्र को हमेशा स्थापित करें उसके बाद ही भजन कीर्तन शुरू करें।
-जिस देवी-देवता का भजन किया जा रहा है उसके चित्र के सामने गाय के घी का दीपक और धूप अवश्य जलाएं व जल का पात्र भी रखें।

भजन कीर्तन में बरतें ये सावधानियां…

-भजन कीर्तन करते समय इधर-उधर की बातों में ध्यान न दें।
-हमेशा शुद्ध और साफ वस्त्र पहनकर ही भजन कीर्तन करें।
-भजन कीर्तन में शुद्ध मिठाई और साफ-सुथरे फलों का प्रयोग करें।
-हमेशा भजन कीर्तन में गाय के घी का दीपक और कलावे की बाती का प्रयोग करें।

घर में पूजा पाठ और जाप का पूरा फल पाने के लिए करें उपाय…

-घर में पूजा-पाठ करते समय श्वेत गुलाबी या हल्के पीले वस्त्र पहनकर ही पूजा करें।
-हमेशा लाल या पीले आसन पर बैठकर ही मंत्र जाप करें।
-जाप हमेशा लाल चंदन की माला या रुद्राक्ष की माला से करें।
-जाप शुरू करने से पहले भगवान गणपति व गुरु और अपने इष्ट का ध्यान करना चाहिए। उसके बाद ही जाप शुरू करें।

सभी परेशानियों को दूर करने के उपाय…

-घर में अकारण कलह रहती हो तो प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें।
-घर में यदि कोई बीमार रहता हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।
-घर में धन की कमी हो तो श्री नारायण भगवान को पीले पुष्प चढ़ाएं।
-घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकने के लिए घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की बंदनवार लगाएं।

28/06/2025
28/06/2025

🙏🌹नमस्कार मित्रों🌹🙏
विषय:-" #लग्न, #द्वितीय और #द्वादश भाव में बैठे #राहू का सरल और #अचूक_उपाय"
➡ दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो कि राहू एक #छाया_ग्रह हैं जो अदृश्य रूप से हम पर " #ऊपर" से हमला करता हैं। लग्न कुंडली के 1-2-12 भाव हमारे शरीर के ऊपरी हिस्से को दर्शाते हैं,बारिश में #छाता लिये वक़्त छाता इन्ही हिस्सो को सबसे अधिक बारिश में भीगने से बचाता हैं।
➡ #प्लास्टिक हमारी सनातन संस्कृति का कभी हिस्सा नहीं रही है साथ ही ये #पर्यावरण के लिये भी नुकसानदायक ही हैं। फ़ैशन के इस दौर में और #सस्ते के चक्कर में लोग "प्लास्टिक" की " #कंघियों" से बाल झाड़ते/सजाते हैं। प्लास्टिक राहू के अधिकारक्षेत्र में आता हैं, और यदि लग्न कुंडली के 1-2-12 वे भाव में स्थित हो तो ऐसे जातकों को और अधिक मानसिक तनाव,निराशा,Depression देता हैं।
➡ आपने सुना होगा कि "राहू के दोष बुध दूर करता है"..इसी कड़ी को यदि आपस में जोड़े तो हमारी " #वैदिक_संस्कृति" अनुसार हम यदि " #देसी_नीम" की ' #लकड़ी' (सर्वश्रेष्ठ) या फिर किसी भी पेड़ की 'लकड़ी' की कंघी से बाल झाड़े/सजाये तो इससे हम राहू का बालो से संपर्क तोड़ सकते हैं। "लकड़ी" पर मुख्य रूप से " #सूर्यदेव" का आधिपत्य होता हैं सो एक तरह से नीम की लकड़ी से बाल झाड़ने से यहाँ "सूर्य+बुध=" #बुधादित्य_राजयोग" का भी निर्माण होता हैं,जिससे आपके चेहरे का " #तेजस" सदैव निखरते रहता हैं।
➡ मित्रों मैं आपको वहीं उपाय बताने का प्रयास करता हूँ जो सुलभ,सस्ते हो और आम लोग भी आसानी से कर सके, साथ ही वो उपाय मैंने खुद आजमाये हो। ये एक 101% ..इससे हम #चीनी या प्लास्टिक कंघियों" की कमर तोड़कर देसी लकड़ियों के छोटे व्यापारियों की भी अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद कर सकते हैं।
🌹इति🌹
✒वैभव डेकाटे✒

