Ayurveda on line consultation

Ayurveda on line consultation kidney stone, piles, migraine, acne, joint pain, leukoria, asthma and all skin diseases ayurvedic tr

18/09/2022

रक्त पित, नकसीर फूटना (Epistaxis) :--अधिकतर मार्च/अप्रैल अथवा सितंबर/अक्तूबर माह में बच्चों की नाक से रक्तस्त्राव होना, बार बार नाक से खून बहना, माँ बाप उन्हें अस्पताल में ले जाते हैं, आधुनिक शास्त्र के अनुसार विटामिन 'के'(vit k) +रक्त स्त्राव की औषधि का काफी उपयोग होता है, ऐसे समय में बर्फ की पटी सिरपर, माथे पर रखने अथवा आँखों पर शीतल जल के छित्ते मारना यही एक स्थानिय उपचार किया जाता है ।
आयुर्वेद के अनुसार यह बड़े हुए पित के कारण दूषित हुआ रक्त नाक से बाहर निकलता है, इसमे विरेचन कर्म सर्वोतम चिकित्सा है, विरेचन अर्थात जुलाब की औषधि देना ।

ऐसे में छोटे बच्चों को रोज रात में 1 से 2 चमच एरंड तेल आधा कप दूध मिलाकर दिया जाए तो 3/4 दिनों में यह कष्ट दूर हो जाता है, ऐसा देखा गया है । इसके साथ साथ दुर्वा स्व रस अथवा शुद्ध घी की दो- दो बुँद नाक में डालने और कोई शीतल, पित नाशक औषधि पेट द्वारा सेवन करने से रक्त स्त्राव पूरी तरह रुक जाता है, इसमे विरेचन का ही मुख्य भाग है ।

विरुद्ध आहार(incompatible food):-भोजन 17 प्रकार से विरुद्ध हो सकता है:-देश विरुद्ध:-सूखे या तीखे पदार्थों का सेवन सूखे स...
23/03/2021

विरुद्ध आहार(incompatible food):-

भोजन 17 प्रकार से विरुद्ध हो सकता है:-

देश विरुद्ध:-सूखे या तीखे पदार्थों का सेवन सूखे स्थान पर करना अथवा दलदली जगह में चिकनाई -युक्त भोजन का सेवन करना काल विरुद्ध:-ठंड में सूखी और ठंडी वस्तुएँ खाना और गर्मी के दिनों में तीखी कषाय(कसैली) भोजन का सेवन।
अग्नि विरुद्ध:-यदि जठराग्नि मध्यम हो और व्यक्ति गरिष्ठ भोजन खाए तो इसे अग्नि विरुद्ध आहार कहा जाता है।
मात्रा विरुद्ध:-यदि घी और शहद बराबर मात्रा में लिया जाए तो ये हानिकारक होता है।
सात्म्य विरुद्ध:-नमकीन भोजन खाने की प्रवृत्ति रखने वाले मनुष्य को मीठा रसीले पदार्थ खाने पड़ें।
दोष विरुद्ध:-वो औषधि , भोजन का प्रयोग करना जो व्यक्ति के दोष के को बढ़ाने वाला हो और उनकी प्रकृति के विरुद्ध हो।
संस्कार विरुद्ध:-कई प्रकार के भोजन को अनुचित ढंग से पकाया जाए तो वह विषैला बन जाता है।
दही अथवा शहद को अगर गर्म कर लिया जाए तो ये पुष्टि दायक होने की जगह घातक विषैले बन जाते हैं।
कोष्ठ विरुद्ध:-जिस व्यक्ति को कोष्ठबद्धता(कब्ज) हो, यदि उसे हल्का, थोड़ी मात्रा में और कम मल बनाने वाला भोजन दिया जाए या इसके विपरीत शिथिल गुदा वाले व्यक्ति को अधिक गरिष्ठ और ज़्यादा मल बनाने वाला भोजन देना कोष्ठ-विरुद्ध आहार है।
वीर्य विरुद्ध:-जिन चीज़ों की तासीर गर्म होती है उन्हें ठंडी तासीर की चीज़ों के साथ लेना।
अवस्था विरुद्ध:-थकावट के बाद वात बढ़ने वाला भोजन लेना अवस्था विरुद्ध आहार है।
क्रम विरुद्ध:-यदि व्यक्ति भोजन को सेवन पेट साफ होने से पहले करे अथवा जब उसे भूख ना लगी हो अथवा जब अत्यधिक भूख लगने से भूख समाप्त हो गई हो
परिहार विरुद्ध:-जो चीज़ें व्यक्ति को वैद्य के अनुसार नही खानी चाहिए, उन्हें खाना-जैसे कि जिन लोगों को दूध ना पचता हो, वे दूध से निर्मित पदार्थों का सेवन करें।
उपचार विरुद्ध:-किसी विशिष्ट उपचार- विधि में अपथ्य (ना खाने योग्य) का सेवन करना। जैसे घी खाने के बाद ठंडी चीज़ें खाना (स्नेहन क्रिया में लिया गया घृत)।
पाक विरुद्ध:-यदि भोजन पकाने वाली अग्नि बहुत कम ईंधन से बनाई जाए जिस से खाना अधपका रह जाए अथवा या कहीं कहीं से जल जाए।
संयोग विरुद्ध:-दूध के साथ अम्लीय पदार्थों का सेवन।
हृदय विरुद्ध:-जो भोजन रुचिकर ना लगे उसे खाना।
सम्पद विरुद्ध:-यदि अधिक विशुद्ध भोजन को खाया जाए तो यह सम्पद विरुद्ध आहार है।
इस प्रकार के भोजन से पौष्टिकता विलुप्त हो जाती हैं।
विधि विरुद्ध:-सार्वजनिक स्थान/एकांत पर बैठकर भोजन खाना।

