Ayurvedic Nuskhey

Ayurvedic Nuskhey ਆਯੁਰਵੈਦ ਨੁਸਖ਼ੇ ਅਤੇ ਦਵਾਈਆਂ ਬਿਲਕੁਲ ਮੁਫ਼ਤ

15/11/2022

ਇੱਕ ਅਜ਼ਮਾਇਆ ਹੋਇਆ ਨੁਸਖਾ
, ਮੇਰੇ ਇਕ ਹਫਤੇ ਤੋਂ ਲੱਕ backbone ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਦਰਦ ਸੀ ਐਨਾ ਕਿ ਟੀਕਿਆਂ ਨਾਲ ਵੀ ਫ਼ਰਕ ਨਹੀਂ ਸੀ ਪੈ ਰਿਹਾ।ਦਰਦ ਦੀਆਂ ਦਵਾਈਆਂ ਨਾਲ ਵੀ ਅਰਾਮ ਨਹੀਂ ਸੀ।ਸਾਰਾ ਦਿਨ,ਰਾਤ ਦਰਦ ਵਿੱਚ ਨਿਕਲ ਜਾਂਦੀ ਸੀ। ਮੈਂ ਫੇਰ ਪਿੱਪਲ ਦੀ ਲਾਖ ਪੰਸਾਰੀ ਤੋਂ ਲਿਆ ਕੇ,ਪੀਸ ਕੇ ਸਵੇਰੇ, ਸ਼ਾਮ ਦੁੱਧ ਨਾਲ ਅੱਧਾ ਅੱਧਾ ਚਮਚ ਲਿਆ, ਮੈਨੂੰ ਬਹੁਤ ਆਰਾਮ ਹੈ। ਜਿਸ ਨੇ ਮੈਨੂੰ ਇਹ ਨੁਸਖਾ ਦੱਸਿਆ ਸੀ ਉਸ ਨੇ ਕਿਹਾ ਸੀ ਇਹ ਅਜਮਾ ਕੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸ ਦਿਉ। ਬਾਕੀ ਤੁਸੀਂ ਪੰਸਾਰੀ ਤੋਂ ਪੁੱਛ ਲੈਣਾ।।।।।

15/11/2022

जिनके जोड़ हिलना भी नही चाहेते और चार पाई मे सौच वगैरा करते हो और उनकी जिंदगी सीमित होकर बैड तक रह गई हो वह ये दवा बनाये और परहेज से खाये मैराथन की दौड़ भी पहला नंबर आयगा नुस्खा हाजिर है नोट करें और मेरे liye दोआ काफी है
सबसे पहले चने की दाल भुनी हुई पाव भर ले लें fir mitti ke बर्तन मे जिसमे आराम से दाल आसके डाल कर सेंढ़ का दूथ डालें के दाल डूब कर दो २ उंगल ऊपर आ जाय् रात ऱख दें सुबह देखे दाल नरम व मुलायम होगई होगी ॐसब्द बोल कर दाल को आटे जैसा गूंधे और उनकी छोटी २टिकिया बनालें आलू चिप्स जैसी लोहे की कडाही मे गाय का घी देसी आधा किलो डाल कर उन बडि़यों को तलो यहां तक के लाल हो जाय उनको कडा़ही से नकाल कर रख दें घी डब्बे मे भर ले बडि़यें के जमीन खोद कर गाड़ फेकना नही न पानी मे डालना पानी मे मछली मर जायेंगी ऊपर कोई जानवर खालिया तो वह भी मर जायेगा अब सुबह पराठे बनाकर पराठे के निवाले मे वही घी जो डब्बे मे रखा था बाजरेनके दाने बराबर पराठे मे रख कर खा जाया करें और जहां हवा ना लगती हे ऐसी जगह मे बैठ कर जोडो़ मे घी की मालिश किया करें हफ्ते दस मे वह मरीज़ जो हिल भी ना सकता हो चेतक की तरह छलांगे लगायेगा
नोट जब तक दवा का सेवन कें सिर्फ बेसन की रोटी मूंग की दाल हलका नमक व हरी मिर्च ही इस्तेमाल करे मिठाई मे सिर्फ जलेबी उसके अलावा पानी छोड़ सारी चीजें अपने ऊपर वर्जत करदे आजमाले जिसका दिल चाहे
By Munir Shah Chishti ji

