Life Mantra

Life Mantra Everything Good Around us to create a Healthy Life and Better Society. Life hacks
Yoga, Exercises, Daily routine for Better Health. Encouraging Positive stories.

Meditation for Mental Health. Positive Thoughts. Many time we have thoughts in our mind..random lines which we want to share but can't . It gets confined between pages of diaries or back of our notebook or back in our thoughts. Inspiration is everywhere around us. It can be a good PHOTOGRAPH , THOUGHT or ANY CARTOON/EDITING.. IF YOU Have any of the above or KNOW anyone who posses these qualities. We give you platform to share your TALENT (only in ENGLISH and HINDI). Share,LIKE, Contribute and invite to our page. WE WANT CONTRIBUTION AND SUPPORT FROM ALL OUR MEMBERS.

18/06/2025

⭐️🍁👫 A man and his wife went to the zoo.
They saw a monkey passionately playing with his mate. The wife said : Such romance!!
Then they saw a lion and a lioness, separated from one another.
The lion sat silently alone in his corner, as if the lioness didn't even exist.
The wife said : What a sad scene, there's no love here!! The husband replied: Throw a stone toward the lioness and watch.
When she did, the lion roared and jumped up to defend his lioness. Then they returned to the monkeys and threw a stone at them too. The male monkey jumped away and left the female behind to save himself!
The husband said : Don't be fooled by what you think is romance in some it's often just a show masking an empty heart.
There are others who don't show much, but their hearts are filled with sincere love.

15/06/2025
11/05/2025

On this Mother’s Day, we salute two greatest forces of unconditional love — our Mothers and our Motherland.
To every mother who shapes lives with courage and compassion, and to Bharat Mata, who gives us identity, pride, and purpose — we owe everything.

Let us strive to be worthy children of both:
By serving our families with love and our nation with honor.
Jai Maa! Jai Bharat Mata! Vande Mataram! 🇮🇳🙏❤️

WE ARE NOT IN DANGER, WE ARE THE DANGER.
07/05/2025

WE ARE NOT IN DANGER, WE ARE THE DANGER.

02/05/2025

एक बार भगवान नारायण लक्ष्मी जी से बोले, “लोगो में कितनी भक्ति बढ़ गयी है सब “नारायण नारायण” करते हैं !”

तो लक्ष्मी जी बोली, “आप को पाने के लिए नहीं, मुझे पाने के लिए भक्ति बढ़ गयी है!”

तो भगवान बोले, “लोग “लक्ष्मी लक्ष्मी” ऐसा जाप थोड़े ही ना करते हैं !”

तो माता लक्ष्मी बोली
कि , “विश्वास ना हो तो परीक्षा हो जाए!”
भगवान नारायण एक गाँव में ब्राह्मण का रूप लेकर गए। एक घर का दरवाजा खटखटाया…घर के यजमान ने दरवाजा खोल कर पूछा , “कहाँ के है ?”
तो भगवान बोले, “हम तुम्हारे नगर में भगवान का कथा-कीर्तन करना चाहते है…”
यजमान बोला, “ठीक है महाराज, जब तक कथा होगी आप मेरे घर में रहना…”

गाँव के कुछ लोग इकट्ठा हो गये और सब तैयारी कर दी, पहले दिन कुछ लोग आये। अब भगवान स्वयं कथा कर रहे थे तो संगत बढ़ी ! दूसरे और तीसरे दिन और भी भीड़ हो गयी….भगवान खुश हो गए कि कितनी भक्ति है लोगो में….!

लक्ष्मी माता ने सोचा अब देखा जाये कि क्या चल रहा है।

लक्ष्मी माता ने बुढ्ढी माता का रूप लिया और उस नगर में पहुंची, एक महिला ताला बंद करके कथा में जा रही थी कि माता उसके द्वार पर पहुंची ! बोली, “बेटी ज़रा पानी पिला दे!”
तो वो महिला बोली,”माताजी ,
साढ़े 3 बजे है…मेरे को प्रवचन में जाना है!”
लक्ष्मी माता बोली..”पिला दे बेटी थोडा पानी…बहुत प्यास लगी है..”
तो वो महिला लौटा भर के पानी लायी….माता ने पानी पिया और लौटा वापिस लौटाया तो सोने का हो गया था!!

यह देख कर महिला अचंभित हो गयी कि लौटा दिया था तो स्टील का और वापस लिया तो
सोने का ! कैसी चमत्कारिक माता जी हैं !..अब तो वो महिला हाथ-जोड़ कर कहने लगी कि, “माताजी आप को भूख भी लगी होगी ..खाना खा लीजिये..!” ये सोचा कि खाना खाएगी तो थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास आदि भी सोने के हो जायेंगे।
माता लक्ष्मी बोली, “तुम जाओ बेटी, तुम्हारा प्रवचन का टाइम हो गया!”
वह महिला प्रवचन में आई तो सही लेकिन आस-पास की महिलाओं को सारी बात बतायी

अब महिलायें यह बात सुनकर चालू सत्संग में से उठ कर चली गयी !!
अगले दिन से कथा में लोगों की संख्या कम हो गयी….तो भगवान ने पूछा कि, “लोगो की संख्या कैसे कम हो गयी ?”