The Nadika Siddhanta: A Deep Dive into Astrological Time InfluencesIn Vedic astrology, the Nadika Siddhanta is a crucial...
20/06/2025

The Nadika Siddhanta: A Deep Dive into Astrological Time Influences

In Vedic astrology, the Nadika Siddhanta is a crucial concept that details the subtle influences of specific time segments, known as "Nadikas," throughout each day of the week, or "Vaar." This ancient system helps us understand the potential outcomes of actions initiated during particular Nadikas, allowing us to align our activities with favorable cosmic energies. By grasping the unique vibrations of each Nadika, we can optimize our efforts for greater success and navigate potential challenges more effectively.

A day is precisely divided into 60 Nadikas, with each Nadika lasting approximately 24 minutes. This sums up to a full 24-hour cycle. The effects of these Nadikas are not static; they vary significantly based on the planetary ruler of the day.

Below is a comprehensive guide to the effects of Nadikas for each day of the week, from Sunday (ruled by the Sun) to Saturday (ruled by Saturn).

Nadikas During the Day of the Sun (Sunday)

Sunday, governed by the Sun, embodies themes of authority, leadership, and vitality. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Marriage and Partnerships: Excellent for forging new relationships and professional collaborations.
2/32: Profitable Ventures: Investments in new businesses or projects are likely to be fruitful.
3/33: Loss from Strife and Disputes: Potential for losses due to arguments and legal conflicts.
4/34: Income from Activities: Monetary gains from various endeavors.
5/35: Gains from Trade: Profits from commercial transactions are indicated.
6/36: Acquisition of Rare Items: Obtaining items that are not easily accessible.
7/37: Activities Related to Women: Favorable for undertakings connected with women.
8/38: Grain-Related Activities: Auspicious for agriculture and tasks involving grains.
9/39: Promotion of Travels: Journeys will be successful and advantageous.
10/40: Food and Hospitality: Good for dining and hosting guests.
11/41: Achievement in Hatha Yoga and Exercise: Success in physical exercise and yoga practices.
12/42: Victory over Enemies and Success in Lawsuits: Triumph in legal matters and over adversaries.
13/43: Activities Related to Quadruped Animals: Favorable for tasks involving livestock and four-legged creatures.
14/44: Coronation, Official, and Government Work: Auspicious for government affairs and high-ranking positions.
15/45: Obstruction in Entering New House, Property, or Premises: Hindrances in housewarmings or acquiring new property.
16/46: Construction of Cities and Houses: Auspicious for construction projects.
17/47: Obstruction in Travels: Difficulties or failures encountered during journeys.
18/48: Travel to Meet Royalty, Politicians, etc.: Favorable for journeys to meet important personalities.
19/49: Installation of Deity: Excellent for religious rituals and the installation of idols.
20/50: Acquisition of Army, Bodyguards, etc.: Auspicious for matters related to security and military.
21/51: Loss of Wealth on Initiating Deals: Financial loss in any business deal.
22/52: Defeat in Lawsuits and Negligence: Losing legal cases and suffering losses due to carelessness.
23/53: Promotion of Making Friends: Auspicious for forming new friendships and social connections.
24/54: Success in Disputes: Victory in arguments and conflicts.
25/55: Friendship and Pleasant Conversation: Excellent for social gatherings and agreeable discussions.
26/56: Profit in Business: Good earnings in trade.
27/57: Cohabitation for Progeny: Favorable for physical relations aimed at conception.
28/58: Promotion of Auspicious Deeds: Excellent for any kind of auspicious activity.
29/59: Obstruction and Heavy Loss in Any Undertaken Work: Hindrances and significant losses in any task.
30/60: Promotion of Long-Term Jobs and Philanthropic Deeds: Auspicious for long-lasting work and social service.

Nadikas During the Day of the Moon (Monday)

Monday, ruled by the Moon, resonates with emotions, nurturing, and tranquility. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Promotion of Beneficial Activities: Favorable for any auspicious undertaking.
2/32: Promotion of Both Short and Long Journeys: Journeys will be successful and safe.
3/33: Success in Undertakings: Success in any task initiated.
4/34: Gain from Any Work: Financial gain from any activity.
5/35: Favorable for Bath After Illness: Auspicious for recovery and cleansing after sickness.
6/36: Success in Any Undertaken Work: Success in every endeavor.
7/37: Promotion of Agricultural Activities: Excellent for farming and agriculture-related tasks.
8/38: Arrival of Wealth from Gambling and Betting: Unexpected monetary gains from gambling or speculation.
9/39: Acquisition of Position and State: Auspicious for gaining high positions or authority.
10/40: Entertaining Food and Guests: Good for dining and social gatherings.
11/41: Friendship with a Woman: Good relations will be formed with women.
12/42: Success: General success will be attained.
13/43: Success in Lawsuits: Victory in legal matters.
14/44: Promotion of Suspicious and Defaming Deeds: Possibility of engaging in activities that might lead to defamation.
15/45: Victory in Tasks Where Success is Questionable: Success where outcomes are uncertain.
16/46: Success in Medical Treatment: Auspicious for medical procedures.
17/47: Promotion of Quadruped-Related Activities: Favorable for tasks involving livestock.
18/48: Victory in Tasks Where Success is Questionable: Success where outcomes are uncertain.
19/49: Promotion of Entry into New Premises: Auspicious for housewarming or entering a new workplace.
20/50: Even Consumed Poison Turns to Nectar: Even major challenges will become easy to overcome.
21/51: Promotion of Festival Celebrations: Auspicious for festivals and celebrations.
22/52: Promotion of Activities Related to Organizational Well-being: Success in tasks undertaken for the benefit of an organization or group.
23/53: Promotion of Games, Sports, etc.: Excellent for sports and recreational activities.
24/54: Promotion of Matrimonial Talks and Ceremonies: Auspicious for marriage-related discussions and events.
25/55: Promotion of Entry into New Premises: Auspicious for housewarming or entering a new workplace.
26/56: Fruits of Any Undertaken Work are Obtained: Every effort will be successful.
27/57: Promotion of Plantation, Horticulture, Sapling Planting, Seed Sowing, etc.: Auspicious for gardening and agricultural tasks.
28/58: Promotion of Serving Guests: Excellent for hospitality.
29/59: Leads to Enmity and Arguments: Possibility of quarrels and animosity.
30/60: Promotion of All Good Deeds: Excellent for all kinds of auspicious undertakings.

Nadikas During the Day of Mars (Tuesday)

Tuesday, ruled by Mars, is associated with energy, courage, and conflict. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Sorrow from Any Undertaken Work: Disappointment or sorrow from any endeavor.
2/32: Easy Acquisition of Success: Success will be easily attained.
3/33: Promotion of Establishing One's Strength and Valour: Auspicious for demonstrating power and skill.
4/34: Promotion of Limiting Others: Suitable for controlling or binding others.
5/35: Gains: Monetary or other types of gains.
6/36: Promotion of Friendship with Good People: Friendships will be formed with good individuals.
7/37: Promotion of Horse-Related Activities: Auspicious for tasks related to horses and horse riding.
8/38: Promotion of Cow and Bull-Related Activities: Favorable for tasks involving cattle.
9/39: Loss in Travels: Losses or obstacles in journeys.
10/40: Promotion of Searching for a Bride or Proposal: Auspicious for seeking marriage proposals.
11/41: Promotion of Gain in Matrimonial Proposals: Success in marriage proposals.
12/42: Promotion of Trade: Auspicious for commercial activities.
13/43: Success in Travels: Journeys will be successful.
14/44: If One Travels, There will be Fear from Animals, Thieves, etc.: Danger or fear during travel.
15/45: Loss from Fire and Weapons: Damage from fire or weapons.
16/46: Enterprises will Lead to Poverty: Undertaken tasks will lead to poverty.
17/47: Unfavorable for Rain Rituals, Leading Only to Drought: Performing rain rituals might lead to drought.
18/48: Loss of Friendship from Undertaken Travels: Deterioration of friendships due to journeys.
19/49: Undertaking Remedial Measures will have Favorable Effects: Taking remedies will yield positive results.
20/50: Enjoyment of Melody: Enjoyment of music and arts.
21/51: Increase in Worries: Worries will escalate.
22/52: Destructive Results in Legal Proceedings and Similar Activities: Significant losses in legal matters.
23/53: Spontaneous Wealth: Wealth will be obtained easily.
24/54: Victory Over Enemies: Triumph over adversaries.
25/55: Leads to Breaking of Relationships: Rupture or separation in relationships.
26/56: Result of Loneliness: Feelings of solitude.
27/57: Unfavorable for Sexual Acts: Not good for sexual relations.
28/58: Happiness in Any Undertaken Work: Joy will be found in any activity.
29/59: Success in All Undertakings: Success in all endeavors.
30/60: Dissatisfaction in Sexual Union: Dissatisfaction in sexual relations.

