12/02/2023
ग्रीन लाईफ हॉस्पिटल के तरफ़ से निशुल्क: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मझौलिया के जौकटिया में हुआ आयोजन में 200 से अधिक लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल मझौलिया के तरफ से प्रखंड अंतर्गत जौकटिया के वार्ड नंबर 7 में निशुल्क: स्वास्थ्य जांच का एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल मझौलिया के डॉक्टर उपस्थित रहे। डॉ शहजाद आलम , डॉक्टर शबरीन प्रवीन डॉक्टर मिनहाज कलीम खान तथा अन्य डॉक्टरों द्वारा 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवा भी प्रदान की गई। शिविर में स्त्री रोग , शुगर, ब्लड प्रेशर, सामान दर्द, दांत दर्द,बुखार ,सर्दी ,खांसी, तथा अन्य बीमारियों की जांच की गई। तथा डॉक्टरों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
डॉ शहजाद आलम ने बताया कि निशुल्क: जांच शिविर से मरीजों को काफी फायदा हो रहा है जो कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीज है। जो शहर में जाकर इलाज नहीं करा सकते हैं। हम उनके घर - घर तक जाकर हम इलाज कर रहे हैं। हम प्रत्येक रविवार को फ्री में जांच शिविर लगाते हैं। जिससे फ्री में मरीजों को देखते हैं। वही डॉक्टर शबरीन प्रवीन ने कहा कि इस तरह के निशुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण से महिलाओं को काफी फायदा मिल रहा है। हम इस कार्य को आगे भी करेंगे। तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिनहाज कलीम ने सुझाव दिया कि नियमित रूप से अच्छे दातुन अच्छे बरस और पेस्ट से दांतों की सफाई करनी चाहिए। दांत साफ करने के बाद स्वच्छ पानी से मुंह धोना चाहिए । इस निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर में बहुत सारे लोग उपस्थित रहे हैं। हम ग्रीन लाईफ हॉस्पिटल आप सभो के स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना करते है और हम हमेशा आपके सेवा के लिए तत्पर है।
धन्यवाद 🙏