किसी ने कहा, ‘एक चमत्कारिक माताजी आई हैं नगर में… जिस के घर दूध पीती हैं तो गिलास सोने का हो जाता है,…. थाली में रोटी सब्जी खाती हैं तो थाली सोने की हो जाती है !… उस के कारण लोग प्रवचन में नहीं आते..”

भगवान नारायण समझ गए कि लक्ष्मी जी का आगमन हो चुका है!
इतनी बात सुनते ही देखा कि जो यजमान सेठ जी थे, वो भी उठ खड़े हो गए….. खिसक गए!
पहुंचे माता लक्ष्मी जी के पास ! बोले, “ माता, मैं तो भगवान की कथा का आयोजन कर रहा था और आप ने मेरे घर को ही छोड़ दिया !”
माता लक्ष्मी बोली, “तुम्हारे घर तो मैं सब से पहले आने वाली थी ! लेकिन तुमने अपने घर में जिस कथा कार को ठहराया है ना , वो चला जाए तभी तो मैं आऊं !”
सेठ जी बोले, “बस इतनी सी बात !…
अभी उनको धर्मशाला में कमरा दिलवा देता हूँ !”

जैसे ही महाराज (भगवान्) कथा कर के घर आये तो सेठ जी बोले,

महाराज आप अपना बिस्तर बांधो ! आपकी व्यवस्था अबसे धर्मशाला में कर दी है !!
महाराज बोले, “ अभी तो 2/3 दिन बचे है कथा के…..यहीं रहने दो”
सेठ बोले, “नहीं नहीं, जल्दी जाओ ! मैं कुछ नहीं सुनने वाला ! किसी और मेहमान को ठहराना है। ”
इतने में लक्ष्मी जी आई , कहा कि, “सेठ जी , आप थोड़ा बाहर जाओ… मैं इन से निबट लूँ!”
माता लक्ष्मी जी भगवान् से बोली,

प्रभु , अब तो मान गए?”
भगवान नारायण बोले, “हां लक्ष्मी तुम्हारा प्रभाव तो है, लेकिन एक बात तुम को भी मेरी माननी पड़ेगी कि तुम तब आई, जब संत के रूप में मैं यहाँ आया!!
संत जहां कथा करेंगे वहाँ लक्ष्मी तुम्हारा निवास जरुर होगा…!!”
यह कह कर नारायण भगवान् ने वहां से बैकुंठ के लिए विदाई ली। अब प्रभु के जाने के बाद अगले दिन सेठ के घर सभी गाँव वालों की भीड़ हो गयी। सभी चाहते थे कि यह माता सभी के घरों में बारी-बारी आये। पर यह क्या ? लक्ष्मी माता ने सेठ और बाकी सभी गाँव वालों को कहा कि, अब मैं भी जा रही हूँ। सभी कहने लगे कि, माता, ऐसा क्यों, क्या हमसे कोई भूल हुई है ? माता ने कहा, मैं वही रहती हूँ जहाँ नारायण का वास होता है। आपने नारायण को तो निकाल दिया, फिर मैं कैसे रह सकती हूँ ?’ और वे चली गयी।
शिक्षा :- जो लोग केवल माता लक्ष्मी को पूजते हैं, वे भगवान् नारायण से दूर हो जाते हैं। अगर हम नारायण की पूजा करें तो लक्ष्मी तो वैसे ही पीछे-पीछे आ जाएँगी, क्योंकि वो उनके बिना रह ही नही सकती ।

जहाँ परमात्मा की याद है, वहाँ लक्ष्मी का वास होता है। केवल लक्ष्मी के पीछे भागने वालों को न माया मिलती ना ही राम।

जय श्री लक्ष्मी नारायण।।

01/05/2025

On this Labour Day, let's remember that the rights and dignities we enjoy as workers weren't simply given; they were fought for, advocated for, and won through the tireless efforts of those who came before us. Let's honor their legacy by continuing to champion fair treatment, safe working conditions, and just compensation for all. Happy Labour Day!

30/04/2025
24/04/2025

ॐ शांति। पहलगाम में हुए इस दुखद घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं। हमारी गहरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति दे। हम इस त्रासदी को कभी नहीं भूलेंगे और कभी माफ नहीं करेंगे। कश्मीर फिर लहूलुहान हुआ है।

30/03/2025

🏵️🏵️चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🏵️🏵️🙏🏻
नौ देवियों के नौ रूप, नौ रंग, नौ शक्तियाँ – हर दिन माँ की कृपा से जीवन में नई ऊर्जा और शुभता आए
जय माता दी 🙏🏻

17/03/2025

Always take a quick photo of your luggage before handing it over when boarding a plane. In the event that your luggage gets lost it will help immensely when filling out the paperwork.

Address

Malihabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Life Mantra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram