19/10/2021
आज के तीन दिन पहले ये व्यक्ति अपनी पत्नी को एक ऑटो रिक्शा में लेकर हमारे के बगल में चाय की दुकान पर आए और चाय वाले भैया जी से पूछने लगे भैया हमको कोई बताया है यहां पर हड्डी के अच्छे डॉक्टर हैं जो सेवा भाव से इलाज करते हैं , लेकिन अस्पताल देखकर लग रहा है कि यहाँ बड़े लोग इलाज़ करा पाएंगे क्योंकि सुना हूं बड़े अस्पतालों पर पैसे ज्यादा लगते हैं और मैं कूड़ा-कबाड़ बीनकर बेच कर परिवार चलाता हूं और मेरी पत्नी को जब चोट लगी तो मैं एक यहीं के एक प्राइवेट अस्पताल ले आया उस समय मेरे पास 2 हजार रुपये मात्र थे जो उन लोगो ने जमा कराया और प्लास्टर लगा दिया और कहा ठीक हो जाएगा किसी तरह 4 दिन तक दर्द में मेरी पत्नी कराहती रही फिर मैं उसी अस्पताल ले कर आया जहां पर उन लोगों ने कहा आपरेशन करना पड़ेगा और उसमें 16 हजार रुपए लगेंगे तो मैं किसी तरह 5 हजार रुपये लेकर उसी अस्पताल गया लेकिन मुझे बाहर से ही लौटा दिया गया क्या ये लोग हम जैसे गरीब मैले कुचैले लोगों का इलाज करेंगे तो चाय वाले भैया हम लोगों से उक्त बातें बताई और हम लोग उस मरीज को अपने अस्पताल में ले आए और हमारे सुप्रसिद्ध सर्जन Drgaurav Maddheshiya Gupta जी ने तत्काल मरीज का मुफ्त ऑपरेशन किया और हमारे डाइरेक्टर Vijay Pandey ने उनके खाने का इंतजाम कराने को कहा!
आज जो सुख की अनुभूति हुई वो मैं बयां नही कर सकता ।।
💐💐हमारे यहाँ सभी प्रकार के बीमारियों का सम्पूर्ण ईलाज समुचित रूप से होता है !!💐💐
A COMPLETE TRAUMA & CRITICAL CARE HOSPITAL
(24 घंटे इमरजेंसी आई सी यु - वेंटिलेटर के साथ)
एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें!!
सम्पर्क करें- 8115315301