22/09/2025
निखिल रेकी फाऊंडेशन
समस्त सनातन जगत की हर पवित्र आत्मा का अभिनन्दन करती है और सनातन जगत की त्रिशक्ति के चरणों में सबके लिए आयु यश किर्ति धन-धान्य व ऐश्वर्य की कामना करती है।
मुझे खुशी है आज हर घर में कलश स्थापना व दुर्गा पूजा अर्चना का अनुष्ठान शुरू हुआ है, हर घर में प्रकृति की दिव्यता, अनुकंपा व तेजिस्वता का आगमन हुआ है।