14/11/2022

ਨਰੋਈ ਸਿਹਤ ਦੇ ਫਾਰਮੂਲਿਆਂ ਦਾ ਪੂਰਾ ਲਾਭ ਲੈਣ ਲਈ ਦਾਲ ਸਬਜ਼ੀ ਸਿਰਫ ਸਰੋਂ ਦੇ ਤੇਲ ਵਿਚ ਹੀ ਬਣਾਓ,
ਸ਼ੁਧ ਸਰੋਂ ਦਾ ਤੇਲ
ਸ਼ੁਧ ਤੇਲ ਬਜਾਰ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਮਿਲਦਾ ,
ਖੁਦ ਤਿਆਰ ਕਰਵਾਓ ਜਾ ਫਿਰ ਨੇੜੇ ਤੇੜੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦੇ ਕੋਹਲੂ ਤੋ ਲਓ ਜਿਹਦੀ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਦੀ ਪੁੱਛਗਿੱਛ ਕਰ ਲਓ,
****
ਖਾਣਾ ਬਣਾਉਣ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਕੁਰਲੀ ਕਰਨ ਲਈ ਸ਼ੁੱਧ ਤੇਲ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ,
ਤੇਲ ਸ਼ੁੱਧ ਨਾ ਹੋਇਆ ਤਾਂ ਕੁਰਲੀ ਕਰ ਨਹੀਂ ਹੋਣੀ
****
ਗਰੁੱਪ ਮੈਂਬਰ ਆਪਸ ਵਿੱਚ ਗਲਬਾਤ ਕਰਕੇ ਆਪਣੇ ਇਲਾਕੇ ਵਿਚ ਸ਼ੁੱਧ ਸਰੋਂ ਦਾ ਤੇਲ ਦਾ ਇੰਤਜਾਮ ਕਰ ਲਓ,
****
ਸ਼ੁਧ ਸਰੋਂ ਦਾ ਤੇਲ ਕੌੜਾ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ, ਤੜਕਾ ਲਗਾਉਣ ਵੇਲੇ ਅੱਖਾਂ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਪੈਂਦਾ,
ਤੇਲ ਕਢਵਾਉਣ ਵੇਲੇ ਨਮਕ ਨਹੀਂ ਪਾਉਣਾ, ਪਾਣੀ ਘਟ ਤੋਂ ਘਟ ਪਾਉਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ
ਅਪਣਾ ਤਿਆਰ ਕਰਵਾਓ ਤਾਂ ਘਣੀ ਦਾ ਤੀਜੀ ਵਾਰ ਦਾ ਤੇਲ ਪਹਲੇ ਦੋ ਵਾਰ ਦੇ ਤੇਲ ਨਾਲ ਨਾ ਮਿਲਾਓ, ਤੀਜੀ ਵਾਰ ਦਾ ਤੇਲ ਪਸ਼ੂਆਂ ਲਈ, ਦੀਵੇ ਜਗਾਉਣ ਜਾ ਹੋਰ ਕਮਾਂ ਲਈ ਵਖਰਾ ਰੱਖ ਲਓ

14/11/2022

लिवर हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है। यह हमारे शरीर में भोजन पचाने से लेकर पित्त बनाने तक का काम करता है। लिवर शरीर को संक्रमण से लड़ने, रक्त शर्करा या ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने, शरीर से विषैले पदार्थो को निकालने, फैट को कम करने तथा प्रोटीन बनाने में अहम भूमिका अदा करता है। अत्यधिक मात्रा में खाने, शराब पीने एवं अनुचित मात्रा में फैट युक्त भोजन करने से फैटी लिवर जैसे रोग लिवर में होने की संभावना होती है। आप घर पर ही फैटी लीवर का इलाज (Fatty Liver Treatment) कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरी जानकारी होनी जरूरी है।

