astro news18

astro news18 मेरे इस पेज पर आप सभी को ज्योतिष संबंधी सभी प्रकार की जानकारी पूर्ण रूप उपलब्ध करवाई जाएगी
(1)

10/10/2024

व्यवहार और पड़ोसी

1 .यदि कुंडली में बुध ग्रह मंगल और केतु के साथ पूर्ववर्ती या पूर्ववर्ती भाव में स्थित हो तो जातक की दुकान हार्डवेयर या धातु संबंधित दुकान (मंगल) कपड़े की दुकान दर्जी की दुकान या इलेक्ट्रिकल दुकान (केतु)के बगल में होती है।
2. यदि बुध का संबंध सूर्य से हो तो दुकान के पास मंदिर यह सरकारी कार्यालय होगा या दुकान मुख्य सड़क पर होगी ।
3. यदि बुध बृहस्पति से संबंधित हो तो स्कूल या कॉलेज के पास दुकान होगी ।
4. यदि बुध शुक्र से संबंधित हो तो दुकान एटीएम, बैंक अस्पताल या ब्यूटी पार्लर, कॉफी शॉप ,जूस की दुकान के पास हो सकती है।
5. यदि बुध शनि या शनि राहु से संबंधित हो तो जातक की दुकान के पास खाली स्थान होगा कब्रिस्तान या शमशान भूमि के पास में दुकान होगी ।
6. यदि बुधराओं से संबंधित हो तो जाते की दुकान के पास कोई जीवांशीरान मकान, पार्किंग स्थल ,खेल मैदान, या स्टेडियम हो सकता है।
7. यदि बुध का संबंध चंद्रमा से हो तो या चंद्रमा राहु का संबंध हो तो दुकान के पास में कुआं,, गांव का तालाब झील या पानी की टंकी हो सकती है।
8. यदि बुध और शुक्र राहु से युक्त हो तो जातक की दुकान के पास थिएटर ,ऑडिटोरियम, मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल हो सकते हैं।

**अपनी कुंडली के बारे में जानकारी लेने या किसी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपने जन्म तारीख व जन्म स्थान डाल करके फ्री में सुझाव ले सकते हैं।**

29/09/2024

जन्म कुंडली के 12 भावों में जब किसी एक भाव में दो ग्रह एक साथ आ जाए तो उसे जातक के जीवन पर उन दो ग्रहों का कार्य किस प्रकार से प्रभाव डालता है ।
जो इस प्रकार :-दो ग्रहों की युक्ति

1. सूर्य और चंद्रमा की युक्ति :- जन्म काल के समय चंद्रमा और सूर्य की युक्ति हो अर्थात जन्म कुंडली के किसी एक घर में या भाव में सूर्य और चंद्रमा एक साथ बैठे हो तो ऐसा जातक दुष्ट कपटी दुराचारी बोलने में अति चतुर और स्त्री के प्रभाव में रहने वाला तथा ऋण हृदय वाला होता है किसी अन्य जीव प्राणी के प्रति दयाहीन स्वभाव का होता है स्त्री के प्रभाव में रहने वाला होता है और वह पत्थर से संबंधित व्यापार में पारंगत होता है
2. सुर्य और मंगल : - जन्मकाल में सुर्य और मंगल ग्रह की युक्ती हो तो जातक तेजस्वी धर्म कर्म वाला होता है। सदैव झगड़ालू क्लेश क्रोध में बात करने वाला पराक्रमी स्वभाव का होता है पाप बुद्धि वाला बलवान और अपनी सगे संबंधियों के प्रति प्रेमस्नेह रखने वाला जातक होता है।
3. सुर्य और बुध की युक्ति :- जन्म कुंडली में सूर्य और बुध की युक्ति किसी एक भाव में आ जाए तो वह जब तक बुद्धिमान शरीर पर घर ज्ञान वाला माना जाता है उच्च पद को हासिल करने वाला होता है । मंत्री या किसी राज कार्य के उच्च पद पर असिन नितिवादी और ज्ञान से धन अर्जित करने वाला जातक माना जाता है।
4. सूर्य और गुरु की युक्ति:- जन्म कुंडली में सूर्य और गुरु की किसी एक भाग में युक्ति हो जाए तो वह जातक बड़ा मान सम्मान और सरकार से सम्मानित होने वाला और सरकार के उच्च पदों पर नीति वादी निर्णय में योगदान देने वाला जातक माना जाता है बुद्धि के द्वारा धन अर्जित करने वाला होता है।
5. सूर्य और शुक्र की युक्ति :- सूर्य और शुक्र की युक्ति जन्म कुंडली के किसी एक भाव में आ जाए तो वह जातक विदेश से धन अर्जित करने वाला भोग विलासी और स्त्री के द्वारा दिन अर्जित करने वाला जातक माना जाता है कमजोर निर्णय क्षमता होने के बावजूद भी स्त्री को अपनी ओर आकर्षित करने में दक्षता रखने वाला कुशल नाटककार संगीता सरकार की बात को अच्छी तरह से स्पष्ट करने वाला अपनी ओर प्रभावित करने वाला जातक माना जाता है।
6. सूर्य और शनि की युक्ति:- जन्म कुंडली में शनि और सूर्य किसी एक भाव में आ जाए तो वह जातक बुद्धिमान श्रेष्ठ कलाकृतियों में उनसे उच्च श्रेणी का कलाकार, मेहनती जिज्ञासु और न्याय के लिए किसी का अहित में देखता है और अपने द्वारा किसी को हानि पहुंचाने क्या कष्ट नही करता है। इस प्रकार के जातक न्याय के उच्च पदों पर आसीन होते हैं ।जातक को झूठ और अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करने वाले होते हैं।

I've just reached 4K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗...
24/09/2024

I've just reached 4K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

Address

Makrana
341542

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when astro news18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to astro news18:

Share