25/08/2025
भारत में, खासकर उत्तर भारत में एक बहुत ही घातक बीमारी का आगमन हो चुका है, नाम है * फुल बॉडी चेकअप रिपोर्ट*!
इस की खास बात यह है कि इसका शिकार डॉक्टर होता है , इस बीमारी में मरीज़ अपने स्वयं के ज्ञान के वशीभूत होकर मृत्युभय से 530 तरह के टेस्ट करवा लेता है तथा इसमें होनेवाले खर्चे से मरीज़ को कोई कष्ट भी नही होता! (ये बात अलग है कि यदि इसके चौथाई टेस्ट भी डॉक्टर लिख दे तो पल भर में डॉक्टर लुटेरे में परिवर्तित कर दिया जाता है )
फिर ये रिपोर्ट मरीज़ अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार डॉक्टर को बिना उसकी अनुमति के व्हाट्सएप्प कर देता है, फिर शुरू होता अनवरत खून पीने का खेल , सबसे ज्यादा समस्या है कोलेस्ट्रॉल की और लिवर में सूजन की।
बीमारी फैलाने वाले कीटाणु का नाम- thyrocare, redclifflabs, Pathkind, Lal Path etc
सटीक इलाज - डॉक्टर द्वारा तुरंत व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक किया जाना, वरना चिकित्सक की जान भी जा सकती है ।