Fatty Liver Treatment in hindi

कुछ लोग सोचते हैं फैटी लिवर केवल शराब या अन्य मादक चीजों का सेवन करने से ही होता है और फैटी लीवर का इलाज घर में करना संभव नहीं है। सबसे पहले तो यह जान लें कि फैटी लिवर की बीमारी शराब के साथ-साथ मोटापे और खाने की अनुचित आदतों वाले लोगों में भी यह हो सकता है। दूसरी बात यह जान लें कि फैटी लीवर का उपचार आप घर पर भी कर सकते हैं। फैटी लीवर का इलाज करने के लिए घरेलू नुस्ख़े बहुत काम आते हैं।

Contents

1 फैटी लिवर क्या है? (What is Fatty liver?)
2 फैटी लिवर होने के कारण (Causes of Fatty liver in Hindi)
3 फैटी लिवर के लक्षण (Fatty Liver Symptoms in Hindi)
4 फैटी लिवर को रोकने के उपाय (How to prevent Fatty liver in Hindi)
4.1 फैटी लीवर के इलाज के दौरान खानपान और जीवनशैली में लाएं ये बदलाव
4.2 बच्चों में फैटी लिवर होने की संभावना को कम करने के उपाय
5 फैटी लीवर का उपचार करने के लिए घरेलू नुस्खे (Home remedies For Fatty liver Treatment)
5.1 सूखे आंवला का चूर्ण करता है फैटी लीवर का इलाज (Dry amla powder : Treatment for Fatty Liver in Hindi)
5.2 छांछ के सेवन से होता है फैटी लीवर का उपचार(Buttermilk beneficial in Fatty Liver in Hindi)
5.3 ग्रीन टी पीने से होगा फैटी लीवर का इलाज (Green tea help in Fatty Liver Treatment in Hindi)
5.4 गोमूत्र करता है फैटी लीवर का उपचार(Cow Urine benefits for Fatty Liver in Hindi)
5.5 नींबू और संतरे से होगा फैटी लीवर का इलाज (Lemon and Orange Juice benefits for Fatty Liver in Hindi)
5.6 करेले का जूस करता है फैटी लिवर का उपचार(Bitter Gourd Treats Fatty Liver in Hindi)
5.7 मिल्क थिसल हर्ब के इस्तेमाल से फैटी लीवर का इलाज (Milk thistle good for Fatty Liver in Hindi)
5.8 फैटी लीवर का इलाज करने के लिए करें सेब के सिरका का इस्तेमाल(Apple cider vinegar beneficial in Fatty Liver in Hindi)
5.9 फैटी लिवर का उपचार करने के लिए जामुन का प्रयोग (Jambolan helps in Fatty Liver in Hindi)
5.10 टमाटर के सेवन से फैटी लीवर का इलाज (Raw tomato help to get relief from Fatty Liver in Hindi)
6 फैटी लीवर का उपचार कराने के लिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए (When to see a Doctor)
फैटी लिवर क्या है? (What is Fatty liver?)
अगर सबसे पहले समझते हैं कि फैटी लिवर क्या है। लिवर की कोशिकाओं में अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है। लिवर में वसा की कुछ मात्रा का होना तो सामान्य बात है लेकिन फैटी लिवर बीमारी व्यक्ति को तब होती है जब वसा की मात्रा लिवर के भार से दस प्रतिशत अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में लिवर सामान्य रूप से कार्य करने में असमर्थ हो जाता है तथा अनेक लक्षणों को उत्पन्न करता है। इसके बाद फैटी लीवर का इलाज कराने की जरूरत पड़ती है।

सामान्यत इसके लक्षण देर में देखने को मिलते है लेकिन लम्बे समय तक लिवर में अधिक वसा का जमा होना नुकसानदायक बन जाता है। आम तौर पर 40-60 वर्ष की आयु में यह देखने को मिलता है। आयुर्वेद में लिवर (fatty liver in hindi) का संबंध पित्त से बताया गया है यानि पित्त के दूषित होने पर लिवर रोग ग्रस्त हो जाता है एवं भलीभाँति अपना कार्य नहीं कर पाता।