इस प्रकार के भोजन के सेवन से अनेक प्रकार के चर्म रोग, पेट में तकलीफ़,भगन्दर,पागलपन,पेट फूलना,जुकाम,मूर्छा,कुष्ठ,अम्लपित्त,गले के रोग, अंधापन,जलोदर, खून की कमी , शरीर पर सफेद चकत्ते, पुंसत्व का नाश इस प्रकार के रोग हो जाते हैं।

◆दूध के साथ फल खाना।
◆दूध के साथ खट्टे अम्लीय पदार्थ का सेवन।
◆दूध के साथ नमक वाले पदार्थ भी नही खाने चाहिए।
◆गेहूँ को तिल तेल में पकाना।
दही, शहद अथवा मदिरा के बाद गर्म पदार्थों का सेवन।
◆केले के साथ दही या लस्सी लेना।
◆ताम्र चूड़ामणि (chicken) के साथ दही का सेवन।
◆तांबे के बर्तन में घी रखना।
◆मूली के साथ गुड़ खाना।
◆मछली के साथ गुड़ लेना।
◆तिल के साथ कांजी का सेवन।
◆शहद को कभी भी पकाना नही चाहिए।
◆चाय के बाद ठंडे पानी का सेवन करना।
◆फल और सलाद के साथ दूध का सेवन करना।
◆मछली के साथ दूध पीना।
◆खाने के एकदम बाद चाय पीना (इससे शरीर में आइरन की कमी आ जाती है)।
◆उड़द की दाल के साथ दही या तुअर की दाल का सेवन करना (दही-वड़े वास्तव में विरुद्धाहार हैं)।
◆सलाद का सेवन मुख्य भोजन के बाद करना।
ऐसा करने से सलाद को पचाना शरीर के लिए मुश्किल हो जाता है और गॅस तथा एसिडिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
◆सरसो के तेल में भूनकर कबूतर का माँस खाना विरुद्ध होता है।
◆सरसो के तेल में भूनी मछली और सुअर का माँस।
◆दूध के साथ नमक ।
◆अंकुरित धान्य(अनाजों) के साथ दही का प्रयोग ।
◆खीर खाने के बाद सत्तू पीना ।
◆सूरा,खिचड़ी और खीर एक साथ खाना विरुद्ध है।
◆गर्मी से पीड़ित होने के बाद एकदम से ठंडा पानी पीना , आंखों में लगाना विरुध्द होता है।
◆शरीर मे थकान उत्पन्न होने पर सहसा भोजन करना।
◆रात में सत्तू खाना या रात में दही खाना।

Address

Mandi

Telephone

+917018457041

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurveda on line consultation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurveda on line consultation:

Share


Other Medical & Health in Mandi

Show All

You may also like