Nadikas During the Day of Mercury (Wednesday)

Wednesday, ruled by Mercury, is associated with intellect, communication, and trade. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Possibility of Hearing Bad News and Unpleasant Words: Unpleasant news or conversations will be heard.
2/32: Loss in Undertakings: Loss in any endeavor.
3/33: Loss of Love from Sexual Acts: Love will diminish due to physical relations.
4/34: Skill in Artistry: Proficiency in art and creativity.
5/35: Efforts to Secure Employment will be Futile: Attempts to find a job will be unsuccessful.
6/36: Bodily Ailments Due to Carelessness: Health problems due to negligence.
7/37: Work-Related Disputes: Quarrels at the workplace.
8/38: Removal of Obstacles: Obstacles will be overcome.
9/39: Spontaneous Respect During Work: Respect will be naturally gained in any task.
10/40: Destruction of Enemies: End of adversaries.
11/41: Acquisition of Wealth: Financial gains.
12/42: Increase in Wealth: Increase in assets.
13/43: Success: General success.
14/44: Success: General success.
15/45: Promotion of Works Related to Kings and Deities: Auspicious for governmental and religious tasks.
16/46: Promotion of Romance: Favorable for romantic relationships.
17/47: Spontaneous Acquisition of Position: Promotion without much effort.
18/48: Promotion of Confronting Wicked People: Auspicious for dealing with bad people.
19/49: Success: General success.
20/50: Acquiring Even the Most Unavailable Items: Rare items will be obtained.
21/51: Promotion of Destroying Enemies: Auspicious for defeating enemies.
22/52: Promotion of Sexual Union for the Purpose of Progeny: Auspicious for physical relations with the aim of conception.
23/53: Promotion of Meeting High-Ranking People and Destroying Enemies: Auspicious for meeting high officials and defeating enemies.
24/54: Development of Friendship: New friendships will be formed.
25/55: Power in Position: Strength in position.
26/56: Promotion of Friendship: Auspicious for friendship.
27/57: Gains: Gains will be obtained.
28/58: Friendship: Friendships will be strengthened.
29/59: Gains: Gains will be obtained.
30/60: Negative Results in Any Undertaken Work: Negative outcomes in any task.

Nadikas During the Day of Jupiter (Thursday)

