16/05/2025
बड़ा आम सा सवाल :
आप एक छोटे से डॉक्टर हैं जिनके पास सिर्फ एक छोटा सा क्लीनिक है फिर आप सर्दी खांसी से लेकर कैंसर तक के मरीजों का कैसे इलाज कर सकते हैं?
जवाब : हम ( इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टर)सर्दी खांसी या कैंसर किसी भी बीमारी का इलाज करते ही नहीं हैं। हम सिर्फ शरीर का , उसके अंगों का इलाज करते हैं । मतलब अगर किसी को सर्दी खांसी है तो भी और कैंसर है तो भी हमारा Line Of Treatment एक ही रहेगा। इसीलिए हम लोग किसी भी बीमारी में मदद कर सकते हैं। बल्कि जो बीमारियां आज नहीं हैं और भविष्य में कभी होंगी उनमें भी इसी माध्यम से हम इलाज कर सकेंगे।