
02/09/2024
*8 सितम्बर वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में जैन हेल्थ सेंटर,बसंत विहार,नूरवाला रोड द्वारा निःशुल्क फिजियोथेरेपी सलाह व चिकित्सा कैम्प लगाया जा रहा है।* इस कैम्प में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर मल्लिका और उनकी टीम अपनी सेवाएँ देंगे। इसके अलावा इस कैम्प में 50 रुपए में BMD जांच भी की जाएगी। BMD जांच द्वारा हड्डीयों में कैल्शियम सघनता का पता चलता है, कमज़ोर हुई, कैल्शियम रहित हड्डियों अर्थात osteoporosis का इलाज समय रहते किया जा सकता है।