दूषित पित्त ही फैटी लिवर जैसे रोगों को जन्म देता है। अनुचित खान-पान से लिवर में विषाक्त तत्व जमा होने लगते है जिस कारण लिवर को सामान्य से अधिक कार्य करना पड़ता है। जिसके कारण लिवर में सूजन आ जाती है जो फैटी लीवर का उपचार कराने की जरूरत पड़ जाती है।

फैटी लिवर दो प्रकार के होते हैं-

1- एल्कोहलिक फैटी लिवर डिज़ीज (Alcoholic fatty liver disease)-शराब का अत्यधिक सेवन करने वालों में होता है। एल्कोहॉल का अधिक सेवन लिवर पर फैट जमा होने का एक कारण है। शराब का ज्यादा सेवन करने से लिवर में सूजन आ सकती है तथा लिवर क्षतिग्रस्त हो सकता है।

2- नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिज़ीज (Non-Alcoholic fatty liver disease or NAFLD)-उच्च वसायुक्त भोजन एवं अनुचित जीवनशैली के कारण व्यक्ति में मोटापे एवं डायबिटीज की समस्या होने लगती है जो कि फैटी लिवर होने में बड़े कारण है। शराब न लेने पर भी इन स्थितियों में फैटी लिवर होने की पूरी संभावना है।

फैटी लिवर होने पर अन्य रोग होने की संभावना भी होती है। नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिज़ीज के चार चरण होते हैं।

सामान्य फैटी लिवर और स्टियाटोसिस (Normal fatty liver and steatosis)-इस चरण में लिवर में वसा का जमा होना शुरू हो जाता है किन्तु किसी भी तरह की सूजन नहीं होती। इस अवस्था में किसी भी तरह के लक्षण (Fatty Liver Symptoms in Hindi) दिखाई नहीं देते तथा केवल उचित आहार के सेवन से यह ठीक हो जाता है।
नॉन-एल्कोहलिक स्टियाटोहेपाटाइटिस (Non-alcoholic steatohepatitis)-इस अवस्था में वसा जमे हुए लिवर में सूजन आना शुरू हो जाती है। लिवर में जब सूजन आ जाता है तब वह क्षतिग्रस्त ऊतकों या टिशु को ठीक करने की कोशिश करते है, जितने ज्यादा टिशु वहाँ पर क्षतिग्रस्त होते है, लिवर उतनी तेजी से उनको ठीक करने की कोशिश करता है और इस प्रकार सूजन वाले टिशुओं में घाव हो जाती है। इस अवस्था में जब घाव वाले टिशु वहाँ पर विकसित होने लगते है तब फिब्रोसिस होने की अवस्था आती है।
फिबरोसिस (Fibrosis)-यह तब होता है जब लिवर और उसके आस-पास के ब्लड सेल्स या रक्तवाहिकाओं में स्थायी रूप से घाव वाले ऊतक या टिशुएं बनने लगते हैं। इस अवस्था में लिवर कुछ हद तक सामान्य रूप से कार्य करता रहता है। इस समय उपचार करने पर लिवर में आगे की क्षति होने से रोका जा सकता है और जो क्षति हुई है वह सामान्य अवस्था में आ सकती है। हालांकि समय के साथ ये घाव वाले ऊतकों के जगह स्वस्थ ऊतक बन जाते है। इस कारण से लिवर का कार्य प्रभावित होता है तथा सिरोसिस हो सकता है।
सिरोसिस (Cirrhosis)-इस अवस्था में लिवर सामान्य रूप से कार्य करना बंद कर देता है तथा त्वचा एवं आँखों का पीलापन जैसे लक्षण (Fatty Liver Symptoms in Hindi) दिखने लगते है। इस समय लिवर में बने जिन ऊतकों में घाव हो जाता है उनको हटाना मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर लोगों में सामान्य फैटी लिवर (steatosis) ही पाया जाता है जो कि आहार योजना में बदलाव करके सामान्य अवस्था में लाया जा सकता है, फिबरोसिस तथा सिरोसिस को विकसित होने में 3-4 वर्ष लगते है।
और पढ़ें : हैंगओवर उतारने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