Thursday, ruled by Jupiter, is associated with knowledge, fortune, and expansion. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Success in Financial Matters: Success in financial affairs.
2/32: Recovery of Lost Items and Wealth: Lost items and money will be recovered.
3/33: Physical Strain in Undertakings: Physical fatigue in any task.
4/34: Promotion of Acquiring Fragrant Items: Fragrant items will be obtained.
5/35: Promotion of Speech Skills: Improvement in speaking abilities.
6/36: Sorrow: Sadness or disappointment.
7/37: Success: General success.
8/38: Destruction of Enemies: End of adversaries.
9/39: Success in Attracting Others: Successful in attracting others.
10/40: Gains: Gains will be obtained.
11/41: Acquisition of Grains: Grains or food items will be obtained.
12/42: Promotion of Travels Undertaken for Acquiring High Positions: Journeys for high positions will be successful.
13/43: Happiness in Festivals and Ceremonies: Joy in celebrations and events.
14/44: Initiation of Any Activity will Bring Illness: Starting any work might bring sickness.
15/45: Undertaken Work will Lead to Fortune: Undertaken tasks will bring good fortune.
16/46: Loss of Work: Loss or reduction in work.
17/47: Injury from Weapon in Fight: Possibility of injury from a weapon in a fight.
18/48: Success: General success.
19/49: Loss of Courage: Courage will diminish.
20/50: Undertaken Travel will Result in Complete Destruction of Vehicle: Significant damage to a vehicle during travel.
21/51: Great Wealth in Undertaken Travel: Significant financial gain during travel.
22/52: Situational Power: Strength in position.
23/53: Death of a Relative as a Result of Any Activity: Death of a relative due to any undertaken task.
24/54: Courage: Guts and bravery.
25/55: Enmity: Animosity will increase.
26/56: Friendship: Friendships will be strengthened.
27/57: Success: General success.
28/58: Undertaken Travel will Result in Death or Some Bad Effect: Serious consequences or death during travel.
29/59: Removal of Fear: Fear will be dispelled.
30/60: Success: General success.

Nadikas During the Day of Venus (Friday)

Friday, ruled by Venus, is associated with love, beauty, wealth, and luxury. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Promotion of Gains from Women: Gains will be obtained from women.
2/32: Success: General success.
3/33: Spontaneous Wealth: Wealth will be obtained easily.
4/34: Unexpected Friendship: Unexpectedly, friends will be made.
5/35: If Varuna Sukta is Chanted, There will be Heavy Rainfall: Chanting Varuna Sukta will bring heavy rain.
6/36: Increase in Agricultural Production: Increase in agricultural yield.
7/37: Medical Treatment Might Lead to Death: Medical treatment could be fatal.
8/38: Favorable for Becoming Head of Army: Auspicious for becoming a military leader.
9/39: Loss: Loss will occur.
10/40: Gains: Gains will be obtained.
11/41: Removal of Worries in Lawsuits: Worries in legal matters will be dispelled.
12/42: Success in Suspicious and Unusual Deeds: Success in unusual tasks.
13/43: Promotion of Initiating Education: Auspicious for starting education.
14/44: Success in Medical Treatment: Success in medical procedures.
15/45: Any Undertaken Work will have Serious Dangerous Results: Any task will have serious negative consequences.
16/46: Great Gains from Enemies: Significant gains even from enemies.
17/47: Loss of Work: Loss or reduction in work.
18/48: Educational Success: Success in education.
19/49: Eating Food will Result in Ill Health: Eating food will lead to poor health.
20/50: Relatives will Suffer Wounds: Relatives will sustain injuries.
21/51: Promotion of Acquiring Vehicles: Vehicles will be acquired.
22/52: Happiness in Dialogues: Joy in conversations.
23/53: Success: General success.
24/54: Happiness in Travels: Joy in journeys.
25/55: Loss of Wealth: Loss of money.
26/56: Sorrow: Sadness or disappointment.
27/57: Anomalies: Anomalous circumstances.
28/58: Facilities: Comfort and conveniences.
29/59: Promotion of Auspicious Deeds: Excellent for auspicious tasks.
30/60: Loss of Fortune: Loss of good luck.

Nadikas During the Day of Saturn (Saturday)

Saturday, ruled by Saturn, is associated with discipline, karma, and stability. Nadikas on this day can yield the following results:

