16/07/2025
🚽 "हर थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़े तो समझो शरीर कुछ इशारा कर रहा है!"
क्या आपको दिनभर बार-बार पेशाब आता है?
या रात में 2-3 बार उठकर बाथरूम जाना पड़ता है?
ये सिर्फ ज़्यादा पानी पीने की बात नहीं है... इसके पीछे 8 छुपे कारण हो सकते हैं👇
🧬 1. डायबिटीज – ब्लड शुगर बढ़ते ही शरीर बार-बार पेशाब करने लगता है।
🔥 2. UTI (मूत्र संक्रमण) – पेशाब में जलन, दर्द और बार-बार जाने की तलब।
🧠 3. ओवरएक्टिव ब्लैडर – मूत्राशय बार-बार सिग्नल भेजता है, बिना ज़रूरत के।
👴 4. प्रोस्टेट बढ़ना (पुरुषों में) – पेशाब रुक-रुक कर आना लेकिन बार-बार लगना।
🤰 5. प्रेग्नेंसी में दबाव – महिलाओं में सामान्य कारण।
☕ 6. चाय, कॉफी, शराब का ज़्यादा सेवन
💊 7. ब्लड प्रेशर की कुछ दवाएं (डाययूरेटिक)
💧 **8. बहुत ज़्यादा पानी पीना भी कारण बन सकता है।
📌 सावधान: अगर साथ में जलन, बदबू, खून या थकान हो रही हो – तो डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है!
❤️ "शरीर चुप नहीं रहता... वो हर वक्त इशारा करता है, बस समझना सीखिए।"
👇 कमेंट करके बताएं — क्या आपको भी बार-बार बाथरूम जाना परेशान करता है?