फैटी लिवर होने के कारण (Causes of Fatty liver in Hindi)
आपको फैटी लीवर का इलाज करना है फैटी लिवर होने कारण का पता होना जरूरी है। इसलिए फैटी लिवर को होने से रोकने के लिए सबसे पहले आम कारणों के जान लेना जरूरी है जिससे वयस्कों के साथ बच्चों में होने के संभावनाओं को रोका जा सकता है, साथ ही घरेलू उपायों को शारीरिक अवस्था को संभाला जा सकता है। फैटी लिवर होने के आम कारण निम्नलिखित है-

अत्यधिक शराब पीना
आनुवांशिकता
मोटापा
फैटी फूड और मसालेदार खाने का सेवन
रक्त में वसा का स्तर ज्यादा होना
मधुमेह या डायबिटीज
स्टेरॉयड, एस्पिरीन या ट्रेटासिलीन जैसी दवाइयों का लम्बे समय तक सेवन
पीने के पानी में क्लोरीन की अत्यधिक मात्रा
वायरल हेपाटाइटिस
Healthy and Fatty Liver

फैटी लिवर के लक्षण (Fatty Liver Symptoms in Hindi)
इसी तरह अगर आपको फैटी लीवर का उपचार करना है तो फैटी लिवर के लक्षणों को शुरुआती अवस्था में समझना होगा। हालांकि यह मुश्किल होता है क्योंकि बहुत कम लोगों को फैटी लिवर के लक्षणों के बारे में पता होता है इसलिए शारीरिक अवस्था बहुत ज्यादा खराब हो जाने के बाद बीमारी का पता चलता है। चलिये कुछ आम लक्षणों के बारे में पता लगाते हैं-

पेट के दाएँ भाग के ऊपरी हिस्से में दर्द
वजन में गिरावट
कमजोरी महसूस करना
आँखों और त्वचा में पीलापन दिखाई देना
भोजन सही प्रकार से हजम नहीं होना जिसके कारण एसिडिटी का होना
पेट में सूजन होना
बच्चों में फैटी लिवर-बच्चों में फैटी लिवर बहुत कम देखा जाता है। इनमें नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिज़ीज के कोई विशिष्ट लक्षण नहीं देखे जाते है परन्तु यह मोटापे से ग्रस्त बच्चों में या जिनमें जन्म से ही चयापचय विकार (Metabolic disorder) पाया जाता है। जंक फूड, चॉकलेट, चिप्स का अधिक सेवन तथा शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण ये समस्या आजकल बच्चों में बढ़ रही है। सबसे पहले आप कोशिश करें कि बच्चे इस बीमारी से ग्रस्त ना हो, लेकिन अगर ऐसी स्थिति आ गई तो आप फैटी लिवर का इलाज करने के लिए इन लक्षणों की पहचान कर सकते हैं।

बच्चों में यह लक्षण (Fatty Liver Symptoms in Hindi) पाए जा सकते है-

थकावट होना
पेट दर्द
रक्त में लिवर एन्जाइम्स का बढ़ा हुआ स्तर पाया जाना
और पढ़ें : पेट दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

फैटी लिवर को रोकने के उपाय (How to prevent Fatty liver in Hindi)
आयुर्वेदीय केवल औषधियों से ही नहीं उचित आहार एवं जीवनशैली से भी रोग शान्त करता है। आयुर्वेद शरीर में उपस्थित तीन दोष वात, पित्त एवं कफ के सिद्धान्त पर काम करता है। आयुर्वेदीय उपचार प्राकृतिक रूप से असंतुलित दोषों को सामान्य अवस्था में लेकर आता है। यह एलौपैथिक दवाओं की तरह लक्षणों को कुछ समय के लिए दबाता नहीं अपितु विषाक्त तत्वों को शरीर से बाहर कर तथा दोषों को संतुलित कर रोग को जड़ से मिटाता है। परंतु आयुर्वेदीय उपचार के समय रोगी को उचित जीवनशैली एवं निर्दिष्ट आहार-विहार का ही सेवन करना चाहिए नहीं तो उसे चिकित्सा का लाभ नहीं मिल सकता। उचित खान-पान एवं दिनचर्या आयुर्वेदीय उपचार का हिस्सा है।