1/31: Promotion of Legal Matters: Auspicious for legal affairs.
2/32: Great Gains from High-Ranking People: Significant gains from high officials.
3/33: Increase in Enemies: The number of enemies will increase.
4/34: Promotion of Associating with Friends: Auspicious for socializing with friends.
5/35: Success in Disputes: Victory in disputes.
6/36: Promotion of Acquiring Horses and Similar Animals: Horses and livestock will be acquired.
7/37: Dissatisfaction in Travels: Dissatisfaction or disappointment in journeys.
8/38: Success: General success.
9/39: Removal of Dissatisfaction: Dissatisfaction will be dispelled.
10/40: Favorable for Fighting Difficulties and Diseases: Auspicious for tackling difficulties and diseases.
11/41: Promotion of Sexual Union: Auspicious for sexual relations.
12/42: Danger to One's Child from Any Undertaken Work: Danger to one's child from any task.
13/43: Relatives with Disputes in Failure: Failure in disputes with relatives.
14/44: Favorable for Astonishing Others: Auspicious for surprising others.
15/45: Promotion of Efforts for Progress: Success in efforts made for advancement.
16/46: Acquisition of Wealth: Financial gains.
17/47: Promotion of Travels: Auspicious for journeys.
18/48: Loss of Work: Loss or reduction in work.
19/49: More Efforts will be Required: More hard work will be needed.
20/50: Acquisition of Various Grains: Various types of grains will be obtained.
21/51: Increase in Wealth: Increase in assets.
22/52: Promotion of Sexual Union: Auspicious for sexual relations.
23/53: Poverty: Poverty or scarcity.
24/54: Courageous Deeds: Acts of bravery.
25/55: Physical Comforts: Physical comforts and conveniences.
26/56: Worries: Worries will increase.
27/57: Victory Over Enemies: Triumph over adversaries.
28/58: Death will Occur: Death or serious consequences.
29/59: Favorable for Calming Anger: Auspicious for calming anger.
30/60: Promotion of Digging Ponds, Wells, Reservoirs, etc.: Auspicious for constructing water sources.

Practical Application of Nadika Siddhanta: Calculating and Utilizing Nadika Effects

The Nadika Siddhanta provides a precise framework for understanding daily planetary influences. Each day is segmented into 60 Nadikas, with each Nadika lasting 24 minutes, making up the full 24-hour cycle. This system is rooted in the ancient Indian Vedic time measurement.

Let's apply this to the current time and location you provided:

Current Time: Saturday, June 21, 2025 at 1:11:28 AM IST
Location: Ludhiana, Punjab, India

To determine the active Nadika, we first needed the sunrise time for Ludhiana on June 21, 2025. It was found to be approximately 5:24 AM IST.

Since your current time (1:11:28 AM on June 21, 2025) is before sunrise on Saturday, the current active Nadikas are still those of Friday, June 20, 2025.

The sunrise time for Friday, June 20, 2025, in Ludhiana was found to be approximately 5:24 AM IST.

To find the duration from Friday's sunrise (5:24 AM on June 20) to your current time (1:11:28 AM on June 21), we calculated the minutes passed:

From 5:24 AM on June 20 to 5:24 AM on June 21 is exactly 24 hours, or 1440 minutes.
Your current time is 1:11:28 AM on June 21. This means the 24-hour cycle of Friday is effectively over from an astrological sunrise-to-sunrise perspective, and the next day (Saturday) has already begun in terms of the calendar date, even though the Sun hasn't risen yet. In Nadika Siddhanta, the day starts with sunrise.

So, for Friday, June 20, 2025, at 1:11:28 AM IST (which is 20 hours and 47 minutes past Friday's sunrise):

Total minutes from Friday's sunrise (5:24 AM) to 1:11 AM on Saturday = 20 hours * 60 minutes/hour + 47 minutes = 1200 + 47 = 1247 minutes.
Number of Nadikas passed = 1247 minutes / 24 minutes/Nadika which is approximately 51.958 Nadikas.

This means we are currently in the 52nd Nadika (22/52) of Friday.

Effect According to Nadika Siddhanta for Friday's 22nd Nadika (22/52):

Happiness in Dialogues: This Nadika is generally favorable for communication, discussions, and conversations. You may find more joy and positive outcomes in your interactions with others during this time.

Practical Implication for You Right Now:

Given that it's 1:11 AM, you're likely not initiating major new tasks. However, if you're involved in any late-night discussions, planning, or written communication, this Nadika suggests that those interactions could be pleasant and lead to positive sentiments.

