
03/03/2022
'काश्याम् हि काशते काशी, काशी सर्व प्रकाशिका'
काशी को काशी ही प्रकाशित करती है। काशी सबको प्रकाशित करती है।
महादेव की कृपा से डबल इंजन की सरकार में काशी विकास से प्रकाशित हो रही है।
प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से काशी 'नेचर, कल्चर व एडवेंचर का संगम' बन रही है।
हर-हर महादेव!