Bansal Hospital Bhopal

Bansal Hospital Bhopal Bansal Hospital is a multispecialty hospital providing integrated world-class healthcare services. Welcome to Bansal Hospital, Bhopal.

This 300 bedded Super Specialty Hospital is born of a dream. A dream that the people of Bhopal and Central India get the best healthcare at affordable prices. A dream that the best infrastructure and technology be provided to doctors so that they can serve patients to best of their capability. A dream that our people need not flee to metros for medical needs. This conviction inspired us to make a

world class hospital in the heart of the country where the best infrastructure meets the best doctors to deliver cutting edge technology with care.

https://www.youtube.com/watch?v=6yGd2exb65g&ab_channel=BansalHospitalBhopalजहांनुमा पैलेस में हुआ भोपाल की महिला डॉक्टर्...
29/07/2025

https://www.youtube.com/watch?v=6yGd2exb65g&ab_channel=BansalHospitalBhopal

जहांनुमा पैलेस में हुआ भोपाल की महिला डॉक्टर्स का एक अनोखा और दिलचस्प गेट-टुगेदर — स्वरा: Power of She, जिसमें शामिल हुईं शहर की करीब 150 महिला डॉक्टर्स। बंसल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस इवेंट में डॉक्टरों ने फॉर्मल मीटिंग्स से अलग हटकर टैरो कार्ड रीडिंग, नेल आर्ट, टैटूज और स्टैंडअप कॉमेडी का जमकर लुत्फ उठाया।

IVF स्पेशलिस्ट डॉ. देवांशी मिश्रा और डॉ. ऋचा समाधिया ने इस इवेंट का उद्घाटन किया। सीनियर डॉक्टर डॉ. राजबाला भदौरिया से लेकर यंग डॉक्टर्स तक सभी ने एक-दूसरे से खुलकर जुड़ने का मौका पाया।

देखिए इस यादगार शाम की झलकियाँ—जहां गजलें गूंजती रहीं, चेहरे मुस्कुराते रहे, और “Power of She” ने हर दिल को छू लिया।

जहांनुमा पैलेस में हुआ भोपाल की महिला डॉक्टर्स का एक अनोखा और दिलचस्प गेट-टुगेदर — स्वरा: Power of She, जिसमें शामिल हुईं श....

🩺 World Hepatitis Day | 28th JulyBANSAL Hospital – BHOPAL | SAGARHepatitis – एक गंभीर संक्रमण, जो दूषित भोजन और पानी से ...
28/07/2025

🩺 World Hepatitis Day | 28th July

BANSAL Hospital – BHOPAL | SAGAR

Hepatitis – एक गंभीर संक्रमण, जो दूषित भोजन और पानी से फैल सकता है।
लक्षणों को न करें नजरअंदाज:
⚠️ थकान | बुखार | गहरे रंग की पेशाब
⚠️ भूख में कमी | पीलिया | पेट दर्द | वजन घटना

Care for Life, Care for Liver.

अब समय है जागरूक होने का और सही इलाज चुनने का।

Celebrating hope, science, and the miracle of life.Here’s to the incredible journey of IVF and the many dreams it has ma...
26/07/2025

Celebrating hope, science, and the miracle of life.
Here’s to the incredible journey of IVF and the many dreams it has made come true.
Grateful to our dedicated team and the families who trusted us with their biggest dream.

जब वैवाहिक जीवन में संतान प्राप्ति की आशा निराशा में बदल जाती है तब आईवीएफ तकनीक के रूप में चिकित्सा विज्ञान आपके जीवन म...
25/07/2025

जब वैवाहिक जीवन में संतान प्राप्ति की आशा निराशा में बदल जाती है तब आईवीएफ तकनीक के रूप में चिकित्सा विज्ञान आपके जीवन में आशा की एक नई किरण बन सकता है l इसी आईवीएफ तकनीक के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही आज का दिन विश्व आईवीएफ दिवस के रूप में मनाया जाता है l बंसल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञों एवं सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ आईवीएफ ट्रीटमेंट किफायती दरों पर उपलब्ध है l अब हर तरफ से निराश संतानहीन दम्पति भी आईवीएफ की सहायता से पेरेंटहुड के अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं l

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा कालापीपल (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार...
24/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा कालापीपल (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञों और सीनियर एम्ब्रियोलॉजिस्ट की देखरेख में बिना प्रतीक्षा अवधि के IVF इलाज, मात्र ₹1.25 लाख से शुरू किया जाएगा l

यदि आप किसी भी प्रकार की स्त्री प्रजनन संबंधी समस्या या बांझपन से पीड़ित हैं, तो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और शिविर में आकर निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाएं।

स्थान: बालाजी हॉस्पिटल, कालापीपल (म.प्र.)

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 70241 61201, 70241 09628

https://youtu.be/AkhhCV7U61Uक्या आप नेचुरल प्रेगनेंसी के लिए ट्राय कर रहे हैं?डॉ. रिचा समाधिया — IVF और Infertility Spec...
24/07/2025

https://youtu.be/AkhhCV7U61U

क्या आप नेचुरल प्रेगनेंसी के लिए ट्राय कर रहे हैं?
डॉ. रिचा समाधिया — IVF और Infertility Specialist, Bansal Hospital, Bhopal — बता रही हैं ऐसे आसान और असरदार उपाय जिससे आप अपनी फर्टिलिटी को नैचुरली बूस्ट कर सकते हैं।

इस वीडियो में जानिए:
✅ एज और फर्टिलिटी का गहरा संबंध
✅ फर्टाइल विंडो की अहमियत
✅ सही इंटरकोर्स की फ्रीक्वेंसी
✅ ओवुलेशन ट्रैकिंग के तरीके
✅ कौन से लुब्रिकेंट्स सही हैं
✅ डाइट, लाइफस्टाइल और स्ट्रेस का असर
✅ स्मोकिंग, अल्कोहल और कॉफी की भूमिका

अगर आप पैरेंटहुड की ओर पहला कदम लेना चाहते हैं, ये वीडियो आपके लिए है।

क्या आप नेचुरल प्रेगनेंसी के लिए ट्राय कर रहे हैं?डॉ. रिचा समाधिया — IVF और Infertility Specialist, Bansal Hospital, Bhopal — बता रही हैं ऐसे आसान और ...

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा शुजालपुर (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार...
24/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा शुजालपुर (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञों और सीनियर एम्ब्रियोलॉजिस्ट की देखरेख में बिना प्रतीक्षा अवधि के IVF इलाज, मात्र ₹1.25 लाख से शुरू किया जाएगा l

यदि आप किसी भी प्रकार की स्त्री प्रजनन संबंधी समस्या या बांझपन से पीड़ित हैं, तो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और शिविर में आकर निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाएं।

स्थान: जय विजय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शनि मंदिर के पास, सिटी मंडी रोड़, शुजालपुर (म.प्र.)

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 70241 61201, 70241 09628

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा फीमेल डॉक्टर्स के लिए एक इनफॉर्मल गेट-टुगेदर मीट 'स्वरा: पावर ऑफ शी' का आयोजन किया गया l जहा...
21/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा फीमेल डॉक्टर्स के लिए एक इनफॉर्मल गेट-टुगेदर मीट 'स्वरा: पावर ऑफ शी' का आयोजन किया गया l जहाँनुमा पैलेस में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में शहर की महिला डॉक्टर्स ने अपनी रूटीन डेली लाइफ से हटकर स्टैंडअप कॉमेडी, नेल आर्ट, टैरो कार्ड रीडिंग, टैटूज आदि जैसी अनेक फन एक्टिविटीज को भरपूर एन्जॉय किया l

21/07/2025

आईवीएफ का तीसरा स्टेप — फर्टिलाइज़ेशन।
डॉ. देवांशी मिश्रा, कंसल्टेंट - रिप्रोडक्टिव मेडिसिन, बंसल हॉस्पिटल भोपाल से जानिए कैसे एग्स और स्पर्म्स को फर्टिलाइज़ कर बनते हैं एम्ब्रियो। ICSI और Conventional IVF में क्या है अंतर? और एम्ब्रियो को कब किया जाता है ट्रांसफर या फ्रीज़?

जानिए पूरी प्रक्रिया — पेरेंटहुड की ओर एक अहम कदम। 👶✨

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल में एडीपीकेडी (ADPKD) नामक आनुवांशिक रोग के एक 60 वर्षीय रोगी की 25 सेंटीमीटर लम्बी किडनी को लैप्रो...
19/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल में एडीपीकेडी (ADPKD) नामक आनुवांशिक रोग के एक 60 वर्षीय रोगी की 25 सेंटीमीटर लम्बी किडनी को लैप्रोस्कोपिक तकनीक से सफलतापूर्वक निकाला गया l रोगी को किडनी ट्रांसप्लांट से पहले यह जटिल सर्जरी करना आवश्यक था l बंसल हॉस्पिटल में अब तक 430 से भी अधिक किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए जा चुके है l

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा मीना हॉस्पिटल, बाबई, नर्मदापुरम (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनां...
16/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा मीना हॉस्पिटल, बाबई, नर्मदापुरम (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 19 जुलाई 2025, शनिवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञों और सीनियर एम्ब्रियोलॉजिस्ट की देखरेख में बिना प्रतीक्षा अवधि के IVF इलाज, मात्र ₹1.25 लाख से शुरू किया जाएगा l

यदि आप किसी भी प्रकार की स्त्री प्रजनन संबंधी समस्या या बांझपन से पीड़ित हैं, तो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और शिविर में आकर निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाएं।

स्थान: मीना हॉस्पिटल, कृष्णा केयर वेल क्लिनिक, पानी की टंकी के सामने, नसीराबाद रोड़, बाबई, नर्मदापुरम (म.प्र.)

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 70241 61204, 70241 09627

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा मालवी अस्पताल, नर्मदापुरम (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 19 ज...
16/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा मालवी अस्पताल, नर्मदापुरम (म.प्र.) में निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 19 जुलाई 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञों और सीनियर एम्ब्रियोलॉजिस्ट की देखरेख में बिना प्रतीक्षा अवधि के IVF इलाज, मात्र ₹1.25 लाख से शुरू किया जाएगा l

यदि आप किसी भी प्रकार की स्त्री प्रजनन संबंधी समस्या या बांझपन से पीड़ित हैं, तो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और शिविर में आकर निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाएं।

स्थान: मालवी अस्पताल, आईटीआई रोड़, नर्मदापुरम (म.प्र.)

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 70241 09627

Address

Madhya Pradesh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bansal Hospital Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bansal Hospital Bhopal:

Share

Category