How to Use Nadika Siddhanta: General Guidelines

To effectively use the Nadika Siddhanta for your daily activities:

1. Determine Accurate Sunrise Time: Always find the precise sunrise time for your specific location and date. Panchangs (traditional Hindu calendars) or reliable online resources can provide this. The Nadika cycle begins exactly at sunrise.

2. Calculate Current Time and Nadika:
Calculate the total minutes that have passed since the sunrise of the current day.
Divide this total by 24 (the duration of one Nadika).
The quotient will tell you which Nadika number is currently active. For example, if 48 minutes have passed, 48 divided by 24 = 2, meaning the 2nd Nadika has completed and the 3rd Nadika is in progress.

3. Check the Nadika's Effect:
Refer to the detailed list of Nadika effects for the current day of the week (e.g., Sunday, Monday, etc.).
Based on the active Nadika, determine what activities are auspicious to start or which ones should be avoided.
For instance, Sunday's 2/32 Nadika is excellent for business ventures, while the 3/33 Nadika might lead to losses from disputes.

4. Initiate or Postpone Actions:
Align your activities with the Nadika's influence. If the Nadika is auspicious for a planned task, proceed. If it's inauspicious, it's wise to postpone important undertakings until a more favorable Nadika.
For example, if you plan a housewarming ceremony but Sunday's 15/45 Nadika (which suggests obstructions in entering new premises) is active, it's advisable to wait for a more suitable Nadika like the 19/49 Nadika (auspicious for deity installation).

Cautions and Key Considerations

Precise Sunrise: The accuracy of your Nadika calculation hinges entirely on knowing the exact sunrise time for your location. Always confirm this.
Time Management: Since each Nadika is only 24 minutes long, precise timekeeping is crucial for accurate application.
Avoid Malefic Nadikas: If a Nadika portends negative outcomes (e.g., Sunday's 29/59 - heavy loss), it's highly recommended to avoid initiating significant tasks during that period.
Holistic Astrological View: While Nadika Siddhanta is powerful, it's part of a larger astrological framework. For critical life events, it's always beneficial to also consider other Panchang elements like Tithi (lunar day), Nakshatra (lunar mansion), and Yoga (planetary combination), as these also significantly influence the success of any undertaking.
Local Time: Ensure all time calculations are based on your specific local time zone.

The Nadika Siddhanta offers a unique and powerful lens through which to view the timing of our daily lives. By understanding these subtle energetic shifts, you can make more informed decisions and potentially enhance the success of your endeavors.

Address

Ludhiana

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918557039800

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jyotishi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Jyotishi:

Share

Jyotishi

आकाश की तरफ नजर डालते ही दिमाग में सवाल पैदा होता है कि ग्रह-नक्षत्र क्या होते हैं? इनमें से कुछ दिन में और कुछ रात में क्यों छुप जाते हैं? सारे ग्रह एक साथ डूब क्यों नहीं जाते? सूरज, प्रतिदिन पूर्व दिशा से ही क्यों उगता है? इन्हीं सवालों की वजह से आदमी ने आकाश के ग्रह-तारों को देखना-परखना-समझना शुरू किया। धीरे-धीरे ग्रहों-नक्षत्रों की चाल आदमी की समझ में आने लगी। वह अपने आस-पास की घटनाओं को ग्रहों-नक्षत्रों की गतिविधियों से जोड़ने लगा और इस तरह एक शास्त्र ही बन गया, जिसे आज हम ज्योतिष कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र की प्रामाणिक परिभाषा वेदो में है। 'ज्योतिषां सूर्यादि ग्रहाणां बोधकं शास्त्र्‌म' इसका मतलब यह हुआ कि ग्रह (ग्रह, नक्षत्र, धूमकेतु आदि) और समय का ज्ञान कराने वाले विज्ञान को ज्योतिष अर्थात ज्योति प्रदान करने वाला विज्ञान कहते हैं। एक तरह से यह रास्ता बतलाने वाला शास्त्र है। जिस शास्त्र से संसार का ज्ञान, जीवन-मरण का रहस्य और जीवन के सुख-दुःख के संबंध में ज्योति दिखाई दे वही ज्योतिष शास्त्र है।