IMA,Madhepura

IMA,Madhepura Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from IMA,Madhepura, Main Road, Madhepura.

Flag hoisting at Dr A K Das IMA Bhawan Madhepura on the occasion of 76 th.Republic Day Celebration.
26/01/2025

Flag hoisting at Dr A K Das IMA Bhawan Madhepura on the occasion of 76 th.Republic Day Celebration.

02/04/2022
ये सच है कि यदि डॉक्टर के साथ हिंसा जारी रही तो निजी डॉक्टर गम्भीर मरीज़ों का इलाज करने से मना करने लगेंगे ।
02/04/2022

ये सच है कि यदि डॉक्टर के साथ हिंसा जारी रही तो निजी डॉक्टर गम्भीर मरीज़ों का इलाज करने से मना करने लगेंगे ।

Today IMA Madhepura organise a condolence meeting in IMA Bhawan Madhepura in the memory of Late Dr Archana Sharma Gold m...
01/04/2022

Today IMA Madhepura organise a condolence meeting in IMA Bhawan Madhepura in the memory of Late Dr Archana Sharma Gold medalist who died on 29//3.2022 @ Lalsout , Dosa ,Rajasthan.
All members paid homage to her .
RIP 🙏🙏🙏

पूरे भारतवर्ष के चिकित्सकों , देश के विभिन्न आई एम शाखा से जुड़े सदस्यों और मधेपुरा आई एम ए शाखा के चिकित्सकों खासतौर से महिला चिकित्सकों ने जिस तरह से पत्रकार, पुलिस और नेताओं के गठजोड द्वारा एक बेहतरीन चिकित्सक डा अर्चना शर्मा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया है वह आने वाले दिनों में हमें अवश्य मजबूती देगा ।
जी हां डा अर्चना शर्मा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है और उनकी ये शहादत हमारे चिकित्सक समाज के प्रति व्याप्त रोष और नफरत रखने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ है ।
मुझे पूरी उम्मीद है कि डॉक्टर अर्चना शर्मा की मौत एलोपैथिक चिकित्सा पेशा से जुड़े चिकित्सकों के प्रति समाज में व्याप्त हिंसक प्रवृतियों को विराम देगा और हिंसक समाज को हमारे खिलाफ एक बेहतर सोच के लिए प्रेरित करेगा ।
हमें याद रखना होगा कि भ्रष्ट सरकारी तंत्र एवं अपराधिक तत्व ( छुटभैये पत्रकार और नेतागण ) हाल के वर्षों में हमारी पेशा से जुड़े चिकित्सक समुदाय पर काफी आक्रामक और हिंसक हो चुके हैं जिनकी मंशा लगभग साफ है कि वो हमारी मेहनत की कमाई में अघोषित रंगदारी टैक्स चाहते हैं ।
हमारे रहन -सहन , उत्थान और समाज में प्राप्त विशिष्ट स्थान से वो कुंठाग्रस्त हैं जिस वहज से ऐसे लोग हमें आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से क्षतिग्रस्त करना चाहते हैं ।
ऐसे में दोस्तो हमारा एकजुट रहना ही एकमात्र विकल्प है ।
जिस तरह की घटना आज डा अर्चना शर्मा जी के साथ हुई है वह हमारे शहर या देश के विभिन्न शहरों में आए दिन हो रहे हैं ।
हमें आपसी रंजिश को भुलाकर एकजुटता के साथ इन असामाजिक तत्वों का मुकाबला करना होगा नहीं तो भविष्य में हमारे और भी कई साथी चिकित्सक डा अर्चना शर्मा की तरह इस हादसे का शिकार हो सकते हैं ।
हमारी आनेवाली पीढी हमसे एक रोज हिसाब मांगेगी कि आपने एक बेहतरीन चिकित्सा पेशा को पैसा कमाने का सिर्फ़ एक रोजगार मात्र समझा मगर इस पेशा को छिन्न-भिन्न करने वाली ताकतों के खिलाफ क्यों खामोश रहे ?
ज्ञात हो कि हमारी चिकित्सा पद्घति के ऊपर पहले अन्य चिकित्सीय विकल्पों को तवज्जो देने का काम क्या गया फिर हमारे ऊपर तमाम अंकुश लगाए गए और अब हमारे ऊपर हिंसक हमले हो रहे हैं । यह हमें और हमारे पेशा को नष्ट करने का सुनियोजित षड्यन्त्र है जिसकी एक बड़ी वजह हमारे बीच की परस्पर वैमनस्यता और नकारात्मक प्रतिस्पर्धा है ।
हमें डा अर्चना शर्मा की मौत का बदला लेना है तो सर्वप्रथम हमें एकजुट रहना होगा साथ ही रोगी व उनके परिजनों के समक्ष अपने साथी चिकित्सक या संस्थान के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी से भी बचना होगा ।इस तरह की घृणित टिप्पणी हमें कमज़ोर करता है जो हम सब के लिए , खुद के लिए और हमारे चिकित्सक समुदाय के लिए जानलेवा साबित हो रहा है ।
डॉक्टर एकता जिंदाबाद!
आई एम ए जिंदाबाद!!
🙏🙏🙏

CME organized at Anand Eye Hospital Madhepura on Peptic Ulcer, Diabetes and Diabetic Retinopathy in association with IMA...
14/03/2022

CME organized at Anand Eye Hospital Madhepura on Peptic Ulcer, Diabetes and Diabetic Retinopathy in association with IMA Madhepura

Happy Women’s Day
08/03/2022

Happy Women’s Day

आज दिनांक ८/३/२०२२ को महिला दिवस पर मधेपुरा आईएमए द्वारा कोसी प्रमंडल  के तीन महान वरिष्ठ महिला स्त्री रोग चिकित्सक डाक्...
08/03/2022

