Right Step For Right Way.

Right Step For Right Way. Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Right Step For Right Way., Maihar.

This is a small step taken by right step for right way team to help the needy people in the society.focuses on the education,women empowerment ,health&senitization.

Attended the National Level Seminar. I consider myself fortunate to be a part of this seminar. I heartily thanks all my ...
02/03/2025

Attended the National Level Seminar.
I consider myself fortunate to be a part of this seminar. I heartily thanks all my respected faculties of the college for inviting me for this important seminar.


Republic day celebration 2024❤️
26/01/2024

Republic day celebration 2024❤️

01/01/2024
ये है राजेश कुशवाहा जी,इंदौर पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है।जो अभी डायलिसिस पर है।परिवार में 2 बच्चे,पत्नी और इनकी माताजी ह...
07/12/2023

ये है राजेश कुशवाहा जी,इंदौर
पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है।जो अभी डायलिसिस पर है।परिवार में 2 बच्चे,पत्नी और इनकी माताजी है।बीमारी की वजह से इनकी जॉब चली गयी।घर की आर्थिक हालात बहुत बुरी है।।व्यक्तिगत तौर पर मेरी इनसे बात हुई है।इनको 1 महीने का किराना चाहिए ताकि अभी कम से कम अपने परिवार का पेट भर सके।तब तक इनकी बड़ी बेटी जिसका ग्रेजुएशन चल रहा है वो कोई जॉब देख लेंगी।।।। आप लोगो से निवेदन है कि अपनी क्षमता अनुसार 100,200,300 तक भी मदद करे ताकि मैं इनको इनके घर जाकर सामान पहुंचा सकू।।

समान पहुंचाने के बाद आपके पास इनकी सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी ताकि आपस मे पारदर्शिता बनी रहे और ऐसे ही मिलकर हम लोगो की मदद कर सके।।.

I have reached 1.5K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
23/11/2023

I have reached 1.5K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Independence day celebration at old age home
15/08/2023

Independence day celebration at old age home

"अम्मा!.आपके बेटे ने मनीआर्डर भेजा है।"डाकिया बाबू ने अम्मा को देखते अपनी साईकिल रोक दी। अपने आंखों पर चढ़े चश्मे को उता...
21/06/2023

"अम्मा!.आपके बेटे ने मनीआर्डर भेजा है।"
डाकिया बाबू ने अम्मा को देखते अपनी साईकिल रोक दी। अपने आंखों पर चढ़े चश्मे को उतार आंचल से साफ कर वापस पहनती अम्मा की बूढ़ी आंखों में अचानक एक चमक सी आ गई..
"बेटा!.पहले जरा बात करवा दो।"
अम्मा ने उम्मीद भरी निगाहों से उसकी ओर देखा लेकिन उसने अम्मा को टालना चाहा..
"अम्मा!. इतना टाइम नहीं रहता है मेरे पास कि,. हर बार आपके बेटे से आपकी बात करवा सकूं।"
डाकिए ने अम्मा को अपनी जल्दबाजी बताना चाहा लेकिन अम्मा उससे चिरौरी करने लगी..
"बेटा!.बस थोड़ी देर की ही तो बात है।"
"अम्मा आप मुझसे हर बार बात करवाने की जिद ना किया करो!"
यह कहते हुए वह डाकिया रुपए अम्मा के हाथ में रखने से पहले अपने मोबाइल पर कोई नंबर डायल करने लगा..
"लो अम्मा!.बात कर लो लेकिन ज्यादा बात मत करना,.पैसे कटते हैं।"
उसने अपना मोबाइल अम्मा के हाथ में थमा दिया उसके हाथ से मोबाइल ले फोन पर बेटे से हाल-चाल लेती अम्मा मिनट भर बात कर ही संतुष्ट हो गई। उनके झुर्रीदार चेहरे पर मुस्कान छा गई।
"पूरे हजार रुपए हैं अम्मा!"
यह कहते हुए उस डाकिया ने सौ-सौ के दस नोट अम्मा की ओर बढ़ा दिए।
रुपए हाथ में ले गिनती करती अम्मा ने उसे ठहरने का इशारा किया..
"अब क्या हुआ अम्मा?"
"यह सौ रुपए रख लो बेटा!"
"क्यों अम्मा?" उसे आश्चर्य हुआ।
"हर महीने रुपए पहुंचाने के साथ-साथ तुम मेरे बेटे से मेरी बात भी करवा देते हो,.कुछ तो खर्चा होता होगा ना!"
"अरे नहीं अम्मा!.रहने दीजिए।"
वह लाख मना करता रहा लेकिन अम्मा ने जबरदस्ती उसकी मुट्ठी में सौ रुपए थमा दिए और वह वहां से वापस जाने को मुड़ गया।
अपने घर में अकेली रहने वाली अम्मा भी उसे ढेरों आशीर्वाद देती अपनी देहरी के भीतर चली गई।
वह डाकिया अभी कुछ कदम ही वहां से आगे बढ़ा था कि किसी ने उसके कंधे पर हाथ रखा..
उसने पीछे मुड़कर देखा तो उस कस्बे में उसके जान पहचान का एक चेहरा सामने खड़ा था।
मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले रामप्रवेश को सामने पाकर वह हैरान हुआ..
"भाई साहब आप यहां कैसे?. आप तो अभी अपनी दुकान पर होते हैं ना?"
"मैं यहां किसी से मिलने आया था!.लेकिन मुझे आपसे कुछ पूछना है।"
रामप्रवेश की निगाहें उस डाकिए के चेहरे पर टिक गई..
"जी पूछिए भाई साहब!"
"भाई!.आप हर महीने ऐसा क्यों करते हैं?"
"मैंने क्या किया है भाई साहब?"
रामप्रवेश के सवालिया निगाहों का सामना करता वह डाकिया तनिक घबरा गया।
"हर महीने आप इस अम्मा को भी अपनी जेब से रुपए भी देते हैं और मुझे फोन पर इनसे इनका बेटा बन कर बात करने के लिए भी रुपए देते हैं!.ऐसा क्यों?"
रामप्रवेश का सवाल सुनकर डाकिया थोड़ी देर के लिए सकपका गया!.
मानो अचानक उसका कोई बहुत बड़ा झूठ पकड़ा गया हो लेकिन अगले ही पल उसने सफाई दी..
"मैं रुपए इन्हें नहीं!.अपनी अम्मा को देता हूंँ।"

