VEDIC ASTRO LIFE

VEDIC ASTRO LIFE HOROSCOPE ANALYSIS, LIFETIME SIMPLY REMEDIES,LIFETIME GEMSTONES ADVISOR,VASTU CONSULTANT,KUNDALI MILAN & ALL YOG CONSIDERED.
(2)

कौन कहता है के इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है ?
ऐसा नहीं है इंसान भाग्य लेकर आता है और कर्म लेकर जाता है।

17/04/2024

राम नवमी की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें

17/04/2024

राम नवमी की सबको हार्दिक शुभकामनायें

16/04/2024

ॐ जयंती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते॥
आप सभी को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक मंगल शुभकामनाएँ।

15/04/2024

LSPTA honoured my Father with LifeTime Achievement Award🙏😊

13/04/2024

रोशन प्रिंस

13/04/2024

जय माता दी

13/04/2024
 #गुरुग्रहवृषराशि  #पंचमहापुरुषयोग  #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश  #ज्योतिष    #सोमवतीअमावस्या  #बैशाखी
13/04/2024

#गुरुग्रहवृषराशि #पंचमहापुरुषयोग #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश #ज्योतिष #सोमवतीअमावस्या #बैशाखी

सभी मुस्लिम भाई बहनों को ईद_ऊल_फितर की बहुत बहुत मुबारकबाद!
10/04/2024

सभी मुस्लिम भाई बहनों को ईद_ऊल_फितर की बहुत बहुत मुबारकबाद!

08/04/2024

*या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता* ।
*नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः* ।।
*आपको एवं आपके परिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,शुभ नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2081,नववर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं*

 #ज्योतिष  #पंचमहापुरुषयोग  #गुरुग्रहवृषराशि  #गोचर    #गुरुग्रहराशिपरिवर्तन    #बसंत    #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश...
08/04/2024

#ज्योतिष #पंचमहापुरुषयोग #गुरुग्रहवृषराशि #गोचर #गुरुग्रहराशिपरिवर्तन #बसंत #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश #रत्न #सोमवतीअमावस्या #हिन्दूनववर्ष

08/04/2024
08/04/2024
08/04/2024
 #ज्योतिष  #रत्न      #गुरुग्रहवृषराशि  #गुरुग्रहराशिपरिवर्तन  #गोचर  #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश  #पंचमहापुरुषयोग  ...
07/04/2024

#ज्योतिष #रत्न #गुरुग्रहवृषराशि #गुरुग्रहराशिपरिवर्तन #गोचर #गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश #पंचमहापुरुषयोग #बसंत #ज्योतिष #अमावस्या #ज्योतिष #सोमवतीअमावस्या

07/04/2024

*आज सोमवार है और अमावस्या है भोलेशंकर जी को काले तिल या काले तिल के लड्डू जरूर चढ़ाएँ*शनि देव और चंद्र देव जी के क्रूरप्रभाव मे कमी आएगी
।।जय श्री कृष्णा*।।

04/04/2024

गुरु ग्रह राशि परिवर्तन राशि फ़लादेश(१–५–२०२४ से १५–५–२०२५ तक)                           गुरु ग्रह 1-5-2024 को वृष राशि र...
31/03/2024

गुरु ग्रह राशि परिवर्तन राशि फ़लादेश(१–५–२०२४ से १५–५–२०२५ तक) गुरु ग्रह 1-5-2024 को वृष राशि राशि मे प्रवेश कर रहे है 15 मई 2025 तक रहेंगे।
मेष-धन लाभ खर्चे कम सेंविंग ज्यादा के चांस।
वृष-स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन-विदेश योग जीवन साथी के साथ मन मुटाव।
कर्क-इच्छा पूर्ति योग।
सिंह-व्यवसाय मे लाभ।
कन्या-धर्म कार्य से लाभ प्राप्ति योग।
तुला-स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृश्चिक-परिवारिक समस्या कम होने के चांस।
धनु-गवाही देने से बचें। लड़ाई झगड़े मे ना पड़े।
मकर-शेयर मार्किट पर ध्यान से चलें।
कुम्भ-प्रॉपर्टी पर लाभ।
मीन-हार्ड वर्क नया व्यवसाय के योग।
#गुरुग्रहराशिपरिवर्तनराशिफ़लादेश
#गोचर
#ज्योतिष #रत्न #गुरुग्रहराशिपरिवर्तन #गुरुग्रहवृषराशि

27/03/2024
25/03/2024

*और रिश्तेदार तो हमें पैदा होने से पहले ही मिल जाते है ना। जीवन मे जो दोस्त हमें मिलते है, वो बहुमूल्य होते है। और किसी कारण वो दोस्त आपसे अलग होकर,आपको वापिस मिल जाएँ, तो आप बहुत भाग्यशाली होते है।* *हैप्पी होली*

होलिका दहन के दिन करने योग्य सरल अचूक उपाय...1. आपको बता दें कि होलिका दहन में सभी घर वालों को यानी सभी सदस्यों को शामिल...
24/03/2024

होलिका दहन के दिन करने योग्य सरल अचूक उपाय...