आयुर्वेद में वर्णित शोधन चिकित्सा द्वारा फैटी लीवर का इलाज (Fatty Liver Treatment) किया जा सकता है। फैटी लिवर पित्त की विकृति से उत्पन्न विकार है अत इसमें विरेचन कराया जाता है, विरेचन द्वारा पित्त का शमन होता है तथा विषाक्त तत्व शरीर से बाहर निकल जाते है। शरद् ऋतु में पित्त का प्रकोप हेने के कारण यह विरेचन के लिए उचित समय बताया गया है तथा वय के अनुसार 30-50 वर्ष भी पित्त का काल कहा गया है अत इस समय फैटी लिवर होने की सम्भावना रहती है। यदि फैटी लिवर के रोगी को 2-3 बार शरद् ऋतु में विरेचन कराया जाए तो फैटी लीवर का उपचार हो जाएगा मतलब लिवर अपनी पहली वाली स्थिति में आ जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को ऋतु के अनुसार पंचकर्म कराना चाहिये।

फैटी लीवर के इलाज के दौरान खानपान और जीवनशैली में लाएं ये बदलाव
-ताजे फल एवं सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।
-अधिक फाइबर युक्त आहार का सेवन करें, जैसे फलियाँ और साबुत अनाज।
-अधिक नमक,ट्रांसफैट, रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेट्स तथा सफेद चीनी का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें।
– एल्कोहल या शराब का सेवन बिल्कुल न करें।
-भोजन में लहसुन को शामिल करें यह फैट जमा होने से रोकता है।
-ग्रीन टी का सेवन करें। शोध के अनुसार लिवर में जमा फैट को कम करती है तथा लिवर के कार्यकलाप को सुधारती है।
-तले-भुने एवं जंक फूड का सेवन सर्वथा त्याग दें।
-इन सब्जियों का प्रयोग ज्यादा करें जैसे पालक,ब्रोक्ली, करेला, लौकी, टिण्डा, तोरी, गाजर, चुकंदर, प्याज, अदरक तथा अंकुरित अनाज खाएँ।
-राजमा, सफेद चना, काली दाल इन सब का सेवन बहुत कम करना चाहिए तथा हरी मूंग दाल और मसूर दाल का सेवन करना चाहिए।
-मक्खन, मेयोनीज, चिप्स, केक, पिज्जा, मिठाई, चीनी इनका उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
-नियमित रूप से प्राणायाम करें तथा सुबह टहलने जाएँ।

14/11/2022

ड्राई आई सिंड्रोम रोकने के उपाय (How to prevent Dry Eye Syndrome)

आँखें प्रकृति का श्रेष्ठतम उपहार हैं अतः आँखों की देखभाल करनी चाहिये। आँखों को शुष्कता से बचाने के लिये अधिक देर तक कम्प्यूटर के सामने नहीं बैठना चाहिये या स्मार्ट फोन का अधिक प्रयोग, अधिक टी.वी. देखना, इन सबसे बचना चाहिये साथ ही आँखों में सीधी हवा न लगने दें, प्रदूषण एवं धूप में आँखों पर चश्मा लगाये। आहार में सभी पोषक तत्वों को शामिल करें मुख्यत विटामिन ए जो कि आँखों के लिये बेहद जरूरी है। यदि कम्प्यूटर में अधिक देर तक काम करना भी पड़े तो कुछ समय के अन्तराल में आँखों को कुछ देर के लिये बन्द करके आराम दें और आँखों में गुलाब जल डालें और ठंडे पानी से आँखों को धोएं। इसके अलावा जीवनशैली और आहार मे भी कुछ बदलाव लाने पर ड्राई आई सिंड्रोम को होने से रोका जा सकता है-

