Dr.Pardeep Aggarwal

Dr.Pardeep Aggarwal An active member of Indian National Congress
(1208)

आयुर्वेद अमृत है इसे अपनाएंआयुर्वेद एक पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति है जो प्राकृतिक उपचार और जीवनशैली पर केंद्रित है।...
18/07/2025

आयुर्वेद अमृत है इसे अपनाएं
आयुर्वेद एक पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति है जो प्राकृतिक उपचार और जीवनशैली पर केंद्रित है। यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर जोर देती है और बीमारियों के इलाज के लिए हर्बल उपचार, मालिश, योग और आहार संबंधी सलाह जैसे तरीकों का उपयोग करती है। आयुर्वेद का उद्देश्य न केवल बीमारियों का इलाज करना है, बल्कि स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और रोगों की रोकथाम करना भी है।

दोस्तों क़िस्मत बड़ी चीज़ होती है कभी भी पलट सकती है पहले सुना था अब देख भी लिया दोस्तों ये राजू कलाकार मज़ाक़ मज़ाक़ मे...
17/07/2025

दोस्तों क़िस्मत बड़ी चीज़ होती है कभी भी पलट सकती है पहले सुना था अब देख भी लिया
दोस्तों ये राजू कलाकार मज़ाक़ मज़ाक़ में इनके दोस्तों ने वीडियो सोशल मीडिया पे डाल दिया रातो रात ये वायरल हो गये
और अब इनका नया एल्बम भी ए गया सोनू निगम के साथ इनके साथ में अंजलि अरोड़ा बादाम गर्ल वो भी है
वायरल काफ़ी लोग होते है मगर जब कोई ग़रीब वायरल होता और यहाँ तक पहुँचता है तो सुकून काफ़ी मिलता है ।

🚽 "हर थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़े तो समझो शरीर कुछ इशारा कर रहा है!"क्या आपको दिनभर बार-बार पेशाब आता है?या रात में 2...
16/07/2025

🚽 "हर थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़े तो समझो शरीर कुछ इशारा कर रहा है!"

क्या आपको दिनभर बार-बार पेशाब आता है?
या रात में 2-3 बार उठकर बाथरूम जाना पड़ता है?
ये सिर्फ ज़्यादा पानी पीने की बात नहीं है... इसके पीछे 8 छुपे कारण हो सकते हैं👇

🧬 1. डायबिटीज – ब्लड शुगर बढ़ते ही शरीर बार-बार पेशाब करने लगता है।
🔥 2. UTI (मूत्र संक्रमण) – पेशाब में जलन, दर्द और बार-बार जाने की तलब।
🧠 3. ओवरएक्टिव ब्लैडर – मूत्राशय बार-बार सिग्नल भेजता है, बिना ज़रूरत के।
👴 4. प्रोस्टेट बढ़ना (पुरुषों में) – पेशाब रुक-रुक कर आना लेकिन बार-बार लगना।
🤰 5. प्रेग्नेंसी में दबाव – महिलाओं में सामान्य कारण।
☕ 6. चाय, कॉफी, शराब का ज़्यादा सेवन
💊 7. ब्लड प्रेशर की कुछ दवाएं (डाययूरेटिक)
💧 **8. बहुत ज़्यादा पानी पीना भी कारण बन सकता है।

📌 सावधान: अगर साथ में जलन, बदबू, खून या थकान हो रही हो – तो डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है!

❤️ "शरीर चुप नहीं रहता... वो हर वक्त इशारा करता है, बस समझना सीखिए।"
👇 कमेंट करके बताएं — क्या आपको भी बार-बार बाथरूम जाना परेशान करता है?

न कोई फोटो, न शो ऑफ — सिर्फ मानवता। जर्मनी में लोग बाड़ पर टांग देते हैं खाना, ताकि भूखे चुपचाप ले सकें। साइलेंट काइंडने...
16/07/2025

न कोई फोटो, न शो ऑफ — सिर्फ मानवता। जर्मनी में लोग बाड़ पर टांग देते हैं खाना, ताकि भूखे चुपचाप ले सकें। साइलेंट काइंडनेस

10/07/2025

गुरु पूर्ण मां अर्थात मां ही पूर्ण गुरु
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

09/07/2025
05/07/2025

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए..!!
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान...!!🤷
Dr.Pardeep Aggarwal

17/06/2025

बॉडी या मसल्स बनाने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपने अपने शरीर का नुक्सान ?
डॉ अग्रवाल से जाने प्रोटीन का फ़ायदा या नुक्सान

16/06/2025

ਕੱਮ ਅਜਿਹਾ ਕਰੋ ਕਿ ਮਰਨ ਬਾਦ ਵੀ ਲੋਕ ਯਾਦ ਕਰਨ...ਕੰਮ ਅਜਿਹਾ ਕਰੋ ਕਿ ਲੋਕ ਤੁਹਾਡੇ ਵਰਗੀ ਜਿੰਦਗੀ ਦੀ ਉਦਾਹਰਨ ਦੇਣ,,ਤੁਹਾਡੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ ਤੇ ਮਾਣ ਹੋਵੇ, ਸਮਾਜ ਚ ਤੁਹਾਡਾ ਨਾਮ ਇੱਜਤ ਨਾਲ ਲਿਆ ਜਾਵੇ......
ਸਮਾਜ ਚ ਚੰਗਾ ਵਿਚਰੋ...

15/06/2025

"I'm so Grateful for All the Love on My Birthday,Thank you!"
Thanks for Everyone the kind wishes, it really Touched my Heart

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान बड़ा हादसा की दर्दनाक खबर आ रही है 😢�प्राथमिक रिपोर्ट्स मे...
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान बड़ा हादसा की दर्दनाक खबर आ रही है 😢�
प्राथमिक रिपोर्ट्स में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
राहत व बचाव टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं।
सभी यात्रियों की सलामती की प्रार्थना करे 🙏🏾

दोस्ती में पैसा देना आम बात है, लेकिन पैसा वापस मिलना… वो तो किस्मत वालों को ही मिलता है! एक हालिया सर्वे ने इस कड़वे सच...
10/06/2025

दोस्ती में पैसा देना आम बात है, लेकिन पैसा वापस मिलना… वो तो किस्मत वालों को ही मिलता है! एक हालिया सर्वे ने इस कड़वे सच से पर्दा उठा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Pubity के सर्वे में 73% लोगों ने बताया कि दोस्तों को उधार दिए पैसे वापस नहीं मिले। उधार के झगड़े ने कई दोस्तियों को खत्म भी कर दिया।

Address

Ludhiana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Pardeep Aggarwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Pardeep Aggarwal:

Share