1. आपको बता दें कि होलिका दहन में सभी घर वालों को यानी सभी सदस्यों को शामिल होना चाहिए और तीन परिक्रमा लेते हुए पीली सरसों, अलसी और गेहूं की बालियां अग्नि में डालनी चाहिए। इससे ग्रह अनुकूल होंगे, घर में शुभता आएगी।

2. होलिका दहन की भस्म का टीका करने से नजर दोष, ग्रह बाधा से मुक्ति मिलती है।

3. अगर आप किसी रोग से ग्रसित हैं, तो एक पान का पत्ता, एक गुलाब का ताजा फूल और कुछ बताशे लेकर रोगी के ऊपर से 31 बार उतार लें और उतारने के बाद इसे किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। आते वक्त पीछे मुड़कर न देखें।

4. जलती हुई होलिका की राख लेकर एक लोहे की कील से अपना केस नंबर और शत्रु का नाम एक कागज पर लिख दें और उसे होलिका की अग्नि में दहन कर दें। आपको कोर्ट-कचहरी में चल रहे आपके केस से निजात मिल जाएगी।

5. अपने इष्ट देवता, कुल देवी-देवता के साथ होली खेलने से घर में सुख-समृद्धि आती है। अत: धुलेंड़ी या होली के अवसर पर सबसे पहले देवी-देवता को रंग अर्पित करें।

6. विवाह में समस्या आ रही हो, तो इसे दूर करने के लिए होली वाले दिन एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और एक हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें और दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र का पाठ करें।

7. आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय श्री सूक्तम का पाठ करते हुए शकर की आहुति देना चाहिए।

8. यदि अभीष्ट कार्य की सिद्धि चाहिए तो इसके लिए तीन गोमती चक्र लेकर अपनी प्रार्थना को बोलते हुए अग्नि में डालकर प्रणाम करें।

9. यदि आप मानसिक तनाव से ग्रसित हैं, तो होली की रात चंद्रदेव को दूध का अर्घ्‍य देकर कोई सफेद मिठाई अर्पित करें। इस उपाय से मानसिक शांति प्राप्त होती है।

10. होलिका दहन के बाद बची हुई राख को अपने घर लाकर एक लाल कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रखने से बरकत आती है तथा घर में होने वाले अनावश्यक खर्च रुकते हैं।

11. यदि आपको रोजगार की समस्या हो तो होली वाली रात्रि को एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे काट कर चार टुकड़े कर दें। उसके बाद इन चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें और घर वापस जाएं, बस आते वक्त पीछे मुड़कर न देखें।

 #होली  #हैप्पीहोली
23/03/2024

#होली #हैप्पीहोली

23/03/2024

आप सबको

होलिका दहन

की हार्दिक शुभकामनायें

इस वर्ष होलिका दहन 24 मार्च रविवार को होगा । 24 मार्च प्रातः 9:56 तक चतुर्दशी तिथि है । तत् उपरान्त पूर्णिमा प्रातः 9:56 से भद्रा है जो रात 11:13 तक रहेगी । भद्रा आंरभ प्रातः 9:56 से पहले बिड़कुलों की माला बनायें (जेलपोणी) भद्रा से पहले करें।

प्रहलाद स्थापित भद्रा से पहले करें। होलिका दहन रात्रि 11:13 के बाद में करे।

09/03/2024

मीठा शहद बनाने वाली मधुमखी डंक भी मार सकती है इसलिए मीठा बोलने वाले लोग honey ही नहीं हानि भी पहुँचा सकते इसलिए मीठा बोलने वालों से शर्तक रहें।

08/03/2024

*महाशिवरात्रि की सबको हार्दिक शुभकामनायें*

दूसरे भाव का स्वामी अगर बाहरवें भाव मे बैठा हो या उस भाव से कोई भी कनेक्शन हो तो जातक या जातिका परिवार सहित विदेश मे सेट...
04/03/2024

दूसरे भाव का स्वामी अगर बाहरवें भाव मे बैठा हो या उस भाव से कोई भी कनेक्शन हो तो जातक या जातिका परिवार सहित विदेश मे सेटल हो सकते है। #पंचमहापुरुषयोग #बसंत #दीपावली2023 #विदेशयोग #विदेश #रत्न #राशिफल #शरीरकेअंग #मकरसंक्रांति #दिवाली #दीपावली #ज्योतिष #ज्योतिष #शिवरात्रि

Address

ASTROLOGER ASHWANI JAIN
Ludhiana
141012

Telephone

+919914012222

Website

https://astrologerashwanijain.com/, https://astrologerashwanijain.com/contact/,

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VEDIC ASTRO LIFE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to VEDIC ASTRO LIFE:

Videos

Share

Nearby clinics


Other Astrologists & Psychics in Ludhiana

Show All

You may also like