ताजा फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज और नट्स जिनमें ओमेगा 6 फैटी एसिड होते है। आवश्यक फैटी एसिड और पोषक तत्व आँखों के टियर फिल्म के पानी और तेल युक्त जलीय परतों के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है।
शोध के अनुसार फैटी एसिड्स, विटामिन बी-6, विटामिन सी और डी को बढ़ाने से 10 दिनों के भीतर आँसू उत्पादन में वृद्धि होती है। विटामिन डी मुख्यत नट्स जैसे अखरोट में पाया जाता है।
व्यायाम की कमी, अस्वस्थ जीवनशैली कारक तत्व जैसे धूम्रपान, एल्कोहल का सेवन या अत्यधिक तनाव से बचे।

14/11/2022

दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय

जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय

व्याख्या: हम सभी परेशानियों में फंसने के बाद ही ईश्वर को याद करते हैं. सुख में कोई याद नहीं करता. जो यदि सुख में याद किया जाएगा तो फिर परेशानी क्यों आएगी.

13/11/2022

चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए

वैद बिचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाए

व्याख्या: चिंता रूपी चोर सबसे खतरनाक होता है, जो कलेजे में दर्द उठाता है. इस दर्द की दवा किसी भी चिकित्सक के पास नहीं होती.

13/11/2022

Dont worry

चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए

वैद बिचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाए

व्याख्या: चिंता रूपी चोर सबसे खतरनाक होता है, जो कलेजे में दर्द उठाता है. इस दर्द की दवा किसी भी चिकित्सक के पास नहीं होती.

13/11/2022
13/11/2022

ਜੇ ਸਿਰ ਦੇ ਵੱਲ ਝੜਦੇ ਹਨ ਤਾਂ
ਅਮਰਵੇਲ ਦੇ ਪੱਤੇ ਇੱਕ ਗਲਾਸ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਪਾ ਕੇ ਉਬਾਲ ਲਵੋ ਤੇ ਜਦੋਂ ਪਾਣੀ ਉਬਲ ਉੱਬਲ ਕੇ 5ਵਾਂ ਹਿੱਸਾ ਰਹਿ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਨਹਾਉਣ ਤੋਂ ਇੱਕ ਘੰਟਾ ਪਹਿਲਾਂ ਸਿਰ ਤੇ ਮਾਲਿਸ਼ ਕਰੋ ਵਾਲ ਲੋਹੇ ਵਾਂਗ ਮਜਬੂਤ ਬਣ ਜਾਣਗੇ

13/11/2022
Ayurveda  🌲🌲
12/11/2022

Ayurveda 🌲🌲

12/11/2022

ਸਿਰ ਦੀ ਸਿੱਕਰੀ ਦਾ ਇਲਾਜ਼

ਮੁਸਕਪੁਰ+ਨਿੰਬੂ ਦਾ ਰਸ+ਨਾਰੀਅਲ ਤੇਲ ਮਿਕਸ ਕਰਕੇ ਨਹਾਉਣ ਤੋਂ 20 ਮਿੰਟ ਪਹਿਲਾਂ ਲਗਾਓ ਸਿਕਰੀ ਨਹੀ ਰਹੇਗੀ

*पीपल*💚अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है💛पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्र...
12/11/2022

*पीपल*

💚अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है

💛पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए ब्रर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो, आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा

💛पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है

💛पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है

💛पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है

💛पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है

💛पीपल की छाल को खांड (चीनी )मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है

💛पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है

💛पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है

💛किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है

💛पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है

💛पीपल का फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है

💛जिन बच्चो में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है, पीपल के पेड़ के नीचे बैठाइए सब ठीक कर देता है

💛किंतना भी पुराना घुटनो का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठे 30-45 दिन में सब खत्म हो जाएगा

💛शरीर मे कही से भी खून आये, महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है

💛शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, ठीक हो जायेगे

Address

ਪਟੇਲ ਨਗਰ
Malout
152107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurvedic Nuskhey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share