आज दिनांक ८/३/२०२२ को महिला दिवस पर मधेपुरा आईएमए द्वारा कोसी प्रमंडल के तीन महान वरिष्ठ महिला स्त्री रोग चिकित्सक डाक्टर बी राना , डॉक्टर सरोज सिंह ,और डाक्टर पी॰ टूटी को सम्मानित किया गया । इनके ४०-५० साल की सेवा हमेशा
याद रख़ा जाएगा ! आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक रहेगा
धन्यवाद ।
🙏🙏🙏
Happy Women'sDay

Jai IMA

आज दिनांक ८/३/२०२२ को महिला दिवस पर मधेपुरा आईएमए द्वारा कोसी प्रमंडल  के तीन महान वरिष्ठ महिला स्त्री रोग चिकित्सक डाक्...
08/03/2022

आज दिनांक ८/३/२०२२ को महिला दिवस पर मधेपुरा आईएमए द्वारा कोसी प्रमंडल के तीन महान वरिष्ठ महिला स्त्री रोग चिकित्सक डाक्टर बी राना , डॉक्टर सरोज सिंह ,और डाक्टर पी॰ टूटी को सम्मानित किया गया । इनके ४०-५० साल की सेवा हमेशा
Happy Women'sDay याद रखा जाएगा ।
धन्यवाद ।
Jai IMA

06/01/2022
मधेपुरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) की जिला शाखा की बैठक आईएमए कार्यालय में हुई। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमा...
06/01/2022

मधेपुरा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) की जिला शाखा की बैठक आईएमए कार्यालय में हुई। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन द्वारा फर्जी डॉक्टर /क्लिनिक के नाम पर सही और डिग्री धारी डॉक्टरों को भी नोटिस दिए जाने पर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई। सदस्यों ने कहा कि फर्जी डॉक्टर और फ़र्ज़ी क्लीनिक पर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई पर आई एम ए पूर्णतः सहयोग करता रहेगा । लेकिन सही और डिग्री धारी डॉक्टरों पर कार्रवाई करना गलत है। आई एम ए सदस्यों ने बताया कि पूर्व में ही ज़िलाधिकारी महोदय एवम् सिविल सर्जन को ज़िले के डिग्री धारी डॉक्टरों की सूची सौंप दी गई है। इसके बावजूद ऐसे डॉक्टरों को भी नोटिस दिया जाना दुर्भावना से प्रेरित है। सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे लोग सिविल सर्जन सहित जिला प्रशासन से मिलेंगे। सदस्यों ने कोरोना के तीसरे लहर ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सबों को सहयोग करने की अपील की। सदस्यों ने कहा कि शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, समय-समय पर हाथ धोना सहित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूरी है। डॉक्टरों ने कहा कि बिना मास्क लगाए किसी भी मरीज को चेंबर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डॉक्टरों ने कहा कि ओमी क्रोन के प्रभाव से बचने के लिए आई एम ए द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मौके पर आईएमए के सचिव डॉ. अमित आनंद, डॉ. एके मंडल, डॉ. एसएन यादव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, डॉ. पीके मधुकर, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राकेश रोशन, डॉ. विवेक कुमार व अन्य मौजूद थे।

Long Live IMA
06/01/2022

Long Live IMA

https://www.madhepuratimes.com/2021/08/ima-new-team.htmlआईएमए का पुनर्गठन: डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तथा डॉ अमित आ...
06/08/2021

https://www.madhepuratimes.com/2021/08/ima-new-team.html

आईएमए का पुनर्गठन: डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तथा डॉ अमित आनंद सचिव बने
मधेपुरा टाइम्स August 06, 2021 - Madhepura


डॉ. डी.के. यादव- अध्यक्ष
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मधेपुरा ने अपने अधिकारियों की टीम का पुनर्गठन किया है. नई टीम में संरक्षक के रूप में डॉ ए. के. मंडल, डॉ मिथिलेश कुमार तथा डॉक्टर बी. राणा होंगे. जबकि आईएमए मधेपुरा का प्रेसिडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार यादव (2021 से 2022) को बनाया गया है और प्रेसिडेंट Elect (2021-22) डॉक्टर एसएन यादव होंगे. उपाध्यक्ष डॉ एन एन सिंह तथा डॉ डी. के. सिंह को बनाया गया है.

डॉ अमित आनंद- सचिव
आईएमए मधेपुरा के सचिव का महत्वपूर्ण पद डॉ अमित आनंद को दिया गया है. ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉक्टर आलोक निरंजन तथा डॉ बीएन भारती होंगे. कोषाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार और डॉ पीके मधुकर को बनाया गया है. डॉक्टर सीताराम यादव, डॉक्टर आर. गुप्ता तथा डॉ. एल. के. लक्ष्मण कॉनवेन्र बने हैं जबकि प्रवक्ता पद डॉक्टर आरके पप्पू को दिया गया है.

Congratulations to team India 🇮🇳
05/08/2021

Congratulations to team India 🇮🇳

Notice   All new young MBBS doctors of madhepura ( private or govt job or in JNKT Medical college ) are requested to enr...
17/07/2021

Notice
All new young MBBS doctors of madhepura ( private or govt job or in JNKT Medical college ) are requested to enroll your self as life members of IMA in this current 2021-2022 years
Fee for IMA enrollment -
Single Life member - Rs 10000 /( ten thousand only ) only .
Thanks
Couple Life member - Rs 15000 / ( Fifteen thousands ) only .
Thanks
Dr Dilip Kumar Singh
Sec IMA Madhepura

Address

Main Road
Madhepura
852113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IMA,Madhepura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to IMA,Madhepura:

Share