"मैं समझा नहीं?"
उस डाकिया की बात सुनकर रामप्रवेश हैरान हुआ लेकिन डाकिया आगे बताने लगा...
"इनका बेटा कहीं बाहर कमाने गया था और हर महीने अपनी अम्मा के लिए हजार रुपए का मनी ऑर्डर भेजता था लेकिन एक दिन मनी ऑर्डर की जगह इनके बेटे के एक दोस्त की चिट्ठी अम्मा के नाम आई थी।"
उस डाकिए की बात सुनते रामप्रवेश को जिज्ञासा हुई..
"कैसे चिट्ठी?.क्या लिखा था उस चिट्ठी में?"
"संक्रमण की वजह से उनके बेटे की जान चली गई!. अब वह नहीं रहा।"
"फिर क्या हुआ भाई?"
रामप्रवेश की जिज्ञासा दुगनी हो गई लेकिन डाकिए ने अपनी बात पूरी की..
"हर महीने चंद रुपयों का इंतजार और बेटे की कुशलता की उम्मीद करने वाली इस अम्मा को यह बताने की मेरी हिम्मत नहीं हुई!.मैं हर महीने अपनी तरफ से इनका मनीआर्डर ले आता हूंँ।"
"लेकिन यह तो आपकी अम्मा नहीं है ना?"
"मैं भी हर महीने हजार रुपए भेजता था अपनी अम्मा को!. लेकिन अब मेरी अम्मा भी कहां रही।" यह कहते हुए उस डाकिया की आंखें भर आई।
हर महीने उससे रुपए ले अम्मा से उनका बेटा बनकर बात करने वाला रामप्रवेश उस डाकिया का एक अजनबी अम्मा के प्रति आत्मिक स्नेह देख नि:शब्द रह गया।🙏🏼
चित्र: काल्पनिक ।

हो सकता है अगले दो चार दिन आप कहीं रास्ते में जा रहे हों... और अचानक से  सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे.....
07/03/2023

हो सकता है अगले दो चार दिन आप कहीं रास्ते में जा रहे हों... और अचानक से सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे....
तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे...

बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें...कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो हमारी संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं... जो उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं...

ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे...वैसे भी सारे समझदार बच्चे विडियोगेम, डोरेमोन और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे..

तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें...
बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..

आपकी शर्ट ज़रूर ख़राब हो सकती है, पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे तो उनकी ख़ुशी आपको ख़ुशी रिटर्न करेगी, और...

#होली_ज़िन्दा_रहेगी
रंग ज़िन्दा रहेंगे...
उत्सव ज़िन्दा रहेगा....
बचपन ज़िन्दा रहेगा....🌺💕🌹
👍🙏

I wish all the men in my life a happy, incredible and fulfilling life. You are loved and appreciated today and always. H...
19/11/2022

I wish all the men in my life a happy, incredible and fulfilling life. You are loved and appreciated today and always.
Happy International Men's Day

“May this auspicious festival of lights illuminate your life with prosperity, happiness and good health. Happy Diwali”
24/10/2022

“May this auspicious festival of lights illuminate your life with prosperity, happiness and good health. Happy Diwali”

Address

Maihar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Right Step For Right Way. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Right Step For Right Way.:

Share